ETV Bharat / state

ईदगाह का रास्ता बंद, घरों से बरामद हुए तीन ट्रॉली पत्थर, अब तक 67 गिरफ्तार - Sursagar Dispute

Sursagar Dispute, जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में विवाद के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अभी भी इलाके में धारा 144 लागू है. इसी बीच रविवार को पुलिस ने ड्रोन सर्वे कराकर घरों की छतों से पत्थर जब्त किया. साथ ही पुलिस ने ईदगाह के रास्ते को भी बंद कर दिया.

Sursagar Dispute
घरों से बरामद हुए तीन ट्रॉली पत्थर (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 10:05 PM IST

ईदगाह का रास्ता बंद (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. सूरसागर क्षेत्र में दो दिन पहले हुए उपद्रव के बाद रविवार को तीसरे दिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आए. साथ ही क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस की ओर से ड्रोन सर्वे करवाया गया. वहीं, ड्रोन सर्वे में घरों की छतों पर पत्थर नजर आए, जिसे अविलंब उतरवाया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि घरों की छतों से करीब तीन ट्रॉली पत्थर जब्त किए गए हैं. वहीं, गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. पुलिस ने रविवार को 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. ऐसे में अब तक दोनों पक्षों के 67 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच एक पक्ष ने अपनी मर्जी से ईदगाह की दीवार में नया रास्ता बनाया था, जिसको लेकर विवाद हुआ था, अब उसे भी बंद कर दिया गया है.

डीसीपी पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि कई घरों की छतों से पत्थर बरामद हुए हैं, लेकिन लोगों को इससे बचना चाहिए. वहीं, जिन लोगों के छतों से पत्थर बरामद हुए हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि एक पक्ष की ओर से जो ईदगाह का नया दरवाजा निकाला गया था, उसे बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - सूरसागर विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क, भजनलाल सरकार ने की रिपोर्ट ​तलब - Jodhpur Sursagar Dispute

गौर हो कि शुक्रवार को हुए विवाद के बाद समझौता होने के बावजूद रात को व्यापारियों के मोहल्ले में दोनों तरफ से पथराव किए गए थे. इसके चलते हालात बिगड़ गए थे. वहीं, विवाद के बीच एक ट्रैक्टर जला दिया गया था. साथ ही एक दुकान को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. इससे तनाव और अधिक बढ़ गया था. हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी थी. फिलहाल तक दोनों पक्षों के 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

थाने के बाहर किया प्रदर्शन : वहीं, एक पक्ष ने अपनी रणनीति बदलते हुए महिलाओं को आगे कर दिया. इसी बीच रविवार दोपहर के दौरान भारी संख्या में महिलाएं सूरसागर थाने के बाहर एकत्रित हो गईं और वहां प्रदर्शन कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. इधर, भारी संख्या में महिलाओं के एकत्रित होने पर पुलिस ने समझाइश कर उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस ने महिलाओं को समझाया कि इलाके में धारा 144 लागू है. ऐसे में बड़ी संख्या में एकत्र होना कानून के खिलाफ है. आगे पुलिस अधिकारियों के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रही सभी महिलाएं आहिस्ते-आहिस्ते अपने घरों को लौट गईं. महिलाओं का आरोप था कि पुलिस घरों से बाहर निकाल कर लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

इसे भी पढ़ें - सूरसागर विवाद : पुलिस कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल, बेकसूरों को छोड़ने की मांग - Ruckus in Jodhpur

आधा अधूरा खुला बाजार : उपद्रव के बाद सूरसागर के व्यापारी मोहल्ले और सुभाष चौक सहित क्षेत्र में पुलिस का जाप्ता तैनात है. पुलिस उपद्रव के बाद शांति बनाने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार का उपद्रव फिर से न भड़के. इसके अलावा इलाके में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. मौजूदा आलम यह है कि अभी तक पूरी तरह से सूरसागर क्षेत्र में बाजार भी नहीं खुले हैं.

ईदगाह का रास्ता बंद (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. सूरसागर क्षेत्र में दो दिन पहले हुए उपद्रव के बाद रविवार को तीसरे दिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आए. साथ ही क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस की ओर से ड्रोन सर्वे करवाया गया. वहीं, ड्रोन सर्वे में घरों की छतों पर पत्थर नजर आए, जिसे अविलंब उतरवाया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि घरों की छतों से करीब तीन ट्रॉली पत्थर जब्त किए गए हैं. वहीं, गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. पुलिस ने रविवार को 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. ऐसे में अब तक दोनों पक्षों के 67 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच एक पक्ष ने अपनी मर्जी से ईदगाह की दीवार में नया रास्ता बनाया था, जिसको लेकर विवाद हुआ था, अब उसे भी बंद कर दिया गया है.

डीसीपी पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि कई घरों की छतों से पत्थर बरामद हुए हैं, लेकिन लोगों को इससे बचना चाहिए. वहीं, जिन लोगों के छतों से पत्थर बरामद हुए हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि एक पक्ष की ओर से जो ईदगाह का नया दरवाजा निकाला गया था, उसे बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - सूरसागर विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क, भजनलाल सरकार ने की रिपोर्ट ​तलब - Jodhpur Sursagar Dispute

गौर हो कि शुक्रवार को हुए विवाद के बाद समझौता होने के बावजूद रात को व्यापारियों के मोहल्ले में दोनों तरफ से पथराव किए गए थे. इसके चलते हालात बिगड़ गए थे. वहीं, विवाद के बीच एक ट्रैक्टर जला दिया गया था. साथ ही एक दुकान को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. इससे तनाव और अधिक बढ़ गया था. हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी थी. फिलहाल तक दोनों पक्षों के 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

थाने के बाहर किया प्रदर्शन : वहीं, एक पक्ष ने अपनी रणनीति बदलते हुए महिलाओं को आगे कर दिया. इसी बीच रविवार दोपहर के दौरान भारी संख्या में महिलाएं सूरसागर थाने के बाहर एकत्रित हो गईं और वहां प्रदर्शन कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. इधर, भारी संख्या में महिलाओं के एकत्रित होने पर पुलिस ने समझाइश कर उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस ने महिलाओं को समझाया कि इलाके में धारा 144 लागू है. ऐसे में बड़ी संख्या में एकत्र होना कानून के खिलाफ है. आगे पुलिस अधिकारियों के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रही सभी महिलाएं आहिस्ते-आहिस्ते अपने घरों को लौट गईं. महिलाओं का आरोप था कि पुलिस घरों से बाहर निकाल कर लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

इसे भी पढ़ें - सूरसागर विवाद : पुलिस कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल, बेकसूरों को छोड़ने की मांग - Ruckus in Jodhpur

आधा अधूरा खुला बाजार : उपद्रव के बाद सूरसागर के व्यापारी मोहल्ले और सुभाष चौक सहित क्षेत्र में पुलिस का जाप्ता तैनात है. पुलिस उपद्रव के बाद शांति बनाने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार का उपद्रव फिर से न भड़के. इसके अलावा इलाके में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. मौजूदा आलम यह है कि अभी तक पूरी तरह से सूरसागर क्षेत्र में बाजार भी नहीं खुले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.