ETV Bharat / state

बेगूसराय के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस दिन लगेगा रोजगार मेला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 7:41 AM IST

Job Fair In Begusarai: 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. बेगूसराय में श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. जिसमें युवाओं को बिहार और देश के विभिन्न हिस्से में नौकरी करने का मौका मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में रोजगार मेला
बेगूसराय में रोजगार मेला

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिले के आईटीआई मैदान में 2 फरवरी को एक दिवसीय विशेष कैंप का लगाया जाएगा. यह जानकारी बेगूसराय नियोजनालय की ओर से दी गई है.

बेगूसराय में रोजगार मेला श्रम संसाधन: दरअसल श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेगूसराय के ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार दिया जाएगा. इसको लेकर संयुक्त श्रम भवन में सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस जॉब कैंप के माध्यम से यहां चयनित युवाओं को बिहार और देश के विभिन्न हिस्से में काम करने का मौका दिया जाएगा.

इतने पदों पर भर्ती: इसको लेकर बेगूसराय नियोजन अधिकारी राणा अमितेश के अनुसार श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर बेगूसराय श्रम कार्यालय में निजी क्षेत्र की कंपनी क्वेस कॉर्प लिमिटेड के द्वारा बार बेंडिंग और स्टील फिक्सिंग, के 50 सीट और फॉर्मवर्क कारपेंटर के 50 सीटों पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है.

क्या है योग्यता और सैलरी?: इस बाबत जिले के नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग पदों पर 18 हजार से लेकर 22 हजार सैलरी के अलावे अन्य सारी सुविधाएं दी जाएगी. साथ ही अटेंडेंस, अवार्ड, ओवरटाइम, बस सर्विस की सुविधा दी जाएगी. इस रोजगार मेला का फायदा उठाने के लिए युवाओं की उम्र 18 से 35 साल के बीच ही होनी चाहिए. वहीं 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास शैक्षणिक योग्यता वाले युवा ही नौकरी पाने के लिए सक्षम हैं.

"युवाओं की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही उनके पास कम से कम मैट्रिक और ज्यादा से ज्यादा स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 100 पदों के लिए भर्ती होनी है, चयनित युवाओं को बिहार के विभिन्न जिलों के साथ देश भर में कहीं भी नौकरी दी जा सकती है."- राणा अमितेश, जिला नियोजन अधिकारी

पढ़ें: बेगूसराय में रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिले के आईटीआई मैदान में 2 फरवरी को एक दिवसीय विशेष कैंप का लगाया जाएगा. यह जानकारी बेगूसराय नियोजनालय की ओर से दी गई है.

बेगूसराय में रोजगार मेला श्रम संसाधन: दरअसल श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेगूसराय के ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार दिया जाएगा. इसको लेकर संयुक्त श्रम भवन में सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस जॉब कैंप के माध्यम से यहां चयनित युवाओं को बिहार और देश के विभिन्न हिस्से में काम करने का मौका दिया जाएगा.

इतने पदों पर भर्ती: इसको लेकर बेगूसराय नियोजन अधिकारी राणा अमितेश के अनुसार श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर बेगूसराय श्रम कार्यालय में निजी क्षेत्र की कंपनी क्वेस कॉर्प लिमिटेड के द्वारा बार बेंडिंग और स्टील फिक्सिंग, के 50 सीट और फॉर्मवर्क कारपेंटर के 50 सीटों पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है.

क्या है योग्यता और सैलरी?: इस बाबत जिले के नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग पदों पर 18 हजार से लेकर 22 हजार सैलरी के अलावे अन्य सारी सुविधाएं दी जाएगी. साथ ही अटेंडेंस, अवार्ड, ओवरटाइम, बस सर्विस की सुविधा दी जाएगी. इस रोजगार मेला का फायदा उठाने के लिए युवाओं की उम्र 18 से 35 साल के बीच ही होनी चाहिए. वहीं 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास शैक्षणिक योग्यता वाले युवा ही नौकरी पाने के लिए सक्षम हैं.

"युवाओं की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही उनके पास कम से कम मैट्रिक और ज्यादा से ज्यादा स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 100 पदों के लिए भर्ती होनी है, चयनित युवाओं को बिहार के विभिन्न जिलों के साथ देश भर में कहीं भी नौकरी दी जा सकती है."- राणा अमितेश, जिला नियोजन अधिकारी

पढ़ें: बेगूसराय में रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.