जोधपुर. जिले व शहर में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी और नित्य हो रहे खुलासों के बाद अब जोधपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत तस्करी से अर्जित धन से बनी संपत्तियों को पुलिस फ्रीज कर रही है. सबसे पहले इसकी शुरुआत जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने की. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए आरोपी श्रवण लाल पुत्र नरसिंगाराम उर्फ नारूराम विश्नोई की तस्करी से अर्जित संपत्ति के अभिग्रहण की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत की गई.
घर, वाहन सब फ्रीज : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी श्रवण लाल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. दोनों ही मामले मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं. इनमें एक मामले में उससे पुलिस ने 50 किलो 238 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया था, जबकि दूसरे मामले में 341 किलो अवैध अफीम और 2.17 किलोग्राम अवैध हेरोइन बरामद की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी ने नशे के धंधे से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस ने नशा तस्कर की बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बना रखा था भवन - Police Removed Encroachment
इस पर पुलिस ने पटवार मंडल मंडोर क्षेत्र स्थिति तीन मंजिला मकान, 2 बीघा 1 बिस्वा राजस्व भूमि, एक ट्रैलर, एक बुलेट के साथ ही अणवाणा गांव में आरोपी के कब्जाशुदा मकान को फ्रीज किया है. ऐसे में आरोपी इन संपत्तियों को अब किसी को बेच नहीं सकता है. पुलिस पूरी प्रक्रिया के बाद मकान को धवस्त कर सकती है. इसके अलावा भी आरोपी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित संपत्ति जैसे कृषि भूमि, होटल व भूखंड खरीदने की बात सामने आई है, जिनको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.
66 तस्करों की सूची, एसपी ने जारी किए नंबर : ग्रामीण पुलिस ने विगत पांच साल में पकड़े गए ऐसे 66 तस्करों की सूची जारी की है, जिनसे भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए थे. एनडीपीएस एक्ट के तहत इनकी संपत्ति फ्रीज की जा सकती है. इन सभी की संपत्तियों की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने आमजन से इन तस्करों की संपत्ति की सूचना प्राप्त करने के लिए अपना व्हाट्सअप नंबर 94709-96077 जारी किया है. जिस पर सीधे ग्रामीण इन तस्करों की चल और अचल संपत्ति की जानकारी दे सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा.