वाराणसीः टेलीकॉम के क्षेत्र में भारत संचार निगम (BSNL) उपभोक्ताओं को नई सुविधा देने के साथ रोजगार का भी मौका लेकर के आया है. बीएसएनल की ओर से फाइबर नेट स्कीम की शुरुआत बनारस से की गई है. इसके तहत जहां उपभोक्ताओं को बीएसएनल का फाइबर मिलेगा.
वहीं, लोगों को रोजगार भी मिलेगा, कोई भी इच्छुक व्यक्ति बीएसएनल से जुड़कर हर माह 15 से 25000 तक की आमदनी कमा सकता है. इसके लिए उन्हें लोगों का बस कनेक्शन लाना होगा.
मुख्य प्रबंधक एके मिश्रा ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) गौरतलब है कि सरकार के मार्गदर्शन में बीएसएनएल घर-घर फाइबर योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत जनता को सस्ती दरों पर इन्टरनेट सुविधा देने को प्रयासरत है. घरों में कनेक्शन पहुंचाने के लिए बीएसएनल बेरोजगारों को मौका दे रहा है. इसके तहत छात्र या कोई बेरोजगार इस से जुड़ कर रोजगार भी प्राप्त कर सकता है. इसके साथ ही आम आदमी भी कनेक्शन चाहता है तो,वह स्वयं फाइबर कनेक्शन की बुकिंग के लिए बीएसएनएल के टोल फ्री नंबर 18004444 पर कॉल कर सकते हैं .ऐसे मिलेगा लोगों को रोज़गार पूर्वी मंडल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्रा ने बताया कि बीएसएनएल में रोजगार के बड़े आयाम है. यदि आप घर-घर कनेक्शन स्कीम के तहत कोई भी कनेक्शन लेकर के आते हैं, तो जो हमारा मंथली प्लान होता है, उसमें हम इंसेंटिव देते हैं. यदि आप एक दिन में एक 500 का एक कनेक्शन लेकर के आते हैं, तो 30 दिन में आपको 15000 महीने की आमदनी होगी. स्टूडेंट,गार्ड, पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर छात्र या अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहा कोई भी इस कार्य को करके एक्स्ट्रा इनकम कमा सकता है.स्टार्टअप का भी है अच्छा मौकाएके मिश्रा ने बताया कि जैसे ही कनेक्शन के तहत कस्टमर ने पेमेंट किया, वैसे ही कस्टमर को लाने वाले कर्मचारी के अकाउंट में सीधे उनका इन्सेन्टिव चला जाता है. इसके साथ ही हमें घर-घर फाइबर योजना को व्यापक प्रकार कर हर जगह जल्दी पहुंचना है. इसके लिए हमारे पास 2000 ऐसे पार्टनर हैं, जो हमारे साथ मिलकर लोगों तक पहुंच रहे हैं. यदि कोई स्टार्टअप या छोटे कारोबार के रूप में इसमे भी शुरुआत करना चाहता है तो उसका भी स्वागत हैं. चूंकि हमारे साथ जुड़े लोग बड़े-बड़े अपार्टमेंट सोसाइटी में एलटी वोल्ट का कनेक्शन लगवाते हैं. नए स्टार्टअप करने वाले लोगों को भी ऐसे बड़े एरिया में एक कनेक्शन लगवाना है. जिसके बाद ये कनेक्शन जब तक उस सोसाइटी में लगा रहेगा, तब तक उन्हें हर महीने एक कनेक्शन पर 500 का इंसेंटिव मिलेगा जो भी व्यक्ति इससे जुड़ना चाहता है, वह बीएसएनल ऑफिस जाकर इससे जुड़ सकता है. तुरंत इस काम को शुरू कर सकता है.जल्द होगी फाइबर टीवी की शुरुआतएके मिश्रा ने बताया कि बीएसएनएल जल्दी ही अपना Fibre TV भी लांच करने वाला है, जिसका ट्रायल चल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएसएनएल के साथ एक MOU साइन किया है. जिसके तहत मार्च 2024 तक 4000 गांव में 5-5 फाइबर कनेक्शन खोले जाने हैं. 550 गांव में ये सुविधा शुरू भी कर दी गयी है. इन्ही ग्रामों में WIFI hotspot शुरू किया जा रहा है, जिसमें प्रथम 30 मिनट निःशुल्क होगा. इसके बाद शुल्क देने होंगे, जिसे दिसम्बर 2024 से खोलना शुरू कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें-यूपी के इस महकमे में 18 हजार से कम वेतन नहीं, योगी सरकार ने दी सौगात, कुछ शर्तें भी