ETV Bharat / state

कोडरमा सीट पर जेएमएम का है दावा, जेपी वर्मा ने कस ली है कमर, अगर नहीं बनी सहमति तो फिर क्या होगा - LOK SABHA ELECTION 2024

JP Verma prepared to contest elections. कोडरमा लोकसभा सीट पर झामुमो अपना दावा किए हुए है. पार्टी इस सीट पर पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा को उम्मीदवार बनाना चाहती है. इसे लेकर लगातार बैठक भी पार्टी स्तर पर हुई है. झामुमो का दावा है कि उम्मीदवार जेपी को बनाया जाता है तो इंडिया गठबंधन मजबूत होगी. जेपी भी सांसद बनने की चाह में भाजपा छोड़कर जेएमएम में आए थे. ऐसे में यदि सीट झामुमो के पाले में नहीं गई और जेपी उम्मीदवार बनने से वंचित रहे तो उनका निर्णय चौंकाने वाला हो सकता है.

JP Verma prepared to contest elections from Koderma Lok Sabha seat on JMM ticket
JP Verma prepared to contest elections from Koderma Lok Sabha seat on JMM ticket
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 4:42 PM IST

गिरिडीहः इंडिया गठबंधन ने झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय कर लिया है. फार्मूला 7, 5, 1, 1 का है. इस फार्मूला की बात इंडिया गठबंधन के नेता लगातार कर रहे हैं. इस फार्मूला के अनुसार सात सीट कांग्रेस, पांच सीट झामुमो, एक सीट राष्ट्रीय जनता दल और एक सीट भाकपा माले के लिए तय किया गया है.

हालांकि अभी भी कुछ सीट के लिए एकमत में गठबंधन के सभी दल नहीं हैं. इन सीटों में चतरा, पलामू के अलावा कोडरमा सीट शामिल हैं. कोडरमा सीट पर झामुमो अपना दावा ठोके हुए है. झामुमो इस सीट पर गांडेय से पूर्व विधायक रहे प्रो जयप्रकाश वर्मा को उम्मीदवार बनाना चाह रहा है. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी इसकी तस्दीक करते हैं. इन सबों के बीच दो तीन दिनों के अंदर प्रो जेपी ने जिस तरह का पोस्ट फेसबुक पर किया है, उससे इस बात पर बल मिल रहा है कि झामुमो कोडरमा सीट को अपने हाथ से जाना देना नहीं चाहता है.

JP Verma prepared to contest elections from Koderma Lok Sabha seat on JMM ticket
पूर्व विधायक जेपी वर्मा का पोस्ट

कल्पना संग बैठक की डाली तस्वीर

जेपी ने एक दिन पूर्व फेसबुक पर दो तस्वीर पोस्ट की है. दोनों तस्वीर में कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के साथ जेपी हैं. इस तस्वीर के साथ जेपी ने लिखा है 'कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रत्याशी देने संबंधित विषय पर श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन जी के साथ विचार मंथन करते हुए'. इस तस्वीर के कुछ घंटे के बाद जेपी ने एक और पोस्ट किया है. इस बार के पोस्ट में कहा है कि 'मंजिलें हमेशा सब्र मांगती हैं'. इन दो पोस्ट के बाद यह माना जा रहा है कि कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने की तैयारी जेपी वर्मा ने कर ली है.

टिकट नहीं मिला तो समर्थकों संग बैठक कर लेंगे निर्णय: जेपी

इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व विधायक सह झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो जय प्रकाश वर्मा संग बात की. मोबाइल से हुई बातचीत में जेपी ने कहा कि कोडरमा से लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. कल्पना सोरेन ने भी कहा है कि निश्चिंत रहिये आप ही लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि जबतक लिस्ट जारी नहीं होती है तबतक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जाएगा. लिस्ट जारी होने के बाद समर्थकों संग बैठक होगी ओर समर्थक जैसी राय देंगे वैसा किया जाएगा.

JP Verma prepared to contest elections from Koderma Lok Sabha seat on JMM ticket
पूर्व विधायक जेपी वर्मा का पोस्ट

कोडरमा का समीकरण झामुमो और जेपी के पक्ष में : संजय

वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में झामुमो मजबूत है. यहां कुशवाहा समाज के वोटरों की तादाद काफी अधिक है और जेपी वर्मा कुशवाहा समाज से आते हैं. ऐसे में जेपी के पक्ष में समीकरण है. पार्टी चाहेगी कि कोडरमा सीट झामुमो को मिले ताकि इंडिया गठबंधन जीत सके. बाकी वरीय नेता के निर्णय के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं, पर भाकपा माले ने कोडरमा लोकसभा सीट पर ठोका दावा

मार्च में कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी भाकपा माले, पटना में बैठक के बाद होगा फैसला

Video Explainer: जानिए कोडरमा लोकसभा सीट का क्या है समीकरण, पिछले 10 में से 7 चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी

गिरिडीहः इंडिया गठबंधन ने झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय कर लिया है. फार्मूला 7, 5, 1, 1 का है. इस फार्मूला की बात इंडिया गठबंधन के नेता लगातार कर रहे हैं. इस फार्मूला के अनुसार सात सीट कांग्रेस, पांच सीट झामुमो, एक सीट राष्ट्रीय जनता दल और एक सीट भाकपा माले के लिए तय किया गया है.

हालांकि अभी भी कुछ सीट के लिए एकमत में गठबंधन के सभी दल नहीं हैं. इन सीटों में चतरा, पलामू के अलावा कोडरमा सीट शामिल हैं. कोडरमा सीट पर झामुमो अपना दावा ठोके हुए है. झामुमो इस सीट पर गांडेय से पूर्व विधायक रहे प्रो जयप्रकाश वर्मा को उम्मीदवार बनाना चाह रहा है. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी इसकी तस्दीक करते हैं. इन सबों के बीच दो तीन दिनों के अंदर प्रो जेपी ने जिस तरह का पोस्ट फेसबुक पर किया है, उससे इस बात पर बल मिल रहा है कि झामुमो कोडरमा सीट को अपने हाथ से जाना देना नहीं चाहता है.

JP Verma prepared to contest elections from Koderma Lok Sabha seat on JMM ticket
पूर्व विधायक जेपी वर्मा का पोस्ट

कल्पना संग बैठक की डाली तस्वीर

जेपी ने एक दिन पूर्व फेसबुक पर दो तस्वीर पोस्ट की है. दोनों तस्वीर में कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के साथ जेपी हैं. इस तस्वीर के साथ जेपी ने लिखा है 'कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रत्याशी देने संबंधित विषय पर श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन जी के साथ विचार मंथन करते हुए'. इस तस्वीर के कुछ घंटे के बाद जेपी ने एक और पोस्ट किया है. इस बार के पोस्ट में कहा है कि 'मंजिलें हमेशा सब्र मांगती हैं'. इन दो पोस्ट के बाद यह माना जा रहा है कि कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने की तैयारी जेपी वर्मा ने कर ली है.

टिकट नहीं मिला तो समर्थकों संग बैठक कर लेंगे निर्णय: जेपी

इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व विधायक सह झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो जय प्रकाश वर्मा संग बात की. मोबाइल से हुई बातचीत में जेपी ने कहा कि कोडरमा से लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. कल्पना सोरेन ने भी कहा है कि निश्चिंत रहिये आप ही लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि जबतक लिस्ट जारी नहीं होती है तबतक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जाएगा. लिस्ट जारी होने के बाद समर्थकों संग बैठक होगी ओर समर्थक जैसी राय देंगे वैसा किया जाएगा.

JP Verma prepared to contest elections from Koderma Lok Sabha seat on JMM ticket
पूर्व विधायक जेपी वर्मा का पोस्ट

कोडरमा का समीकरण झामुमो और जेपी के पक्ष में : संजय

वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में झामुमो मजबूत है. यहां कुशवाहा समाज के वोटरों की तादाद काफी अधिक है और जेपी वर्मा कुशवाहा समाज से आते हैं. ऐसे में जेपी के पक्ष में समीकरण है. पार्टी चाहेगी कि कोडरमा सीट झामुमो को मिले ताकि इंडिया गठबंधन जीत सके. बाकी वरीय नेता के निर्णय के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं, पर भाकपा माले ने कोडरमा लोकसभा सीट पर ठोका दावा

मार्च में कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी भाकपा माले, पटना में बैठक के बाद होगा फैसला

Video Explainer: जानिए कोडरमा लोकसभा सीट का क्या है समीकरण, पिछले 10 में से 7 चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी

Last Updated : Mar 27, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.