ETV Bharat / state

कौन सा जॉब और व्यवसाय सूट करेगा आपको, राशि में छुपा है सफल करियर का राज - Zodiac Signs Job Business

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 9:57 AM IST

करियर के चुनाव में राशिफल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कई लोग व्यापार और व्यवसाय करते हैं. लेकिन इसमें विफल हो जाते हैं. इसलिए ज्योतिष के जानकार अरविंद शास्त्री से जानिये किस राशि के लोगों को व्यवसाय करना चाहिए और किसे नौकरी.

job business according zodiac sign
राशि के मुताबिक करें बिजनेस (ETV Bharat)

RASHI KE ANUSAR KARE KAROBAR: जबलपुर के ज्योतिष के जानकार अरविंद शास्त्री कहते हैं कि लोगों के दिमाग में अक्सर यह बात आती है कि राशि के अनुसार उन्हें अपना व्यापार और व्यवसाय चुनना चाहिए. दरअसल हर व्यापार, व्यवसाय और नौकरी में अलग-अलग बुद्धि विवेक और व्यवहार के लोग सफल हो पाते हैं. इसलिए राशि केवल आपकी बुद्धि व्यवहार और स्वभाव के बारे में जानकारी देती है. लेकिन बुद्धि व्यवहार और स्वभाव के आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि किस्मत में कौन सा व्यापार ठीक रहेगा.

मेष राशि- मेष राशि के लोग अड़ियल धुन के पक्के और उत्साही स्वभाव के होते हैं. इसलिए जिन लोगों की राशि मेष है उन्हें ऐसे व्यापार या व्यवसाय में जाना चाहिए. जहां बहुत अधिक धुन की जरूरत पड़ती है.

वृष राशि- इस राशि के लोग बहुत अधिक मेहनती और व्यावहारिक होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को मेहनत से जुड़े हुए कारोबार में अपने किस्मत आजमानी चाहिए. वहीं, वृष राशि के लोग संयमित भी होते हैं, इसलिए ऐसे लोग यदि किसी गलत व्यवसाय में भी हैं तो भी वे संयम से काम कर लेते हैं.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे लोग कल्पना शील होते हैं, बहुत बुद्धिमान होते हैं. इसलिए जिन क्षेत्रों में कल्पनाशीलता की जरूरत पड़ती है उस क्षेत्र में मिथुन राशि के लोग ज्यादा सफल होते हैं. इसमें लेखक आर्किटेक्ट डिजाइनिंग जैसे काम में मिथुन राशि के लोगों को अच्छी सफलता मिलती है.

कर्क राशि- इस राशि के लोग शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन इनकी प्रकृति केकडे़ जैसी होती है, जो अवसर को बहुत तेजी से पड़ती है और एक बार किसी चीज को पकड़ लेती है तो उसको पकड़े रहते हैं. जिस तरह से केकड़ा व्यवहार करता है ठीक उसी तरह कर्क राशि का आदमी भी व्यवहार करता है. इसलिए ऐसे कारोबारी को ऐसे व्यापार में हाथ आजमाना चाहिए. प्रतिस्पर्धा के बीच में भी अवसर को लपकना पड़े और अवसर एक बार हाथ में आ जाए तो उसे कभी ना छोड़ा जाए.

सिंह राशि- सिंह राशि के लोग गर्म स्वभाव के होते हैं. लेकिन सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व की क्षमता होती है. हालांकि सिंह राशि के लोग आलसी होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को ऐसे काम में जाना चाहिए, जहां अपनी लीडरशिप स्किल के जरिए काम करवा सकें.

कन्या राशि- इस राशि के लोग बहुत ईमानदार होते हैं, कलात्मक होते हैं और शांत प्रकृति के होते हैं. इसलिए कन्या राशि के लोगों को उन कारोबारों में हिस्सा लेना चाहिए जहां बहुत अधिक उथल-पुथल ना हो, बल्कि शांत तरीके से अपने काम को अंजाम दे सकें.

तुला राशि- तुला राशि के लोग स्थिर स्वभाव के होते हैं और ऐसे लोग भेदभाव नहीं कर पाते, बेईमानी नहीं कर पाते. इसलिए इन्हें ऐसे कारोबारों में अपनी किस्मत नहीं आजमानी चाहिए, जहां कामकाज में झूठ का इस्तेमाल ज्यादा होता हो. क्योंकि ऐसे लोग न्याय प्रिय होते हैं और संतुलन बनाने के चक्कर में हुए कारोबार में घटा कर लेते हैं.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि इस राशि के लोग विपरीत परिस्थितियों में बड़ा अच्छा काम करते हैं और इसलिए उनके दुश्मन उनसे डरते हैं. इस राशि के लोगों का स्वभाव भी गर्म होता है. इसलिए जिन कामों में सामान्य आदमी डरता है, वृश्चिक राशि के लोग वैसे ही कामों में हाथ आजमा सकते हैं.

धनु राशि- धनु राशि के लोग लोग मजबूत होते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा करते हैं. ऐसे लोगों के लक्ष्य एकदम निर्धारित होते हैं. इसलिए धनु राशि के लोग समाज की रीड का काम करते हैं. दृढ़ निश्चय की वजह से उनके कारोबार स्थिर होते हैं और लंबे चलते हैं.

Also Read:

सावन के चौथे सप्ताह में मिलेंगी खुशियां या फिर आएंगी परेशानी, 12 से 18 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

महादेव और शनिदेव को एक साथ प्रसन्न करने का मौका, शनिवार को प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग

मकर राशि- मकर राशि के लोग इनका स्वभाव भी मकर जैसा ही होता है. यह बहुत शांत होते हैं, लेकिन मौका कभी नहीं चुकते. इसलिए ऐसे कारोबार करें जिनमें बहुत शांति की जरूरत हो लेकिन जब कोई बड़ा अवसर आए तो तेजी से उसको पकड़ने की कोशिश करें. समाज में ऐसे कई कारोबार होते हैं जिनमें चलाकी और इसी तरह की बुद्धिमत्ता की जरूरत होती है.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग स्थिर प्रकृति के होते हैं. व्यावहारिक और शांत होते. इसलिए अपनी प्रकृति के अनुसार ऐसे कारोबार का चुनाव करना चाहिए जिनमें व्यवहारिकता हो और शांति हो.

मीन राशि- इस राशि के लोग बहुत अधिक भावुक और संवेदनशील होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को ऐसे व्यापार में नहीं जाना चाहिए जिसमें संवेदनाओं की कदर ना हो और भावुकता की वजह से वे अपना नुकसान करवा बैठें.

इसलिए आप अपने व्यवहार को समझ लें हर आदमी का व्यवहार अलग-अलग होता है. समाज में हर तरह के व्यवहार के लोगों के लिए काम है. जरूरत है कि आपका व्यवहार कैसा है और आपके व्यवहार में कौन सा काम ठीक बैठेगा. यदि यह तालमेल बन जाए तो किसी भी आदमी का किया हुआ काम असफल नहीं हो सकता. सफलता के लिए खुद का माइक्रो एनालिसिस बहुत जरूरी है.

RASHI KE ANUSAR KARE KAROBAR: जबलपुर के ज्योतिष के जानकार अरविंद शास्त्री कहते हैं कि लोगों के दिमाग में अक्सर यह बात आती है कि राशि के अनुसार उन्हें अपना व्यापार और व्यवसाय चुनना चाहिए. दरअसल हर व्यापार, व्यवसाय और नौकरी में अलग-अलग बुद्धि विवेक और व्यवहार के लोग सफल हो पाते हैं. इसलिए राशि केवल आपकी बुद्धि व्यवहार और स्वभाव के बारे में जानकारी देती है. लेकिन बुद्धि व्यवहार और स्वभाव के आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि किस्मत में कौन सा व्यापार ठीक रहेगा.

मेष राशि- मेष राशि के लोग अड़ियल धुन के पक्के और उत्साही स्वभाव के होते हैं. इसलिए जिन लोगों की राशि मेष है उन्हें ऐसे व्यापार या व्यवसाय में जाना चाहिए. जहां बहुत अधिक धुन की जरूरत पड़ती है.

वृष राशि- इस राशि के लोग बहुत अधिक मेहनती और व्यावहारिक होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को मेहनत से जुड़े हुए कारोबार में अपने किस्मत आजमानी चाहिए. वहीं, वृष राशि के लोग संयमित भी होते हैं, इसलिए ऐसे लोग यदि किसी गलत व्यवसाय में भी हैं तो भी वे संयम से काम कर लेते हैं.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे लोग कल्पना शील होते हैं, बहुत बुद्धिमान होते हैं. इसलिए जिन क्षेत्रों में कल्पनाशीलता की जरूरत पड़ती है उस क्षेत्र में मिथुन राशि के लोग ज्यादा सफल होते हैं. इसमें लेखक आर्किटेक्ट डिजाइनिंग जैसे काम में मिथुन राशि के लोगों को अच्छी सफलता मिलती है.

कर्क राशि- इस राशि के लोग शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन इनकी प्रकृति केकडे़ जैसी होती है, जो अवसर को बहुत तेजी से पड़ती है और एक बार किसी चीज को पकड़ लेती है तो उसको पकड़े रहते हैं. जिस तरह से केकड़ा व्यवहार करता है ठीक उसी तरह कर्क राशि का आदमी भी व्यवहार करता है. इसलिए ऐसे कारोबारी को ऐसे व्यापार में हाथ आजमाना चाहिए. प्रतिस्पर्धा के बीच में भी अवसर को लपकना पड़े और अवसर एक बार हाथ में आ जाए तो उसे कभी ना छोड़ा जाए.

सिंह राशि- सिंह राशि के लोग गर्म स्वभाव के होते हैं. लेकिन सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व की क्षमता होती है. हालांकि सिंह राशि के लोग आलसी होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को ऐसे काम में जाना चाहिए, जहां अपनी लीडरशिप स्किल के जरिए काम करवा सकें.

कन्या राशि- इस राशि के लोग बहुत ईमानदार होते हैं, कलात्मक होते हैं और शांत प्रकृति के होते हैं. इसलिए कन्या राशि के लोगों को उन कारोबारों में हिस्सा लेना चाहिए जहां बहुत अधिक उथल-पुथल ना हो, बल्कि शांत तरीके से अपने काम को अंजाम दे सकें.

तुला राशि- तुला राशि के लोग स्थिर स्वभाव के होते हैं और ऐसे लोग भेदभाव नहीं कर पाते, बेईमानी नहीं कर पाते. इसलिए इन्हें ऐसे कारोबारों में अपनी किस्मत नहीं आजमानी चाहिए, जहां कामकाज में झूठ का इस्तेमाल ज्यादा होता हो. क्योंकि ऐसे लोग न्याय प्रिय होते हैं और संतुलन बनाने के चक्कर में हुए कारोबार में घटा कर लेते हैं.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि इस राशि के लोग विपरीत परिस्थितियों में बड़ा अच्छा काम करते हैं और इसलिए उनके दुश्मन उनसे डरते हैं. इस राशि के लोगों का स्वभाव भी गर्म होता है. इसलिए जिन कामों में सामान्य आदमी डरता है, वृश्चिक राशि के लोग वैसे ही कामों में हाथ आजमा सकते हैं.

धनु राशि- धनु राशि के लोग लोग मजबूत होते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा करते हैं. ऐसे लोगों के लक्ष्य एकदम निर्धारित होते हैं. इसलिए धनु राशि के लोग समाज की रीड का काम करते हैं. दृढ़ निश्चय की वजह से उनके कारोबार स्थिर होते हैं और लंबे चलते हैं.

Also Read:

सावन के चौथे सप्ताह में मिलेंगी खुशियां या फिर आएंगी परेशानी, 12 से 18 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

महादेव और शनिदेव को एक साथ प्रसन्न करने का मौका, शनिवार को प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग

मकर राशि- मकर राशि के लोग इनका स्वभाव भी मकर जैसा ही होता है. यह बहुत शांत होते हैं, लेकिन मौका कभी नहीं चुकते. इसलिए ऐसे कारोबार करें जिनमें बहुत शांति की जरूरत हो लेकिन जब कोई बड़ा अवसर आए तो तेजी से उसको पकड़ने की कोशिश करें. समाज में ऐसे कई कारोबार होते हैं जिनमें चलाकी और इसी तरह की बुद्धिमत्ता की जरूरत होती है.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग स्थिर प्रकृति के होते हैं. व्यावहारिक और शांत होते. इसलिए अपनी प्रकृति के अनुसार ऐसे कारोबार का चुनाव करना चाहिए जिनमें व्यवहारिकता हो और शांति हो.

मीन राशि- इस राशि के लोग बहुत अधिक भावुक और संवेदनशील होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को ऐसे व्यापार में नहीं जाना चाहिए जिसमें संवेदनाओं की कदर ना हो और भावुकता की वजह से वे अपना नुकसान करवा बैठें.

इसलिए आप अपने व्यवहार को समझ लें हर आदमी का व्यवहार अलग-अलग होता है. समाज में हर तरह के व्यवहार के लोगों के लिए काम है. जरूरत है कि आपका व्यवहार कैसा है और आपके व्यवहार में कौन सा काम ठीक बैठेगा. यदि यह तालमेल बन जाए तो किसी भी आदमी का किया हुआ काम असफल नहीं हो सकता. सफलता के लिए खुद का माइक्रो एनालिसिस बहुत जरूरी है.

Last Updated : Aug 22, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.