ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नौकरियों की बरसात, 15 दिन में 274 युवकों का कैंपस सलेक्शन - JOB FAIR IN FIROZABAD

रोजगार मेले में एक कंपनी ने 32 बेरोजगार युवकों को नौकरी प्रदान की.

एक कंपनी ने 32 युवकों को नौकरी प्रदान की
फिरोज़ाबाद में रोजगार मेला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 2:18 PM IST

फिरोजाबाद : बेरोजगारों को रोजगार मिल सके इसके लिए यूपी की योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है. रोजगार मेले भी आयोजित किये जा रहे हैं. जिनके ज़रिये युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं. बुधवार को फिरोजाबाद जिले में आयोजित रोजगार मेले में एक कंपनी ने 32 बेरोजगार युवकों को नौकरी प्रदान की. यह सभी युवक आईटीआई पास थे. इन सभी का कंपनी ने कैम्पस सलेक्शन कर लिया. इससे पहले 242 युवाओं का भी विभिन्न कंपनियों द्वारा एक निजी कॉलेज में पहुंचकर सलेक्शन किया गया था. बीते 15 दिनों में 274 युवाओं को रोजगार मिला है.

बता दें कि ईद मेले का आयोजन आईटीआई कॉलेज आनंदपुर जारखी टूण्डला में आयोजित किया गया था. आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल हेमलता यादव ने बताया कि कॉलेज में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा बुधवार को अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया था. इसमें 61 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. इस ड्राइव में 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी. संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), आगरा मण्डल, आगरा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये. सत्यप्रकाश कार्यनिदेशक, सनत कुमार, कार्यनिदेशक, बृजभवन पाण्डेय, दिव्या, सुधीर कुमार वर्मा, ध्रुवकान्त तिवारी, अनूप आदि सभी ने प्लेसमेंन्ट व अप्रेंटिस ड्राइव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया.

बता दें कि 20 नवंबर को शिकोहाबाद के रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में सेवायोजन विभाग द्वारा जनपदीय रोजगार मेले का आयोजन किया था. इसमें हिटाची, पुखराज, कैशट्री, टीवीएस, एचआरस, होप प्रोडक्शन, बजाज आदि कंपनियों ने विभिन्न कॉलेज के 365 छात्रों की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर 242 छात्रों का चयन किया था.

यह भी पढ़े : बनारस के पार्क दिए जाएंगे गोद; अब किया ऐसा काम तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, पढ़िए डिटेल

फिरोजाबाद : बेरोजगारों को रोजगार मिल सके इसके लिए यूपी की योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है. रोजगार मेले भी आयोजित किये जा रहे हैं. जिनके ज़रिये युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं. बुधवार को फिरोजाबाद जिले में आयोजित रोजगार मेले में एक कंपनी ने 32 बेरोजगार युवकों को नौकरी प्रदान की. यह सभी युवक आईटीआई पास थे. इन सभी का कंपनी ने कैम्पस सलेक्शन कर लिया. इससे पहले 242 युवाओं का भी विभिन्न कंपनियों द्वारा एक निजी कॉलेज में पहुंचकर सलेक्शन किया गया था. बीते 15 दिनों में 274 युवाओं को रोजगार मिला है.

बता दें कि ईद मेले का आयोजन आईटीआई कॉलेज आनंदपुर जारखी टूण्डला में आयोजित किया गया था. आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल हेमलता यादव ने बताया कि कॉलेज में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा बुधवार को अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया था. इसमें 61 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. इस ड्राइव में 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी. संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), आगरा मण्डल, आगरा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये. सत्यप्रकाश कार्यनिदेशक, सनत कुमार, कार्यनिदेशक, बृजभवन पाण्डेय, दिव्या, सुधीर कुमार वर्मा, ध्रुवकान्त तिवारी, अनूप आदि सभी ने प्लेसमेंन्ट व अप्रेंटिस ड्राइव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया.

बता दें कि 20 नवंबर को शिकोहाबाद के रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में सेवायोजन विभाग द्वारा जनपदीय रोजगार मेले का आयोजन किया था. इसमें हिटाची, पुखराज, कैशट्री, टीवीएस, एचआरस, होप प्रोडक्शन, बजाज आदि कंपनियों ने विभिन्न कॉलेज के 365 छात्रों की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर 242 छात्रों का चयन किया था.

यह भी पढ़े : बनारस के पार्क दिए जाएंगे गोद; अब किया ऐसा काम तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.