तख्त श्री हरिमंदिर जी (पटना साहिब) गुरुद्वारा में अरदास एवं दर्शन करते हुए। https://t.co/ZUo55eHEPa
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 7, 2024
पटना : बिहार में जगत प्रकाश नड्डा के दौरे का आज दूसरा दिन है. आज उन्होंने पटना स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और फिर तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना मेडिकल कॉलेज पहुंचकर नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
जेपी नड्डा ने पटना साहिब में टेका मत्था : बिहार में जेपी नड्डा दरभंगा के प्रस्तावित एम्स की जमीन का भी निरीक्षण करने का कार्यक्रम था. इसके बाद वह मजुफ्फरपुर जाएंगे जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घटान करेंगे. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत 'श्री गुरुद्वारा साहिब' में मत्था टेककर दूसरे दिन के दौरे का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने इस दिव्य दर्शन को सोशल मीडिया में भी शेयर किया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए लिखा कि-
''आज बिहार के पटना स्थित 'गुरुद्वारा पटना साहिब' में मत्था टेकने व आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दिव्य स्थल पर आकर सदैव मुझे असीम ऊर्जा व जनसेवा की प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर वाहेगुरु जी से समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि व आरोग्य के लिए प्रार्थना की. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फ़तेह'.''- जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
7 सितंबर, 2024 को भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री @JPNadda जी के बिहार दौरे का मुख्य कार्यक्रम।#JPNaddaInBihar pic.twitter.com/IgM2GnC5dG
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 6, 2024
दूसरे दिन जेपी नड्डा का बिहार में कार्यक्रम : जेपी नड्डा के कार्यक्रमों की बात करें तो दोपहर 1.10 पर डीएमसीएच दरभंगा के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन होना है. वहीं मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में दोपहर 3.30 बजे पहुंचकर यहां भी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले पीएमसीएच और दरभंगा एम्स के स्थल का जायजा वो ले आए.
ये भी पढ़े-
- 'बिहार को बदलना है तो यहां बैठे लोग नहीं बदलना चाहिए..' गया में अस्पताल के उद्घाटन में जेपी नड्डा - JP Nadda
- बिहार बीजेपी की कोर कमेटी में पदाधिकारियों के साथ जेपी नड्डा ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुआ मंथन - JP Nadda
- कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन, एक क्लिक में जानें यहां मिलने वाली सुविधाएं - Regional Eye Institute