धमतरी : धमतरी जिला आयुष अधिकारी कार्यालय में पंचकर्म सहायकों की भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.हम आपको अपने इस आर्टिकल में भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी साझा करेंगे.इसलिए भर्ती के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता : पंचकर्म सहायकों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास के साथ पंचकर्म में Diploma या Certificate का होना जरुरी होगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस पद के लिए आवेदक को वॉक इन इंटरव्यू के लिए आवेदन करना होगा.इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद भरे हुए फॉर्म की डिटेल अपने पास सुरक्षित रखनी होगी. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार है.
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट dhamtari.gov.in पर जाएं
- मेनु बार में भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें
- जिला आयुष अधिकारी कार्यालय धमतरी भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें
- सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें, योग्य होने पर अप्लाई बटन पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा
- Walk in Interview आवेदन में मांगी गई सभी वांछित जानकारी भरें.
- चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें.
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें.
- अंतिम रूप से अवलोकन के बाद आवेदन फॉर्म विभाग को प्रस्तुत करें.
- भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें.
आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध कि वे कार्यालय जिला आय़ुष अधिकारी धमतरी के लिए निकले पोस्ट पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें. इसके बाद ही विभाग को जिला आयुष अधिकारी कार्यालय धमतरी भर्ती के लिए आवेदन भेजे.