ETV Bharat / state

गिरिडीह के झारखंड खाद्य निगम गोदाम एजीएम पर कम अनाज देने का आरोप, डीडीसी से की गई शिकायत - JSFC Warehouse Giridih

Fraud in weighing government grain.गिरिडीह के झारखंड खाद्य निगम गोदाम के एजीएम पर कम अनाज देने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत डीडीसी से की गई है. हालांकि एजीएम ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

JSFC Warehouse Giridih
गिरिडीह में झारखंड खाद्य निगम का गोदाम. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 6:28 PM IST

गिरिडीहः जिले के सदर प्रखंड के झारखंड खाद्य निगम गोदाम के सहायक प्रबंधक लगातार विवादों से घिरते जा रहे हैं. अभी चार दिनों पूर्व गोदाम के सहायक प्रबंधक संजय यादव सरकारी गोदाम से गायब पाए गए थे. गोदाम में उनकी जगह उनका भाई और गांव का एक छात्र सरकारी अनाज को तौल कर डोर स्टेप डिलवरी के वाहन पर लोड करवाते पकड़ा गया था. अब सहायक गोदाम प्रबंधक पर कम अनाज वजन करने का आरोप लगा है. इससे जुड़ी शिकायत डीडीसी से की गई है. शिकायतकर्ता का नाम सुनील कुमार लहेरी है और वो भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश विशेष सचिव हैं.

बगैर वजन किए अनाज देने का आरोप

सुनील ने एजीएम संजय पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि झारखंड राज्य खाद्य निगम गिरिडीह गोदाम के सहायक प्रबंधक संजय यादव मनमाने ढंग से गोदाम का संचालन कर रहे हैं. आरोप है कि संजय यादव भारतीय खाद्य निगम से अनाज को तौलकर प्राप्त करते हैं और जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को बगैर मशीन से वजन किए ही अनाज दे देते हैं.

95 किलो कम अनाज देने का लगाया आरोप

शिकायत में उन्होंने कहा है कि 13 अगस्त 2024 को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुरेश लहेरी ( वार्ड संख्या -23 गिरिडीह शहर ) को एजीएम के द्वारा अनाज भेजा गया था. जब उक्त अनाज को मशीन से तौला गया तो 66 किलो अनाज कम पाया गया. इसके अतिरिक्त अनाज की बोरी का वजन माइनस कर अनाज का शुद्ध वजन करने का प्रावधान है. लेकिन अगर बोरा का वजन भी जोड़ दिया जाए तो लगभग 29 किलो वजन में और अनाज कम दिया गया. यानी कुल 95 किलो अनाज कम दिया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि आवंटन के हिसाब से प्रति क्विंटल साढ़े चार किलो कम अनाज प्राप्त हुआ है. उन्होंने गोदाम के सहायक प्रबंधक पर प्रतिमाह लाखों का अनाज गबन करने का आरोप लगाया है.
शिकायत करने पर धौंस दिखाने का आरोप

सुनील कुमार लहेरी ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि जब उन्होंने अनाज कम तौल कर देने की शिकायत प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक संजय यादव से की थी, लेकिन गोदाम प्रबंधक ने साफ कहा कि मुझे ऊपर से नीचे तक संरक्षण प्राप्त है. मेरा कुछ बिगड़नेवाला नहीं है. सुनील ने प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जांच करने का विषय है : एजीएम

इधर, एजीएम संजय यादव ने कहा कि कम वजन का आरोप गलत है. गोदाम में जो माप-तौल की मशीन है वह विभाग की ओर से दी गई है. किसी भी डीलर को कम अनाज नहीं दिया जाता है. यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है.

ये भी पढ़ें-

12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे - Government grain warehouse Giridih

जेएसएफसी गोदाम के लिए निकले दो ट्रक चावल गायब, कालाबाजारी की आशंका - Rice Loaded Trucks Missing

गिरिडीह में अनाज की कालाबाजारी पर ग्रामीण मुखर, जमुआ प्रखंड मुख्यालय में किया तालाबंदी का प्रयास

गिरिडीहः जिले के सदर प्रखंड के झारखंड खाद्य निगम गोदाम के सहायक प्रबंधक लगातार विवादों से घिरते जा रहे हैं. अभी चार दिनों पूर्व गोदाम के सहायक प्रबंधक संजय यादव सरकारी गोदाम से गायब पाए गए थे. गोदाम में उनकी जगह उनका भाई और गांव का एक छात्र सरकारी अनाज को तौल कर डोर स्टेप डिलवरी के वाहन पर लोड करवाते पकड़ा गया था. अब सहायक गोदाम प्रबंधक पर कम अनाज वजन करने का आरोप लगा है. इससे जुड़ी शिकायत डीडीसी से की गई है. शिकायतकर्ता का नाम सुनील कुमार लहेरी है और वो भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश विशेष सचिव हैं.

बगैर वजन किए अनाज देने का आरोप

सुनील ने एजीएम संजय पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि झारखंड राज्य खाद्य निगम गिरिडीह गोदाम के सहायक प्रबंधक संजय यादव मनमाने ढंग से गोदाम का संचालन कर रहे हैं. आरोप है कि संजय यादव भारतीय खाद्य निगम से अनाज को तौलकर प्राप्त करते हैं और जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को बगैर मशीन से वजन किए ही अनाज दे देते हैं.

95 किलो कम अनाज देने का लगाया आरोप

शिकायत में उन्होंने कहा है कि 13 अगस्त 2024 को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुरेश लहेरी ( वार्ड संख्या -23 गिरिडीह शहर ) को एजीएम के द्वारा अनाज भेजा गया था. जब उक्त अनाज को मशीन से तौला गया तो 66 किलो अनाज कम पाया गया. इसके अतिरिक्त अनाज की बोरी का वजन माइनस कर अनाज का शुद्ध वजन करने का प्रावधान है. लेकिन अगर बोरा का वजन भी जोड़ दिया जाए तो लगभग 29 किलो वजन में और अनाज कम दिया गया. यानी कुल 95 किलो अनाज कम दिया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि आवंटन के हिसाब से प्रति क्विंटल साढ़े चार किलो कम अनाज प्राप्त हुआ है. उन्होंने गोदाम के सहायक प्रबंधक पर प्रतिमाह लाखों का अनाज गबन करने का आरोप लगाया है.
शिकायत करने पर धौंस दिखाने का आरोप

सुनील कुमार लहेरी ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि जब उन्होंने अनाज कम तौल कर देने की शिकायत प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक संजय यादव से की थी, लेकिन गोदाम प्रबंधक ने साफ कहा कि मुझे ऊपर से नीचे तक संरक्षण प्राप्त है. मेरा कुछ बिगड़नेवाला नहीं है. सुनील ने प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जांच करने का विषय है : एजीएम

इधर, एजीएम संजय यादव ने कहा कि कम वजन का आरोप गलत है. गोदाम में जो माप-तौल की मशीन है वह विभाग की ओर से दी गई है. किसी भी डीलर को कम अनाज नहीं दिया जाता है. यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है.

ये भी पढ़ें-

12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे - Government grain warehouse Giridih

जेएसएफसी गोदाम के लिए निकले दो ट्रक चावल गायब, कालाबाजारी की आशंका - Rice Loaded Trucks Missing

गिरिडीह में अनाज की कालाबाजारी पर ग्रामीण मुखर, जमुआ प्रखंड मुख्यालय में किया तालाबंदी का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.