ETV Bharat / state

आक्रोश रैली के दिन रांची में लगा था उपद्रवियों का जमावड़ा, यूपी-एमपी होता तो ढहा दिया जाता पत्थरबाजों का घर- झामुमो - FIR Politics - FIR POLITICS

Political rhetoric regarding FIR. रांची में भाजयुमो की रैली में हंगामा पर हुई एफआईआर पर सियासत तेज हो गयी है. भाजपा द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर सवाल उठाया गया. इसको लेकर झामुमो ने भाजपा पर निशाना साधा है.

JMM targets BJP for questioning FIR for ruckus at BJYM rally in Ranchi
रांची में झामुमो की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 8:30 PM IST

रांची: 23 अगस्त को भाजयुमो द्वारा रांची में भाजपा युवा मोर्चा की आक्रोश रैली में हंगामा की तपिश कम नहीं हो रही है. इस रैली में शामिल भाजपा के 51 से अधिक नेताओं पर नामजद और 12 अज्ञात नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर सियासत तेज हो गयी. इस एफआईआर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सवाल खड़ा किया, जिसपर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जवाब आया है.

रांची में झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

रांची में झामुमो के केन्द्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली में पूरी तैयारी विधि व्यवस्था को खराब करने की थी. इस रैली में उपद्रवियों का जमावड़ा लगा था जो विशेष लेजर ग्लब्स, तार काटने वाला पिलास और पत्थर लेकर मोराबादी मैदान पहुंचें थे. झामुमो नेता ने कहा कि जिस तरह की हरकत भाजपा के नेताओं ने उस दिन की, उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रिया कहना चाहिए कि सिर्फ उन पर FIR हुआ है और वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात कह पा रहे हैं. अगर झारखंड की जगह इस तरह का काम यूपी या एमपी में होता तो पत्थरबाजों का घर ढहा दिया जाता. यहां ये भाजपा वाले लोग सिर्फ FIR से डर गए.

12000 अज्ञात प्राथमिकी पर सवाल उठाने वाले बताएं कि किसान आंदोलन में क्या हुआ था

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज जो लोग 23 अगस्त युवा आक्रोश रैली कांड में 12 हजार अज्ञात लोगों पर FIR पर सवाल उठा रहे हैं. वे ये बताएं कि दिल्ली में किसान आंदोलन के एक मामले में दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर 180 प्राथमिकी कैसे दर्ज कर दी थी. झामुमो नेता ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में खूंटी में 10 हजार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी कैसे दर्ज हुई थी. भाजपा राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनावी लड़ाई देश भर में हारने जा रही है. इसलिए हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का आवेदन चुनाव आयोग को देती है तो यहां विधि व्यवस्था खराब करना चाहती है.

'मिला क्या' सवाल पूछने वाले बताएं कि 2014 से लेकर अब तक जो जो वादे किए, वह मिला क्या?

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कल से भाजपा ने राज्य की जनता में भ्रम फैलाने के लिए सवाल उठाना शुरू किया है कि "मिला क्या". लेकिन भाजपा के नेताओं से जनता पूछ रही है कि उसके 15 लाख रुपया मिला क्या. विदेश से काला धन आया क्या. हर साल 02 करोड़ युवाओं को नौकरी मिली क्या. ये सवाल आज राज्य और देश की जनता भाजपा से पूछ रही है.

पार्टी को उम्मीद, चंपाई झामुमो को नुकसान नहीं पहुचाएंगे

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कि वह एक राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता हैं, ट्रैवेल एजेंट नहीं है. कौन दिल्ली जा रहा है और कौन कहां, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी को उनकी कही इस बात पर भरोसा है कि कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे झामुमो को नुकसान हो.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के DGP पर भड़के सीएम हिमंता, FIR में दर्ज 12 हजार अज्ञात का पूछा नाम, चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत - Himanta Biswa Sarma

इसे भी पढ़ें- दंगाई लोग हैं बीजेपी वाले, राज्य को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिशः इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari

इसे भी पढ़ें- 'आक्रोश' की आंच! भाजपा के बड़े नेताओं सहित 42 नामजद और 12 हजार अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर - FIR against BJP leaders

रांची: 23 अगस्त को भाजयुमो द्वारा रांची में भाजपा युवा मोर्चा की आक्रोश रैली में हंगामा की तपिश कम नहीं हो रही है. इस रैली में शामिल भाजपा के 51 से अधिक नेताओं पर नामजद और 12 अज्ञात नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर सियासत तेज हो गयी. इस एफआईआर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सवाल खड़ा किया, जिसपर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जवाब आया है.

रांची में झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

रांची में झामुमो के केन्द्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली में पूरी तैयारी विधि व्यवस्था को खराब करने की थी. इस रैली में उपद्रवियों का जमावड़ा लगा था जो विशेष लेजर ग्लब्स, तार काटने वाला पिलास और पत्थर लेकर मोराबादी मैदान पहुंचें थे. झामुमो नेता ने कहा कि जिस तरह की हरकत भाजपा के नेताओं ने उस दिन की, उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रिया कहना चाहिए कि सिर्फ उन पर FIR हुआ है और वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात कह पा रहे हैं. अगर झारखंड की जगह इस तरह का काम यूपी या एमपी में होता तो पत्थरबाजों का घर ढहा दिया जाता. यहां ये भाजपा वाले लोग सिर्फ FIR से डर गए.

12000 अज्ञात प्राथमिकी पर सवाल उठाने वाले बताएं कि किसान आंदोलन में क्या हुआ था

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज जो लोग 23 अगस्त युवा आक्रोश रैली कांड में 12 हजार अज्ञात लोगों पर FIR पर सवाल उठा रहे हैं. वे ये बताएं कि दिल्ली में किसान आंदोलन के एक मामले में दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर 180 प्राथमिकी कैसे दर्ज कर दी थी. झामुमो नेता ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में खूंटी में 10 हजार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी कैसे दर्ज हुई थी. भाजपा राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनावी लड़ाई देश भर में हारने जा रही है. इसलिए हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का आवेदन चुनाव आयोग को देती है तो यहां विधि व्यवस्था खराब करना चाहती है.

'मिला क्या' सवाल पूछने वाले बताएं कि 2014 से लेकर अब तक जो जो वादे किए, वह मिला क्या?

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कल से भाजपा ने राज्य की जनता में भ्रम फैलाने के लिए सवाल उठाना शुरू किया है कि "मिला क्या". लेकिन भाजपा के नेताओं से जनता पूछ रही है कि उसके 15 लाख रुपया मिला क्या. विदेश से काला धन आया क्या. हर साल 02 करोड़ युवाओं को नौकरी मिली क्या. ये सवाल आज राज्य और देश की जनता भाजपा से पूछ रही है.

पार्टी को उम्मीद, चंपाई झामुमो को नुकसान नहीं पहुचाएंगे

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कि वह एक राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता हैं, ट्रैवेल एजेंट नहीं है. कौन दिल्ली जा रहा है और कौन कहां, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी को उनकी कही इस बात पर भरोसा है कि कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे झामुमो को नुकसान हो.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के DGP पर भड़के सीएम हिमंता, FIR में दर्ज 12 हजार अज्ञात का पूछा नाम, चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत - Himanta Biswa Sarma

इसे भी पढ़ें- दंगाई लोग हैं बीजेपी वाले, राज्य को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिशः इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari

इसे भी पढ़ें- 'आक्रोश' की आंच! भाजपा के बड़े नेताओं सहित 42 नामजद और 12 हजार अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर - FIR against BJP leaders

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.