ETV Bharat / state

अमित शाह के दौरे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फोड़ा बम, एक तस्वीर जारी कर केंद्रीय गृहमंत्री से पार्टी कर रही सवाल! - Amit Shah Jharkhand visit

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 5:37 PM IST

JMM on Amit Shah Jharkhand visit. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड दौर से पहले ही झामुमो मुखर नजर आ रहा है. अमित शाह के दौरे से पहले झामुमो ने केंद्रीय वित्तमंत्री के साथ ईडी के फरार आरोपी की तस्वीर जारी कर कहा है कि शनिवार को अमित शाह किस-किस आरोपी से मुलाकात करेंगे. इसकी लिस्ट भाजपा जारी करे.

JMM targeted Union Home Minister Amit Shah over Jharkhand visit
रांची में झामुमो की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)

रांची: भारतीय जनता पार्टी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रांची आ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री के रांची दौरे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जमीन घोटाले में आरोपी और फरार कमलेश कुमार की केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मुलाकात वाली तस्वीर जारी कर एक बड़ा राजनीतिक धमाका किया है.

झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

झामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने पिछले मई महीने की एक तस्वीर मीडिया में जारी की है. जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बाबूलाल मरांडी के साथ ईडी के आरोपी कमलेश कुमार भी दिख रहे हैं. जमीन के अवैध कारोबार में लगे कमलेश कुमार के यहां छापेमारी में 01 करोड़ रुपया और जिंदा कारतूस मिला था. ईडी की ओर से पांच-पांच समन देने के बावजूद वह आज तक ईडी से बचता रहा है.

झामुमो का अमित शाह से सवाल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूछा कि क्या शनिवार को जब केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह रांची आएंगे तो उनकी मुलाकात भी अलग-अलग आरोप में फंसे लोगों से होगी. अगर बाबूलाल मरांडी ने इसकी कोई योजना बना रखी है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए.

झारखंड में ED के स्पेशल डायरेक्टर बने हुए हैं बाबूलाल मरांडी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि दरअसल राज्य में बाबूलाल मरांडी परिवर्तन निदेशालय का स्पेशल डायरेक्टर बने हुए हैं. जो यह तय करते हैं कि किसके खिलाफ ईडी को करवाई करनी है और किन-किन आरोपियों-भ्रष्टाचारियों से झारखंड आने वाले केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करवाना है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में जो भी लोग भाजपा की नीतियों का विरोध करते हैं उस पर ईडी कार्रवाई करती है, जबकि सच्चाई 9 मई की दो तस्वीर बयां कर रही है. जब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से ईडी के आरोपी की बाबूलाल मरांडी निर्मला सीतारमण से मुलाकात करवाते हैं. ईडी की कार्रवाई में जेल गए और फिर बेल पर छूटे विष्णु अग्रवाल केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करते हैं. इसके साथ ही एक और आरोपी कमलेश कुमार की भी बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में निर्मला सीतारमण की मुलाकात कई सवाल खड़े करता है.

भाजपा के अंदर हो रहे घुसपैठ से कैसे निपटेंगे अमित शाह- झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए वह भ्रष्टाचारियों की मदद ले रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही घुसपैठियों की जमात है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक शामिल है. ऐसे में गृहमंत्री इन घुसपैठियों से कैसे निपटेंगे, यह बड़ा सवाल है.

क्या शिवराज सिंह चौहान के झारखंड दौरे का खर्च भारत सरकार वहन करेगी

झारखंड दौरे पर लगातार आ रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर होने वाले खर्च को लेकर भी झामुमो ने सवाल उठाया है. असम के एक अधिकारी द्वारा झारखंड के डीजीपी को लिखे पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम में होने वाले खर्च को असम सरकार कैसे वहन करेगी. यह बड़ा सवाल है कि ऐसे में भारत सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि क्या केंद्रीय कृषि मंत्री के झारखंड दौरे का खर्च भारत सरकार खर्च कर करेगी.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को आएंगे रांची, राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास है ये दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Amit Shah Ranchi visit

इसे भी पढ़ें- भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होगा संबोधन - Amit Shah in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं के बयान से झारखंड की हवा में जहर की बू आने लगी है, इन राज्यों के मदरसों को लेकर पार्टी स्टैंड करें साफ: झामुमो - JMM targeted BJP regarding Muslims

रांची: भारतीय जनता पार्टी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रांची आ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री के रांची दौरे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जमीन घोटाले में आरोपी और फरार कमलेश कुमार की केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मुलाकात वाली तस्वीर जारी कर एक बड़ा राजनीतिक धमाका किया है.

झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

झामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने पिछले मई महीने की एक तस्वीर मीडिया में जारी की है. जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बाबूलाल मरांडी के साथ ईडी के आरोपी कमलेश कुमार भी दिख रहे हैं. जमीन के अवैध कारोबार में लगे कमलेश कुमार के यहां छापेमारी में 01 करोड़ रुपया और जिंदा कारतूस मिला था. ईडी की ओर से पांच-पांच समन देने के बावजूद वह आज तक ईडी से बचता रहा है.

झामुमो का अमित शाह से सवाल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूछा कि क्या शनिवार को जब केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह रांची आएंगे तो उनकी मुलाकात भी अलग-अलग आरोप में फंसे लोगों से होगी. अगर बाबूलाल मरांडी ने इसकी कोई योजना बना रखी है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए.

झारखंड में ED के स्पेशल डायरेक्टर बने हुए हैं बाबूलाल मरांडी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि दरअसल राज्य में बाबूलाल मरांडी परिवर्तन निदेशालय का स्पेशल डायरेक्टर बने हुए हैं. जो यह तय करते हैं कि किसके खिलाफ ईडी को करवाई करनी है और किन-किन आरोपियों-भ्रष्टाचारियों से झारखंड आने वाले केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करवाना है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में जो भी लोग भाजपा की नीतियों का विरोध करते हैं उस पर ईडी कार्रवाई करती है, जबकि सच्चाई 9 मई की दो तस्वीर बयां कर रही है. जब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से ईडी के आरोपी की बाबूलाल मरांडी निर्मला सीतारमण से मुलाकात करवाते हैं. ईडी की कार्रवाई में जेल गए और फिर बेल पर छूटे विष्णु अग्रवाल केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करते हैं. इसके साथ ही एक और आरोपी कमलेश कुमार की भी बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में निर्मला सीतारमण की मुलाकात कई सवाल खड़े करता है.

भाजपा के अंदर हो रहे घुसपैठ से कैसे निपटेंगे अमित शाह- झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए वह भ्रष्टाचारियों की मदद ले रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही घुसपैठियों की जमात है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक शामिल है. ऐसे में गृहमंत्री इन घुसपैठियों से कैसे निपटेंगे, यह बड़ा सवाल है.

क्या शिवराज सिंह चौहान के झारखंड दौरे का खर्च भारत सरकार वहन करेगी

झारखंड दौरे पर लगातार आ रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर होने वाले खर्च को लेकर भी झामुमो ने सवाल उठाया है. असम के एक अधिकारी द्वारा झारखंड के डीजीपी को लिखे पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम में होने वाले खर्च को असम सरकार कैसे वहन करेगी. यह बड़ा सवाल है कि ऐसे में भारत सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि क्या केंद्रीय कृषि मंत्री के झारखंड दौरे का खर्च भारत सरकार खर्च कर करेगी.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को आएंगे रांची, राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास है ये दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Amit Shah Ranchi visit

इसे भी पढ़ें- भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होगा संबोधन - Amit Shah in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं के बयान से झारखंड की हवा में जहर की बू आने लगी है, इन राज्यों के मदरसों को लेकर पार्टी स्टैंड करें साफ: झामुमो - JMM targeted BJP regarding Muslims

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.