ETV Bharat / state

फेक डॉक्यूमेंट्स से डाक विभाग में हासिल की नौकरी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - Job by Fake Documents - JOB BY FAKE DOCUMENTS

Post Department Fake Documents Case: शिमला जिले में फेक डॉक्यूमेंट के जरिए डाक विभाग में नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

Post Department Fake Documents Case
शिमला डाक विभाग फर्जी दस्तावेज मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 1:52 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में डाक विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. ताजा मामले में शिमला में डाक विभाग में सेवाएं दे रहे एक डाक सेवक (पोस्टमैन) के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज हुआ है. पोस्टमैन पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डाक विभाग में नौकरी हासिल की है.

डाक विभाग निरीक्षक ने दर्ज करवाई शिकायत

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों से डाक विभाग में पोस्टमैन की नौकरी हासिल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस को मिली शिकायत में आरोपी पोस्टमैन के दस्तावेज डाक विभाग की जांच में फर्जी पाए गए हैं. जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया. आरोपी के खिलाफ डाक विभाग निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने पुलिस को शिकायत दी है. डाक विभाग निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पोस्टमैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465 और 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान नीतीश निवासी गुरुग्राम के तौर पर हुई है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "विभाग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में भी एक युवक द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया था. उससे पहले भी शिमला जिले समेत प्रदेशभर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पोस्टमैन के पदों पर भर्ती के मामले सामने आ चुके हैं. जिले में इससे पहले दो मामले ठियोग और दो मामले शिमला में दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, लगातार फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आने के बाद अब डाक विभाग में पोस्टमैन पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है. जिसके बाद से ही डाक विभाग नियमानुसार भर्ती होने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवा रहा है. जिसमें फर्जी दस्तावेजों के जरिए भर्ती होने के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डाक विभाग में फर्जीवाड़ा, युवक पर नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेज लगाने का आरोप

ये भी पढ़ें: झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR

शिमला: राजधानी शिमला में डाक विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. ताजा मामले में शिमला में डाक विभाग में सेवाएं दे रहे एक डाक सेवक (पोस्टमैन) के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज हुआ है. पोस्टमैन पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डाक विभाग में नौकरी हासिल की है.

डाक विभाग निरीक्षक ने दर्ज करवाई शिकायत

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों से डाक विभाग में पोस्टमैन की नौकरी हासिल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस को मिली शिकायत में आरोपी पोस्टमैन के दस्तावेज डाक विभाग की जांच में फर्जी पाए गए हैं. जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया. आरोपी के खिलाफ डाक विभाग निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने पुलिस को शिकायत दी है. डाक विभाग निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पोस्टमैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465 और 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान नीतीश निवासी गुरुग्राम के तौर पर हुई है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "विभाग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में भी एक युवक द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया था. उससे पहले भी शिमला जिले समेत प्रदेशभर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पोस्टमैन के पदों पर भर्ती के मामले सामने आ चुके हैं. जिले में इससे पहले दो मामले ठियोग और दो मामले शिमला में दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, लगातार फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आने के बाद अब डाक विभाग में पोस्टमैन पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है. जिसके बाद से ही डाक विभाग नियमानुसार भर्ती होने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवा रहा है. जिसमें फर्जी दस्तावेजों के जरिए भर्ती होने के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डाक विभाग में फर्जीवाड़ा, युवक पर नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेज लगाने का आरोप

ये भी पढ़ें: झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.