ETV Bharat / state

रात में कचरा फैलाने वालों पर जोधपुर नगर निगम सख्त, सीसीटीवी फुटेज से काटे जाएंगे चालान - jodhpur nagar nigam

अब जोधपुर शहर में कचरा फैलाने पर चालाना काटा जाएगा. इतना ही नहीं अब रात के अंधेरे में भी गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए नगर निगम ने पहल की है. इसके तहत गुरुवार को दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

Action on garbage spreaders
कचरा फैलाने वालों पर सख्त जोधपुर निगम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 1:27 PM IST

जोधपुर. जोधपुर नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चालान व्यवस्था शुरू कर दी है. निगम के अधिकारी गंदगी फैलाने वालों पर सख्त नजर आ रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को दो लोगों के चालान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम काटे गए. हालांकि, लोग एक बार मुकर गए, लेकिन जब उन्हें गंदगी फैलाते हुए फुटेज दिखाए गए तो उन्होंने गलती मानी.

नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश ने बताया कि रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ लोग शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों पर मलबा या कचरा डाल देते हैं. ऐसे लोगों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखकर पहचान की जाएगी. आयुक्त ने आमजन से भी आग्रह किया कि कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डालें.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी, कहा -'आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, आपके लोग ही काफी हैं'

लोग डालते है रात को कचरा : देर रात अंधेरे में शहर के विभिन्न स्थानों पर लोग कचरा डाल देते हैं. कई होटल, रेस्टोरेंट संचालकों, दुकानदार और अन्य व्यवसायिक लोग भी रात को सड़कों पर कचरा डालते हैं. इसके चलते सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं रह पाती है. इन पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए नगर निगम उत्तर ने हाईटेक माध्यम से सफाई व्यवस्था की निगरानी करने की पहल की है. आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो दुकानदारों के विरुद्ध कचरा फैलाने पर कार्रवाई करते हुए 2 चालान काटे गए.

नियमित रखी जाएगी नजर : निगम ने कैमरे के लिंक लिए हैं, दो प्रोग्रामर लगातार इन कैमरों के जरिए सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. जहां कहीं भी सड़क पर गंदगी करने या मलबा डालने की शिकायत मिलेगी, सीसीटीवी कैमरे के जरिए मलबा या कचरा फेंकने वालों की पहचान की जाएगी. इसके बाद उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा. वहीं, वाहन को सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. जोधपुर नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चालान व्यवस्था शुरू कर दी है. निगम के अधिकारी गंदगी फैलाने वालों पर सख्त नजर आ रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को दो लोगों के चालान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम काटे गए. हालांकि, लोग एक बार मुकर गए, लेकिन जब उन्हें गंदगी फैलाते हुए फुटेज दिखाए गए तो उन्होंने गलती मानी.

नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश ने बताया कि रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ लोग शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों पर मलबा या कचरा डाल देते हैं. ऐसे लोगों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखकर पहचान की जाएगी. आयुक्त ने आमजन से भी आग्रह किया कि कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डालें.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी, कहा -'आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, आपके लोग ही काफी हैं'

लोग डालते है रात को कचरा : देर रात अंधेरे में शहर के विभिन्न स्थानों पर लोग कचरा डाल देते हैं. कई होटल, रेस्टोरेंट संचालकों, दुकानदार और अन्य व्यवसायिक लोग भी रात को सड़कों पर कचरा डालते हैं. इसके चलते सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं रह पाती है. इन पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए नगर निगम उत्तर ने हाईटेक माध्यम से सफाई व्यवस्था की निगरानी करने की पहल की है. आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो दुकानदारों के विरुद्ध कचरा फैलाने पर कार्रवाई करते हुए 2 चालान काटे गए.

नियमित रखी जाएगी नजर : निगम ने कैमरे के लिंक लिए हैं, दो प्रोग्रामर लगातार इन कैमरों के जरिए सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. जहां कहीं भी सड़क पर गंदगी करने या मलबा डालने की शिकायत मिलेगी, सीसीटीवी कैमरे के जरिए मलबा या कचरा फेंकने वालों की पहचान की जाएगी. इसके बाद उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा. वहीं, वाहन को सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.