बाड़मेर: जाली नोट खेप के साथ गिरफ्तार आरोपी से पुलिस के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में लगी हुई हैं. आरोपी को बुधवार को बाड़मेर जीआईसी के लिए लाया गया. यहां जिला मुख्यालय पर सीआईडी ऑफिस में सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.
दरअसल तीन दिन पहले बालोतरा पुलिस ने जाली नोट को लेकर अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.97 लाख के जाली नोट बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ने बालोतरा में आरोपी से पूछताछ की. वहीं जीआईसी के लिए बुधवार को आरोपी को बालोतरा से बाड़मेर लाया गया. यहां पर सीआईडी ऑफिस में आरोपी से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.
पढ़ें: Rajasthan: 46 हजार रुपए के नकली नोट के साथ ई मित्र संचालक गिरफ्तार
यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बालोतरा में चल रहे अवैध गौरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. ताकि उन लोगों तक पहुंचा जा सके. बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया के मुताबिक तीन दिन पहले बालोतरा पुलिस ने 8 लाख 97 हजार 5 सौ रुपए के जाली नोट बरामद किए थे. इसके साथ ही बालोतरा निवासी भरत कुमार को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि सीमावर्ती इलाके में नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.