ETV Bharat / state

AIIMS के डॉक्टरों का कमाल ! कटे हुए हाथ के पंजों को जोड़ा... काटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - Jodhpur AIIMS

फलोदी जिले के सेतरावा गांव के पास शनिवार रात को तीन लोगों ने एक व्यक्ति के हाथ के पंजे काट दिए थे. हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने पंजे जोड़ दिए लेकिन अभी तक हाथों में रक्त प्रवाह नहीं आया है. वहीं, तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

JODHPUR AIIMS
कटे हुए हाथ के पंजों को जोड़ा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 9:25 AM IST

जोधपुर. फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र सेतरावा गांव के पास जेठानियां निवासी धनसिंह के कटे हाथ जोधपुर एम्स के डॉक्टर्स ने जोड़ दिए हैं, लेकिन अभी अगले 72 घंटे क्रिटिकल है. इस दौरान हाथ में रक्त प्रवाह होने पर यह ऑपरेशन सफल माना जाएगा. एम्स के पीआरओ डॉ. जीवनराम विश्नोई ने कहा है कि सर्जरी हो गई है. डिस्चार्ज से पहले अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

देचू थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि धनसिंह के हाथ के पंजे काटने वाले तीन में से दो आरोपियों कालू सिंह और गजेंद्र सिंह को पुलिस ने बीती रात को जैसलमेर से पकड़ लिया है, जबकि तीसरे आरोपी भूपेंद्र सिंह की अभी तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि शनिवार रात 11 बजे को धारदार हथियार से तीन लोगों ने धन सिंह पर हमला कर हाथ के पंजे काट दिए थे. उसकी गाड़ी भी तोड़ दी थी. परिजन धन सिंह के कटे पंजे साथ लेकर एमडीएम हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया. धनसिंह के भाई ने कालू सिंह, गजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

इसे भी पढ़ें- युवक पर हमला कर तलवार से हाथ के पंजे काटे, एम्स में इलाज जारी - Young man attacked in Phalodi

रिपोर्ट में बताया जमीनी विवाद, हकीकत कुछ और : धन सिंह के भाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसके भाई पर शनिवार रात को हमला किया गया, जबकि रात को पकड़े गए दो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धन सिंह उनकी बहन को परेशान करता था. जिसके कारण घटना हुई. प्रेम-प्रसंग भी इसका कारण है, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. शनिवार रात धन सिंह जब गांव जा रहा था तब तीनों ने उस पर हमला किया था.

दहेज हत्या मामले में जेल में रहा धनसिंह : धन सिंह की पत्नी की मृत्यु 1 साल पहले हुई थी, जिस पर मृतका के परिजनों ने धन सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. करीब एक साल तक धन सिंह जेल में रहा था. हाल ही में वो बाहर आया .उसके खिलाफ दो जगह और भी मामले दर्ज है. पत्नी की मौत के बाद उसके अन्य से संबंध ही विवाद का कारण बताए जा रहे हैं.

जोधपुर. फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र सेतरावा गांव के पास जेठानियां निवासी धनसिंह के कटे हाथ जोधपुर एम्स के डॉक्टर्स ने जोड़ दिए हैं, लेकिन अभी अगले 72 घंटे क्रिटिकल है. इस दौरान हाथ में रक्त प्रवाह होने पर यह ऑपरेशन सफल माना जाएगा. एम्स के पीआरओ डॉ. जीवनराम विश्नोई ने कहा है कि सर्जरी हो गई है. डिस्चार्ज से पहले अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

देचू थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि धनसिंह के हाथ के पंजे काटने वाले तीन में से दो आरोपियों कालू सिंह और गजेंद्र सिंह को पुलिस ने बीती रात को जैसलमेर से पकड़ लिया है, जबकि तीसरे आरोपी भूपेंद्र सिंह की अभी तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि शनिवार रात 11 बजे को धारदार हथियार से तीन लोगों ने धन सिंह पर हमला कर हाथ के पंजे काट दिए थे. उसकी गाड़ी भी तोड़ दी थी. परिजन धन सिंह के कटे पंजे साथ लेकर एमडीएम हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया. धनसिंह के भाई ने कालू सिंह, गजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

इसे भी पढ़ें- युवक पर हमला कर तलवार से हाथ के पंजे काटे, एम्स में इलाज जारी - Young man attacked in Phalodi

रिपोर्ट में बताया जमीनी विवाद, हकीकत कुछ और : धन सिंह के भाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसके भाई पर शनिवार रात को हमला किया गया, जबकि रात को पकड़े गए दो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धन सिंह उनकी बहन को परेशान करता था. जिसके कारण घटना हुई. प्रेम-प्रसंग भी इसका कारण है, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. शनिवार रात धन सिंह जब गांव जा रहा था तब तीनों ने उस पर हमला किया था.

दहेज हत्या मामले में जेल में रहा धनसिंह : धन सिंह की पत्नी की मृत्यु 1 साल पहले हुई थी, जिस पर मृतका के परिजनों ने धन सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. करीब एक साल तक धन सिंह जेल में रहा था. हाल ही में वो बाहर आया .उसके खिलाफ दो जगह और भी मामले दर्ज है. पत्नी की मौत के बाद उसके अन्य से संबंध ही विवाद का कारण बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.