ETV Bharat / state

जोधपुर पोलो 2025: मेयो कॉलेज ने बालसमंद को और उम्मेद भवन पैलेस ने महरानगढ़ को हरा किया फाइनल में प्रवेश - JODHPUR POLO SEASON 2025

25वें जोधपुर पोलो सीजन में शुक्रवार को सेमीफाइनल में मुकाबले हुए. टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा.

JODHPUR POLO SEASON 2025
जोधपुर पोलो 2025 (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 7:46 PM IST

जोधपुर: महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन में शुक्रवार को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट के तहत सेमीफाइनल मैच खेले गए. इनमें पहला मैच मेयो कॉलेज व बालसमंद के बीच, दूसरा मैच उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ के बीच खेला गया.

पहले मैच में मेयो कॉलेज ने साढ़े चार के मुकाबले सात गोल कर ढ़ाई गोल के अन्तर से व दूसरे मैच में उम्मेद भवन ने पांच के मुकाबले सात गोल कर दो गोल के अन्तर से मेहरानगढ को हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सेमीफाइनल में मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व महाराज गजसिंह व इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप भी मौजूद रहे.

पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन 2024 : मेयो कॉलेज ने मेहरानगढ़ को हराया

नाथावत ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में मेयो कॉलेज की ओर से खेलते हुए टीम के चार हैण्डीकेप के साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल, भूमिंजयसिंह ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल, निखिलेन्द्रसिंह ने तीसरे चक्कर में दो गोल व महेन्द्रसिंह ने चौथे चक्कर में एक गोल किया. मुकाबले में बालसमंद टीम की ओर से खेलते हुए जयवीरसिंह गोहिल ने पहले चक्कर में एक गोल, रंशय पुरोहित ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व देव्रतसिंह राणावत ने चौथे चक्कर में एक गोल किया.

पढ़ें: 25वां जोधपुर पोलो 2024: बालसमंद ने मेहरानगढ़ को हरा जीता फाइनल मुकाबला

उन्होंने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में उम्मेद भवन पैलेस टीम की ओर से खेलते हुए टीम के धनन्जयसिंह राठौड़ ने दूसरे व तीसरे चक्कर में दो-दो गोल व चौथे चक्कर में एक गोल किया. धनंजय ने कुल पांच गोल कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान अंगद कलान, धनन्जय सिंह, निखिलेन्द्रसिंह व रंशय पुरोहित अम्पायर थे.

जोधपुर: महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन में शुक्रवार को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट के तहत सेमीफाइनल मैच खेले गए. इनमें पहला मैच मेयो कॉलेज व बालसमंद के बीच, दूसरा मैच उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ के बीच खेला गया.

पहले मैच में मेयो कॉलेज ने साढ़े चार के मुकाबले सात गोल कर ढ़ाई गोल के अन्तर से व दूसरे मैच में उम्मेद भवन ने पांच के मुकाबले सात गोल कर दो गोल के अन्तर से मेहरानगढ को हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सेमीफाइनल में मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व महाराज गजसिंह व इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप भी मौजूद रहे.

पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन 2024 : मेयो कॉलेज ने मेहरानगढ़ को हराया

नाथावत ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में मेयो कॉलेज की ओर से खेलते हुए टीम के चार हैण्डीकेप के साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल, भूमिंजयसिंह ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल, निखिलेन्द्रसिंह ने तीसरे चक्कर में दो गोल व महेन्द्रसिंह ने चौथे चक्कर में एक गोल किया. मुकाबले में बालसमंद टीम की ओर से खेलते हुए जयवीरसिंह गोहिल ने पहले चक्कर में एक गोल, रंशय पुरोहित ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व देव्रतसिंह राणावत ने चौथे चक्कर में एक गोल किया.

पढ़ें: 25वां जोधपुर पोलो 2024: बालसमंद ने मेहरानगढ़ को हरा जीता फाइनल मुकाबला

उन्होंने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में उम्मेद भवन पैलेस टीम की ओर से खेलते हुए टीम के धनन्जयसिंह राठौड़ ने दूसरे व तीसरे चक्कर में दो-दो गोल व चौथे चक्कर में एक गोल किया. धनंजय ने कुल पांच गोल कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान अंगद कलान, धनन्जय सिंह, निखिलेन्द्रसिंह व रंशय पुरोहित अम्पायर थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.