ETV Bharat / state

विदेश में मिलेगी 1 लाख 37 हजार रुपये सैलरी, यूपी के श्रमिकों के लिए अच्छा मौका, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई - Job Opportunity Abroad

उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को विदेश में अच्छी सैलरी पर नौकरी करने का अवसर है. भारत और इजराइल के बीच हुए समझौते के फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर और सिरेमिक टाइल श्रमिकों को नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विदेश में नौकरी का ऑफर.
विदेश में नौकरी का ऑफर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 9:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के पास एक बार फिर इजराइल में रोजगार पाने का अवसर है. भारत और इजराइल के बीच हुए समझौते के तहत उत्तर प्रदेश के फेम वर्क, शटरिंग, कारपेंटर और सिरेमिक टाइल श्रमिकों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गया है. चयनित श्रमिकों को 1,37,500 रुपये महीने सैलरी पर दो वर्षों के लिए इजराइल भेजा जाएगा. इसके अलावा, श्रमिकों को बीमा और अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.

आवेदन के लिए 25 से 45 आयु जरूरीः इस रोजगार अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को शर्तों का पालन करना होगा. आवेदक की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबधित ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त इजराइल में पूर्व में कार्य न किया होना भी शामिल है. अन्य संबंधित शर्तें सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर दी गई हैं.


ये होगी प्रक्रियाः इजराइल की पॉपुलेशन, इमीग्रेशन और बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. पहले चरण में श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा. यह मूल्यांकन जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया जाएगा. यह प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए पहला कदम होगा. प्री-स्क्रीनिंग में सफल होने वाले श्रमिकों को आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद, इजराइल की संस्था पीआईबीए द्वारा व्यावसायिक कौशल परीक्षण आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षण में सफल श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा.

पहले चरण में 9327 श्रमिक गए थे इजराइलः व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता हमारे कुशल निर्माण श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी योग्यता साबित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. इजराइल में काम करने से उन्हें बेहतर रोजगार अवसर मिलेंगे, जिससे उनके जीवनस्तर में भी सुधार होगा. यह योजना दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजूबत करेगी और निर्माण श्रमिकों को वैश्विक मंच पर अपनी जगह बनाने का अवसर देगी. नवंबर 2023 में जी 2जी (सरकार-से-सरकार) समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एनएसडीसी ने सभी राज्यों से भर्ती प्रक्रिया के लिए संपर्क किया. भर्ती के पहले चरण में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और तेलंगाना के श्रमिकों का चयन किया गया था. उत्तर प्रदेश से 9327 कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा गया था.

बाराबंकी में इजराइल जाने वाले इच्छुक आवेदकों को दी गई ट्रेनिंग.
बाराबंकी में इजराइल जाने वाले इच्छुक आवेदकों को दी गई ट्रेनिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

इजराइल में नौकरी के लिए बहराइच के 55 युवा चयनित, दो दिनों तक दी गई ट्रेनिंग
तकरीबन साल भर से चले आ रहे युद्ध से तबाह हुए इजराइल के नव निर्माण के लिए बाराबंकी से भी स्किल्ड युवा इजराइल जाएंगे. प्रभारी आईटीआई हरविंदर सिंह और आईटीआई कर्मचारी आलोक सिंह ने बताया कि 20 और 21 सितम्बर दो दिनों तक चली इस प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया में बाराबंकी के रोजगार एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा 210 युवाओं को काल किया गया था.जिसमे 90 उपस्थित हुए थे.जिन्हें इन ट्रेडों से सम्बंधित टूल्स की अंग्रेजी सिखाने के साथ साथ दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली अंग्रेजी का ज्ञान कराया गया ताकि इन श्रमिकों को इजराइल में भाषा ज्ञान न होने से परेशानी न हो.उसके बाद इन 90 युवाओं की स्क्रीनिंग की गई जिसमें केवल 55 युवा सेलेक्ट हुए. जिला रोजगार एवं सेवा योजना अधिकारी देवब्रत कुमार ने बताया कि श्रमिकों के चयन का पहला चरण पूरा हो गया है. इसका डेटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. अब चयन प्रक्रिया का अगला चरण आरपीएल यानी रिकग्निशन ऑफ प्रियर लर्निंग होगा जो इजराइल की संस्था पीआईबीएल द्वारा किया जाएगा. इस प्रोफेशनल टेस्ट में सफल होने के बाद इन युवाओं को मेडिकल चेकअप और पुलिस वेरिफिकेशन होगा फिर इन्हें इजराइल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-10 से 35 हजार सैलरी, 400 नौकरियां, जानिए किस जिले में होने जा रही रोजगार की बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के पास एक बार फिर इजराइल में रोजगार पाने का अवसर है. भारत और इजराइल के बीच हुए समझौते के तहत उत्तर प्रदेश के फेम वर्क, शटरिंग, कारपेंटर और सिरेमिक टाइल श्रमिकों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गया है. चयनित श्रमिकों को 1,37,500 रुपये महीने सैलरी पर दो वर्षों के लिए इजराइल भेजा जाएगा. इसके अलावा, श्रमिकों को बीमा और अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.

आवेदन के लिए 25 से 45 आयु जरूरीः इस रोजगार अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को शर्तों का पालन करना होगा. आवेदक की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबधित ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त इजराइल में पूर्व में कार्य न किया होना भी शामिल है. अन्य संबंधित शर्तें सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर दी गई हैं.


ये होगी प्रक्रियाः इजराइल की पॉपुलेशन, इमीग्रेशन और बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. पहले चरण में श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा. यह मूल्यांकन जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया जाएगा. यह प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए पहला कदम होगा. प्री-स्क्रीनिंग में सफल होने वाले श्रमिकों को आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद, इजराइल की संस्था पीआईबीए द्वारा व्यावसायिक कौशल परीक्षण आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षण में सफल श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा.

पहले चरण में 9327 श्रमिक गए थे इजराइलः व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता हमारे कुशल निर्माण श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी योग्यता साबित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. इजराइल में काम करने से उन्हें बेहतर रोजगार अवसर मिलेंगे, जिससे उनके जीवनस्तर में भी सुधार होगा. यह योजना दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजूबत करेगी और निर्माण श्रमिकों को वैश्विक मंच पर अपनी जगह बनाने का अवसर देगी. नवंबर 2023 में जी 2जी (सरकार-से-सरकार) समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एनएसडीसी ने सभी राज्यों से भर्ती प्रक्रिया के लिए संपर्क किया. भर्ती के पहले चरण में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और तेलंगाना के श्रमिकों का चयन किया गया था. उत्तर प्रदेश से 9327 कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा गया था.

बाराबंकी में इजराइल जाने वाले इच्छुक आवेदकों को दी गई ट्रेनिंग.
बाराबंकी में इजराइल जाने वाले इच्छुक आवेदकों को दी गई ट्रेनिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

इजराइल में नौकरी के लिए बहराइच के 55 युवा चयनित, दो दिनों तक दी गई ट्रेनिंग
तकरीबन साल भर से चले आ रहे युद्ध से तबाह हुए इजराइल के नव निर्माण के लिए बाराबंकी से भी स्किल्ड युवा इजराइल जाएंगे. प्रभारी आईटीआई हरविंदर सिंह और आईटीआई कर्मचारी आलोक सिंह ने बताया कि 20 और 21 सितम्बर दो दिनों तक चली इस प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया में बाराबंकी के रोजगार एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा 210 युवाओं को काल किया गया था.जिसमे 90 उपस्थित हुए थे.जिन्हें इन ट्रेडों से सम्बंधित टूल्स की अंग्रेजी सिखाने के साथ साथ दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली अंग्रेजी का ज्ञान कराया गया ताकि इन श्रमिकों को इजराइल में भाषा ज्ञान न होने से परेशानी न हो.उसके बाद इन 90 युवाओं की स्क्रीनिंग की गई जिसमें केवल 55 युवा सेलेक्ट हुए. जिला रोजगार एवं सेवा योजना अधिकारी देवब्रत कुमार ने बताया कि श्रमिकों के चयन का पहला चरण पूरा हो गया है. इसका डेटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. अब चयन प्रक्रिया का अगला चरण आरपीएल यानी रिकग्निशन ऑफ प्रियर लर्निंग होगा जो इजराइल की संस्था पीआईबीएल द्वारा किया जाएगा. इस प्रोफेशनल टेस्ट में सफल होने के बाद इन युवाओं को मेडिकल चेकअप और पुलिस वेरिफिकेशन होगा फिर इन्हें इजराइल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-10 से 35 हजार सैलरी, 400 नौकरियां, जानिए किस जिले में होने जा रही रोजगार की बारिश

Last Updated : Sep 21, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.