धनबाद : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने इंटरनेट सुविधा बंद किए जाने को सही ठहराया है. शहर के हीरापुर स्थित अभया सुंदरी उच्च विद्यालय में परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को स्वच्छ और निष्पक्ष बताया. अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा अच्छी रही. हिंदी में कुछ आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न थे, लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र पूरी तरह सीलबंद था. पांच अभ्यर्थियों के सामने सील खोला गया. पांचों अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर भी कराए गए. अभ्यर्थियों ने बताया कि केंद्र पर पानी की भी समस्या थी. पंखे की सुविधा नहीं थी. पिछली बार जिस तरह से पेपर लीक हुए थे, इस बार सरकार की ओर से काफी एहतियात बरती गई है.
वहीं अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर थोड़ा कठिन था. कुछ ने कहा कि लगातार पढ़ाई करने वालों के लिए प्रश्न हल करना मुश्किल नहीं है. हिंदी में कुछ आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे. कहानियां ज्यादा थीं. व्याकरण से कम प्रश्न पूछे गए. वहीं राज्य में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रखने के फैसले को अभ्यर्थियों ने सही ठहराया.
लोयाबाद की एक अभ्यर्थी अपना चश्मा साथ नहीं लाई थी. वह अपने चश्मे के सहारे पढ़ाई करती हैं. वह अपना चश्मा घर पर ही भूल गई थी. पहली शिफ्ट देकर सेंटर से बाहर निकली अभ्यर्थी ने बताया कि उन्होंने सेंटर पर अपनी परेशानी बताई. जिसके बाद उन्हें खिड़की के सामने रोशनी वाली जगह दी गई. उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट तो किसी तरह पास हो गई लेकिन दूसरी शिफ्ट में भी परेशानी बनी हुई है. सेंटर से बाहर आने पर ईटीवी भारत संवाददाता को अपनी परेशानी बताई और परीक्षा देने के लिए चश्मा मांगा. जिसके बाद संवाददाता ने उन्हें अपना चश्मा दे दिया. अभ्यर्थी ने इसके लिए ईटीवी भारत का आभार भी जताया.
यह भी पढ़ें: