ETV Bharat / state

उज्जैन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवार सहित लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद - JP Nadda worship baba mahakal - JP NADDA WORSHIP BABA MAHAKAL

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां जेपी नड्डा ने परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और जीत की कामना की.

JP NADDA WORSHIP BABA MAHAKAL
उज्जैन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवार सहित लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 3:10 PM IST

उज्जैन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उज्जैन। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. एमपी में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता सभाएं और रैली करने पहुंच रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एमपी के जबलपुर और शहडोल जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करने के साथ विपक्ष पर निशाना साधा. इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

जेपी नड्डा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे महाकालेश्वर मंदिर गए. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्रीराम गुरु और संजय शर्मा पूजन-पाठ संपन्न कराया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी और बेटे ने भी महाकाल के दर्शन किए. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे. सभी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत को लेकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया.

यहां पढ़ें....

MP के अंतिम छोर में गरजे जेपी नड्डा, बोले- INDIA एलायंस के लोग या तो जेल में या बेल पर

जेपी नड्डा का विपक्षी दलों पर निशाना "कुछ लोग जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं, बाकी परिवारवाद बढ़ाने में जुटे"

सीएम ने किया 29 सीट जीतने का दावा

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. पांच चरणों में देश में लोकसभा चुनाव होंगे. जबकि एमपी की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होंगे. जिसमें पहला मतदान 19 अप्रैल को 6 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के दौर में अभी इंदौर से उज्जैन आया हूं. अभी सतना, पन्ना, खजुराहो जाना है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एमपी प्रवास पर है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 सीटों पर अपनी जीत हासिल करेगी. चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता और प्रत्याशी मंदिरों और शिवालयों में पहुंच रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन पहुंचे थे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था. वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे.

उज्जैन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उज्जैन। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. एमपी में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता सभाएं और रैली करने पहुंच रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एमपी के जबलपुर और शहडोल जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करने के साथ विपक्ष पर निशाना साधा. इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

जेपी नड्डा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे महाकालेश्वर मंदिर गए. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्रीराम गुरु और संजय शर्मा पूजन-पाठ संपन्न कराया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी और बेटे ने भी महाकाल के दर्शन किए. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे. सभी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत को लेकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया.

यहां पढ़ें....

MP के अंतिम छोर में गरजे जेपी नड्डा, बोले- INDIA एलायंस के लोग या तो जेल में या बेल पर

जेपी नड्डा का विपक्षी दलों पर निशाना "कुछ लोग जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं, बाकी परिवारवाद बढ़ाने में जुटे"

सीएम ने किया 29 सीट जीतने का दावा

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. पांच चरणों में देश में लोकसभा चुनाव होंगे. जबकि एमपी की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होंगे. जिसमें पहला मतदान 19 अप्रैल को 6 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के दौर में अभी इंदौर से उज्जैन आया हूं. अभी सतना, पन्ना, खजुराहो जाना है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एमपी प्रवास पर है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 सीटों पर अपनी जीत हासिल करेगी. चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता और प्रत्याशी मंदिरों और शिवालयों में पहुंच रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन पहुंचे थे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था. वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.