ETV Bharat / state

Rajasthan: दिवाली पर रोशन हुई सूर्यनगरी, गहलोत व शेखावत ने भी अपने घर में मनाया त्योहार

जोधपुर में गुरुवार को दिवाली धूमधाम से मनाई गई. यहां व्यापारी वर्ग शुक्रवार को यह पर्व मनाएगा.इसके चलते शनिवार को बाजार बंद रहेंगे.

Diwali in Johdpur
जगमगाई सूर्यनगरी, शहर ने मनाई दिवाली (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

जोधपुर: अमावस्या तिथि दो दिन तक चलने के कारण इस बार दीपावली दो दिन मनाई जा रही है. कई लोगों ने गुरुवार को लक्ष्मी पूजन की, जबकि कुछ लोग शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन करेंगे. दीपावली पर सूर्यनगरी जगमग रोशनी से नहा गई. हर तरफ पूरी रात आतिशबाजी का दौर चला. केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृहनगर में ही दिवाली मनाई.

दिवाली पर रोशन हुई सूर्यनगरी (Video ETV Bharat Jodhpur)

केन्द्रीय मंत्री शेखावत गुरुवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. उन्होंने शाम को अपने परिवार के साथ दीवाली मनाई. घर में दीपक जलाए. इधर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच दिवाली मनाई. उन्होंने वहां वृद्ध लोगों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. शाम को वे सोजती गेट पहुंचे और अपने पुराने कार्यकर्ताओं से मिले. उनके साथ काफी समय व्यतीत किया.

पढ़ें: दीपावली पर जगमगाई लेकसिटी, कलेक्टर ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह, कह दी ये बड़ी बात

Diwali in Johdpur
दीपक जलाते केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Photo ETV Bharat Jodhpur)

शनिवार को बंद रहेंगे जोधपुर के बाजार: जोधपुर के विभिन्न व्यापार संघों ने शुक्रवार को दिवाली मनाने की घोषणा की है. ऐसे में शनिवार को रामा श्यामा होगी. इसके चलते बाजार बंद रखा जाएगा. जोधपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि दो दिन दीपोत्सव के बाद शनिवार को रामा श्यामा के चलते अवकाश का निर्णय महासंघ ने लिया है. इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी समिति जोधपुर, पश्चिमी राज पुस्तक लेखन सामग्री विक्रता संघ, जोधपुर इलेक्ट्रीक डीलर्स मर्चेंट एसोसिएशन, जोधपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन, बी रोड व्यापारी संघ, नई सड़क व्यापारी संघ, सी रोड व्यापारी संघ, जलजोग व्यापार मण्डल, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व्यापार संघ, जालोरी गेट व्यापारी संघ, साइकल मार्केट व्यापारी संघ सहित सभी ने शनिवार को बाजार बंद रखने पर सहमति दी है.

लोगों से मुलाकात करते पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत
लोगों से मुलाकात करते पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

कई जगह लगी आग: गुरुवार को शहर में जमकर आतिशबाजी हुई. इस दौरान कई जगह पर आग लगने की घटना भी सामने आई. ज्यादातर खाली प्लॉटों के कचरे में आग की घटनाएं हुई. मेहरानगढ़ किले से सूरसागर क्षेत्र के लिए बनी नई रोड पर रात को लोगों का भारी जमावड़ा रहा. आतिशबाजी के चलते पहाड़ियों पर सूखी घास में भी आग लग गई. नगर निगम उत्तर व दक्षिण का दमकल टीमें पूरी रात सक्रिय रही. इसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

जोधपुर: अमावस्या तिथि दो दिन तक चलने के कारण इस बार दीपावली दो दिन मनाई जा रही है. कई लोगों ने गुरुवार को लक्ष्मी पूजन की, जबकि कुछ लोग शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन करेंगे. दीपावली पर सूर्यनगरी जगमग रोशनी से नहा गई. हर तरफ पूरी रात आतिशबाजी का दौर चला. केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृहनगर में ही दिवाली मनाई.

दिवाली पर रोशन हुई सूर्यनगरी (Video ETV Bharat Jodhpur)

केन्द्रीय मंत्री शेखावत गुरुवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. उन्होंने शाम को अपने परिवार के साथ दीवाली मनाई. घर में दीपक जलाए. इधर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच दिवाली मनाई. उन्होंने वहां वृद्ध लोगों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. शाम को वे सोजती गेट पहुंचे और अपने पुराने कार्यकर्ताओं से मिले. उनके साथ काफी समय व्यतीत किया.

पढ़ें: दीपावली पर जगमगाई लेकसिटी, कलेक्टर ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह, कह दी ये बड़ी बात

Diwali in Johdpur
दीपक जलाते केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Photo ETV Bharat Jodhpur)

शनिवार को बंद रहेंगे जोधपुर के बाजार: जोधपुर के विभिन्न व्यापार संघों ने शुक्रवार को दिवाली मनाने की घोषणा की है. ऐसे में शनिवार को रामा श्यामा होगी. इसके चलते बाजार बंद रखा जाएगा. जोधपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि दो दिन दीपोत्सव के बाद शनिवार को रामा श्यामा के चलते अवकाश का निर्णय महासंघ ने लिया है. इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी समिति जोधपुर, पश्चिमी राज पुस्तक लेखन सामग्री विक्रता संघ, जोधपुर इलेक्ट्रीक डीलर्स मर्चेंट एसोसिएशन, जोधपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन, बी रोड व्यापारी संघ, नई सड़क व्यापारी संघ, सी रोड व्यापारी संघ, जलजोग व्यापार मण्डल, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व्यापार संघ, जालोरी गेट व्यापारी संघ, साइकल मार्केट व्यापारी संघ सहित सभी ने शनिवार को बाजार बंद रखने पर सहमति दी है.

लोगों से मुलाकात करते पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत
लोगों से मुलाकात करते पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

कई जगह लगी आग: गुरुवार को शहर में जमकर आतिशबाजी हुई. इस दौरान कई जगह पर आग लगने की घटना भी सामने आई. ज्यादातर खाली प्लॉटों के कचरे में आग की घटनाएं हुई. मेहरानगढ़ किले से सूरसागर क्षेत्र के लिए बनी नई रोड पर रात को लोगों का भारी जमावड़ा रहा. आतिशबाजी के चलते पहाड़ियों पर सूखी घास में भी आग लग गई. नगर निगम उत्तर व दक्षिण का दमकल टीमें पूरी रात सक्रिय रही. इसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.