ETV Bharat / state

जेएनयूएसयू की भूख हड़ताल जारी, कल शिक्षा मंत्रालय तक निकालेंगे मार्च - JNUSU Hunger Strike - JNUSU HUNGER STRIKE

दिल्ली में जेएनयू के छात्रों ने गुरुवार को भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी. जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय का कहना है कि पिछले 12 साल से MCM को नहीं बढ़ाया गया है. जबकि, महंगाई काफी बढ़ गई है. हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाए. इसके अलावा और कई मांगे हैं.

delhi news
जेएनयूएसयू की भूख हड़ताल जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 6:01 PM IST

जेएनयूएसयू की भूख हड़ताल जारी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में छात्र बीते 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय के साथ-साथ कई छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि पिछले 12 साल से MCM (जो गरीब छात्रों को दी जाती है) 2000 रुपये से नहीं बढ़ाया गया है. जबकि महंगाई काफी बढ़ गई है. बावजूद इसके MCM को नहीं बढ़ाया गया है. हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाए.

इसके अलावा बराक हॉस्टल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. क्योंकि कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों को हॉस्टल की कमी के कारण कैंपस के बाहर पैसे देकर किराए में रहना पड़ रहा है. कैंपस में महिला छात्रों की सुरक्षा के लिए जीएसकैश की मांग कर रहे हैं. बीते कई दिनों में महिला छात्रों के साथ कई घटनाएं हो चुकी है. उनकी सुरक्षा के लिए जो कमेटी बनाई है वह पर्याप्त नहीं है. इसलिए जीएसकैश की गठन की जाए. धरना पर बैठे छात्रों का कहना है कि बीते दिनों में यहां के छात्रों ने कई बार छात्रों ने प्रदर्शन किया है, जिनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर उनके ऊपर 5000 या 8000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है, उसे खत्म कर दे.

बता दें, जेएनयूएसयू ने हड़ताल को शुक्रवार तक जारी रखने का आह्वान किया है. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब शिक्षा मंत्रालय तक एक लंबा मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं. जेएनयूएसयू ने शिक्षा मंत्रालय से मामले में हस्तक्षेप करने और उनकी चिंताओं का समाधान करने का आग्रह किया है. जेएनयूएसयू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 11 अगस्त को विभिन्न मांगों के प्रति विश्वविद्यालय के कथित गैर-जिम्मेदार रवैये के खिलाफ शुरू हुई की गई थी.

ये भी पढ़ें: JNU के शिक्षक संघ ने कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू की भूख हड़ताल, जानिए- क्या हैं मांगें

ये भी पढ़ें: JNU में भूख हड़ताल कर रहे छात्रों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

जेएनयूएसयू की भूख हड़ताल जारी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में छात्र बीते 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय के साथ-साथ कई छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि पिछले 12 साल से MCM (जो गरीब छात्रों को दी जाती है) 2000 रुपये से नहीं बढ़ाया गया है. जबकि महंगाई काफी बढ़ गई है. बावजूद इसके MCM को नहीं बढ़ाया गया है. हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाए.

इसके अलावा बराक हॉस्टल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. क्योंकि कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों को हॉस्टल की कमी के कारण कैंपस के बाहर पैसे देकर किराए में रहना पड़ रहा है. कैंपस में महिला छात्रों की सुरक्षा के लिए जीएसकैश की मांग कर रहे हैं. बीते कई दिनों में महिला छात्रों के साथ कई घटनाएं हो चुकी है. उनकी सुरक्षा के लिए जो कमेटी बनाई है वह पर्याप्त नहीं है. इसलिए जीएसकैश की गठन की जाए. धरना पर बैठे छात्रों का कहना है कि बीते दिनों में यहां के छात्रों ने कई बार छात्रों ने प्रदर्शन किया है, जिनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर उनके ऊपर 5000 या 8000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है, उसे खत्म कर दे.

बता दें, जेएनयूएसयू ने हड़ताल को शुक्रवार तक जारी रखने का आह्वान किया है. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब शिक्षा मंत्रालय तक एक लंबा मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं. जेएनयूएसयू ने शिक्षा मंत्रालय से मामले में हस्तक्षेप करने और उनकी चिंताओं का समाधान करने का आग्रह किया है. जेएनयूएसयू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 11 अगस्त को विभिन्न मांगों के प्रति विश्वविद्यालय के कथित गैर-जिम्मेदार रवैये के खिलाफ शुरू हुई की गई थी.

ये भी पढ़ें: JNU के शिक्षक संघ ने कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू की भूख हड़ताल, जानिए- क्या हैं मांगें

ये भी पढ़ें: JNU में भूख हड़ताल कर रहे छात्रों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.