ETV Bharat / state

"सैम पित्रोदा ने देश के लोगों पर की नस्लभेदी टिप्पणी, राष्ट्र विरोधी लोगों को राहुल गांधी देते हैं टिकट" - JP Nadda Slams Rahul Gandhi - JP NADDA SLAMS RAHUL GANDHI

JP Nadda Slams Rahul Gandhi And Sam Pitroda: बिलासपुर में आयोजित बीजेपी पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और सैम पित्रोदा को जमकर घेरा. नड्डा ने कहा राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने देश के लोगों पर नस्लभेदी टिप्पणियां की है. वहीं, राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी लोगों को टिकट देते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

JP Nadda Slams Rahul Gandhi And Sam Pitroda
JP Nadda Slams Rahul Gandhi And Sam Pitroda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:17 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:25 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों मुख्य राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुट गई है. इसी कड़ी में बिलासपुर नगर के लुहणू मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा राहुल गांधी अपने साथ संविधान की कॉपी लेकर चलते तो हैं. लेकिन उसे पढ़ते-लिखते नहीं हैं.

'राष्ट्र विरोधी ताकतों को राहुल गांधी का समर्थन'
बिलासपुर में जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं और उन्हें चुनाव में टिकट देते हैं. भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे देने वालों के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं. ऐसे लोगों को कांग्रेस लोकसभा का टिकट देती है. कांग्रेस को देश से कोई लेना देना नहीं है. वह केवल अपनी तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है".

'सैम पित्रोदा ने देश के लोगों पर नस्लभेदी टिप्पणियां की'
जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने भारत के लोगों पर रंगभेदी एवं नस्लभेदी टिप्पणियां की है. सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को एक बार पुनः शर्मसार करने का प्रयास किया. सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर भारत के लोग अंग्रेजों जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारतीय अफ्रीकन जैसे. ऐसी सोच वाले लोग केवल भारत में विभाजन ही कर सकते हैं. देश को खंडित करने का कुप्रयास ही कर सकते हैं. स्पष्ट है कि विकास कार्य कांग्रेस द्वारा हो ही नहीं सकता, वे केवल समाज में नफरत के बीज बो सकते हैं.

'कांग्रेस केवल विचार शून्य पार्टी बनकर रह गई'
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. नड्डा ने कहा अब कांग्रेस विचार शून्य पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस पार्टी राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है. सोनिया गांधी जब यूपीए की चेयरपर्सन थी, तब यूपीए सरकार ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और भगवान को काल्पनिक बताकर कोर्ट में हलफनामा दिया था. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने श्रीराम जन्मभूमि के मुद्दे को अटकाने, लटकाने और भटकाने का हर संभव प्रयास किया था. इंडी एलायंस की सहयोगी तमिलनाडु सीएम के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और एचआईवी कहा था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने इस संबंध में कोई टिप्पणी न करके मौन धारण कर लिया था.

'जेपी नड्डा ने अनुराग ठाकुर के समर्थन में मांगा वोट'
इस दौरान जेपी नड्डा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगा. साथ जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने और सनातन विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बाकी सभी पार्टियों ने विचारधारा के साथ समझौता किया, लेकिन भाजपा जनसंघ के रूप में अपनी स्थापना से लेकर आज तक अपनी विचारधारा पर अडिग रही. हम आजादी के बाद से ही एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा, नहीं चलेगा के लिए संघर्षशील रहे.

जेपी नड्डा ने कहा कार्यकर्ताओं को गर्व महसूस करना चाहिए कि वे भाजपा के सदस्य हैं. आज इस एक मंच पर भाजपा के पन्ना प्रमुख भी हैं, बूथ अध्यक्ष भी हैं, मंडल अध्यक्ष भी हैं, प्रदेश अध्यक्ष भी और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी. आज पूरे भारत में हमारे 8 लाख 60 हजार बूथ अध्यक्ष है. नड्डा ने कहा आज लोकसभा में 303 सदस्य, राज्यसभा में 97 सदस्य, देश में लगभग 1500 विधायक, 180 के आसपास हमारे मेयर हैं. हजारों की संख्या में हमारे जिलाध्यक्ष हैं. कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: "भारत के पूर्वी लोग चाइनीज, साउथ के अफ्रीकी जैसे लगते हैं..." सैम पित्रोदा के बयान पर कंगना ने बोला हमला

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों मुख्य राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुट गई है. इसी कड़ी में बिलासपुर नगर के लुहणू मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा राहुल गांधी अपने साथ संविधान की कॉपी लेकर चलते तो हैं. लेकिन उसे पढ़ते-लिखते नहीं हैं.

'राष्ट्र विरोधी ताकतों को राहुल गांधी का समर्थन'
बिलासपुर में जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं और उन्हें चुनाव में टिकट देते हैं. भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे देने वालों के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं. ऐसे लोगों को कांग्रेस लोकसभा का टिकट देती है. कांग्रेस को देश से कोई लेना देना नहीं है. वह केवल अपनी तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है".

'सैम पित्रोदा ने देश के लोगों पर नस्लभेदी टिप्पणियां की'
जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने भारत के लोगों पर रंगभेदी एवं नस्लभेदी टिप्पणियां की है. सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को एक बार पुनः शर्मसार करने का प्रयास किया. सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर भारत के लोग अंग्रेजों जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारतीय अफ्रीकन जैसे. ऐसी सोच वाले लोग केवल भारत में विभाजन ही कर सकते हैं. देश को खंडित करने का कुप्रयास ही कर सकते हैं. स्पष्ट है कि विकास कार्य कांग्रेस द्वारा हो ही नहीं सकता, वे केवल समाज में नफरत के बीज बो सकते हैं.

'कांग्रेस केवल विचार शून्य पार्टी बनकर रह गई'
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. नड्डा ने कहा अब कांग्रेस विचार शून्य पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस पार्टी राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है. सोनिया गांधी जब यूपीए की चेयरपर्सन थी, तब यूपीए सरकार ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और भगवान को काल्पनिक बताकर कोर्ट में हलफनामा दिया था. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने श्रीराम जन्मभूमि के मुद्दे को अटकाने, लटकाने और भटकाने का हर संभव प्रयास किया था. इंडी एलायंस की सहयोगी तमिलनाडु सीएम के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और एचआईवी कहा था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने इस संबंध में कोई टिप्पणी न करके मौन धारण कर लिया था.

'जेपी नड्डा ने अनुराग ठाकुर के समर्थन में मांगा वोट'
इस दौरान जेपी नड्डा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगा. साथ जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने और सनातन विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बाकी सभी पार्टियों ने विचारधारा के साथ समझौता किया, लेकिन भाजपा जनसंघ के रूप में अपनी स्थापना से लेकर आज तक अपनी विचारधारा पर अडिग रही. हम आजादी के बाद से ही एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा, नहीं चलेगा के लिए संघर्षशील रहे.

जेपी नड्डा ने कहा कार्यकर्ताओं को गर्व महसूस करना चाहिए कि वे भाजपा के सदस्य हैं. आज इस एक मंच पर भाजपा के पन्ना प्रमुख भी हैं, बूथ अध्यक्ष भी हैं, मंडल अध्यक्ष भी हैं, प्रदेश अध्यक्ष भी और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी. आज पूरे भारत में हमारे 8 लाख 60 हजार बूथ अध्यक्ष है. नड्डा ने कहा आज लोकसभा में 303 सदस्य, राज्यसभा में 97 सदस्य, देश में लगभग 1500 विधायक, 180 के आसपास हमारे मेयर हैं. हजारों की संख्या में हमारे जिलाध्यक्ष हैं. कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: "भारत के पूर्वी लोग चाइनीज, साउथ के अफ्रीकी जैसे लगते हैं..." सैम पित्रोदा के बयान पर कंगना ने बोला हमला

Last Updated : May 8, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.