गिरिडीहः इंडिया गठबंधन ने झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय कर लिया है. फार्मूला 7, 5, 1, 1 का है. इस फार्मूला की बात इंडिया गठबंधन के नेता लगातार कर रहे हैं. इस फार्मूला के अनुसार सात सीट कांग्रेस, पांच सीट झामुमो, एक सीट राष्ट्रीय जनता दल और एक सीट भाकपा माले के लिए तय किया गया है.
हालांकि अभी भी कुछ सीट के लिए एकमत में गठबंधन के सभी दल नहीं हैं. इन सीटों में चतरा, पलामू के अलावा कोडरमा सीट शामिल हैं. कोडरमा सीट पर झामुमो अपना दावा ठोके हुए है. झामुमो इस सीट पर गांडेय से पूर्व विधायक रहे प्रो जयप्रकाश वर्मा को उम्मीदवार बनाना चाह रहा है. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी इसकी तस्दीक करते हैं. इन सबों के बीच दो तीन दिनों के अंदर प्रो जेपी ने जिस तरह का पोस्ट फेसबुक पर किया है, उससे इस बात पर बल मिल रहा है कि झामुमो कोडरमा सीट को अपने हाथ से जाना देना नहीं चाहता है.
कल्पना संग बैठक की डाली तस्वीर
जेपी ने एक दिन पूर्व फेसबुक पर दो तस्वीर पोस्ट की है. दोनों तस्वीर में कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के साथ जेपी हैं. इस तस्वीर के साथ जेपी ने लिखा है 'कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रत्याशी देने संबंधित विषय पर श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन जी के साथ विचार मंथन करते हुए'. इस तस्वीर के कुछ घंटे के बाद जेपी ने एक और पोस्ट किया है. इस बार के पोस्ट में कहा है कि 'मंजिलें हमेशा सब्र मांगती हैं'. इन दो पोस्ट के बाद यह माना जा रहा है कि कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने की तैयारी जेपी वर्मा ने कर ली है.
टिकट नहीं मिला तो समर्थकों संग बैठक कर लेंगे निर्णय: जेपी
इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व विधायक सह झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो जय प्रकाश वर्मा संग बात की. मोबाइल से हुई बातचीत में जेपी ने कहा कि कोडरमा से लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. कल्पना सोरेन ने भी कहा है कि निश्चिंत रहिये आप ही लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि जबतक लिस्ट जारी नहीं होती है तबतक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जाएगा. लिस्ट जारी होने के बाद समर्थकों संग बैठक होगी ओर समर्थक जैसी राय देंगे वैसा किया जाएगा.
कोडरमा का समीकरण झामुमो और जेपी के पक्ष में : संजय
वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में झामुमो मजबूत है. यहां कुशवाहा समाज के वोटरों की तादाद काफी अधिक है और जेपी वर्मा कुशवाहा समाज से आते हैं. ऐसे में जेपी के पक्ष में समीकरण है. पार्टी चाहेगी कि कोडरमा सीट झामुमो को मिले ताकि इंडिया गठबंधन जीत सके. बाकी वरीय नेता के निर्णय के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः