ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 35 लाख मतदाता ले चुके मतदान की शपथ, आचार संहिता उल्लंघन के आ चुके इतने मामले - Lok Sabha Election 2024

35 Lakh Voters Taken Oath to Vote in Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता हैं. जिसमें से अभी तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं. वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन पर 2,290 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यह जानकारी उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने दी.

Joint Chief Electoral Officer Namami Bansal
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 10:27 PM IST

जानकारी देतीं उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ताकि, वो बढ़-चढ़कर मतदान करें. इसी कड़ी में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां दी.

उत्तराखंड में 83,21,207 मतदाता, 34.94 लाख ले चुके मतदान की शपथ: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता को लेकर तमाम गतिविधियां आयोजित की जा रही है. उत्तराखंड में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता हैं. जिसमें से अभी तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान से हो चुकी है.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम गतिविधियों को संचालित करने को लेकर 13 फरवरी 2024 से एक कैलेंडर भी जारी किया गया था. जिसके तहत मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन लेखन में अभी तक 16 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें 6 लाख 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. करीब 5,700 मैराथन और रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें करीब 72 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. प्रदेश में 25 हजार, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

उत्तराखंड में 18 से 19 साल के 1.45 लाख वोटर: उत्तराखंड में 18 से 19 साल के 1 लाख 45 हजार वोटर हैं, जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इन सभी मतदाताओं को एपिक कार्ड भी दी जा रही है. नमामि बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत करीब 61.5 प्रतिशत था. जिसको बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर मतदाताओं को लाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान भी सभी जिलों में तैयार किया गया है.

आचार संहिता के उल्लंघन पर 2,290 मामले दर्ज: उत्तराखंड के सभी 11,729 बूथों में बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है. इस चुनाव में कम से कम 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बंसल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अभी तक 2,290 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के करीब 5,800 शिकायतें मिल चुकी हैं.

ये भी पढे़ं-

जानकारी देतीं उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ताकि, वो बढ़-चढ़कर मतदान करें. इसी कड़ी में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां दी.

उत्तराखंड में 83,21,207 मतदाता, 34.94 लाख ले चुके मतदान की शपथ: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता को लेकर तमाम गतिविधियां आयोजित की जा रही है. उत्तराखंड में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता हैं. जिसमें से अभी तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान से हो चुकी है.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम गतिविधियों को संचालित करने को लेकर 13 फरवरी 2024 से एक कैलेंडर भी जारी किया गया था. जिसके तहत मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन लेखन में अभी तक 16 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें 6 लाख 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. करीब 5,700 मैराथन और रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें करीब 72 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. प्रदेश में 25 हजार, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

उत्तराखंड में 18 से 19 साल के 1.45 लाख वोटर: उत्तराखंड में 18 से 19 साल के 1 लाख 45 हजार वोटर हैं, जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इन सभी मतदाताओं को एपिक कार्ड भी दी जा रही है. नमामि बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत करीब 61.5 प्रतिशत था. जिसको बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर मतदाताओं को लाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान भी सभी जिलों में तैयार किया गया है.

आचार संहिता के उल्लंघन पर 2,290 मामले दर्ज: उत्तराखंड के सभी 11,729 बूथों में बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है. इस चुनाव में कम से कम 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बंसल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अभी तक 2,290 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के करीब 5,800 शिकायतें मिल चुकी हैं.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Mar 20, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.