ETV Bharat / state

सरना धर्म कोड पर अपनी सोच स्पष्ट करें बाबूलाल मरांडी, जनादेश का मूड देखकर घबरा गए हैं पीएम : सुप्रियो - JMM Press Conference - JMM PRESS CONFERENCE

JMM questioned Babulal Marandi. झामुमो द्वारा भाजपा पर जोरदार हमला बोला गया. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने सरना धर्म और ओबीसी आरक्षण को लेकर बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनादेश देखकर पीएम घबरा गए हैं.

JMM questioned Babulal Marandi
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 10:10 AM IST

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या का प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बाबूलाल मरांडी से सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को बताना चाहिए कि उन्होंने 2001 में पिछड़ी जातियों का आरक्षण 27% से घटाकर 14% क्यों कर दिया था.

जेएमएम नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पीएम को भी यह जवाब देना चाहिए कि अगर आप ओबीसी विरोधी नहीं हैं, तो आपने ईडब्ल्यूएस को आरक्षण क्यों दिया? क्या आपने ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर हमला नहीं किया.

'जनादेश का मूड देखकर घबरा गए हैं पीएम'

जेएमएम नेता ने कहा कि 03 चरण का मतदान पूरा हो चुका है और लगभग आधी लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब तक के मतदान से जनता का मूड देखकर साफ है कि जनता बदलाव चाहती है. इसलिए घबराहट में प्रधानमंत्री वो सारी बातें कहने लगे हैं, जो चुनाव में नहीं कहनी चाहिए. सुप्रियो ने कहा कि पीएम की जुबान से भैंस, मंदिर, मुसलमान जैसे शब्द निकल रहे हैं. यह सीधे तौर पर इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस बार जनादेश इंडिया गठबंधन के पक्ष में है.

'राहुल गांधी की रैलियों ने झारखंड का मूड साफ कर दिया'

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी की चाईबासा और बसिया में हाल ही में हुई ऐतिहासिक चुनावी रैलियों ने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मुक्ति चाहती है और उनका जनादेश इंडिया गठबंधन के पक्ष में जाएगा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चाईबासा में जहां प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली की, उसी जगह राहुल गांधी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से तीन गुना ज्यादा लोगों की भीड़ ने साफ कर दिया है कि झारखंड की जनता भाजपा को केंद्र से दूर भेजने वाली है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी के छोटे नेता भी टोपी पहनकर हिंदुओं को मुसलमान बनाने लगे हैं, ताकि चुनावी लाभ मिल सके. सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा खोले गए मीडिया कार्यालय पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह भवन आदिवासियों की जमीन पर बना है, इससे साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के बारे में क्या सोचती है.

'हज यात्रा की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं देना खेदजनक'

झामुमो नेता ने कहा कि 7 मई को हज यात्रा का रूटीन जारी हुआ था, जिसके अनुसार हज यात्रियों को 10 मई को कोलकाता से उड़ान भरनी है. इसके लिए 9 मई को कोलकाता में बुकिंग करानी है. अब इतनी जल्दी में रांची और अन्य इलाकों से कोलकाता के लिए टिकट कैसे बुक हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी स्थिति पैदा हो गई है कि एक दिन का शॉर्ट नोटिस देकर लोगों को हज के लिए कोलकाता रिपोर्ट करने को कहा गया है. झामुमो नेता ने इसे भाजपा की चाल बताते हुए कहा कि इससे सैकड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि झारखंड में 13 मई को मतदान है.

'झारखंड में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा'

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भाजपा के कई मौजूदा सांसदों को जनता गांवों में घुसने नहीं दे रही है. जिस तरह से हालात बन रहे हैं, उससे साफ है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत रहा है और भाजपा तथा उसके सहयोगी दल अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: एक ही तरह के अपराध पर अलग-अलग सजा, झामुमो के एक्शन पर बीजेपी ने उठाए सवाल - JMM ACTION ON ITS PARTY MEMBER

यह भी पढ़ें: बागी बने चमरा लिंडा पर झामुमो ने की कार्रवाई, पार्टी की सदस्यता से किए गए निलंबित, लोहरदगा सीट पर ठोक रहे हैं ताल - JMM action against Chamra Linda

यह भी पढ़ें: 400 पार नारे की जगह अब मुसलमान बन रहा मुद्दा, भड़काऊ भाषणों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है पत्र- सुप्रियो भट्टाचार्य - Lok Sabha Election 2024

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या का प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बाबूलाल मरांडी से सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को बताना चाहिए कि उन्होंने 2001 में पिछड़ी जातियों का आरक्षण 27% से घटाकर 14% क्यों कर दिया था.

जेएमएम नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पीएम को भी यह जवाब देना चाहिए कि अगर आप ओबीसी विरोधी नहीं हैं, तो आपने ईडब्ल्यूएस को आरक्षण क्यों दिया? क्या आपने ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर हमला नहीं किया.

'जनादेश का मूड देखकर घबरा गए हैं पीएम'

जेएमएम नेता ने कहा कि 03 चरण का मतदान पूरा हो चुका है और लगभग आधी लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब तक के मतदान से जनता का मूड देखकर साफ है कि जनता बदलाव चाहती है. इसलिए घबराहट में प्रधानमंत्री वो सारी बातें कहने लगे हैं, जो चुनाव में नहीं कहनी चाहिए. सुप्रियो ने कहा कि पीएम की जुबान से भैंस, मंदिर, मुसलमान जैसे शब्द निकल रहे हैं. यह सीधे तौर पर इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस बार जनादेश इंडिया गठबंधन के पक्ष में है.

'राहुल गांधी की रैलियों ने झारखंड का मूड साफ कर दिया'

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी की चाईबासा और बसिया में हाल ही में हुई ऐतिहासिक चुनावी रैलियों ने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मुक्ति चाहती है और उनका जनादेश इंडिया गठबंधन के पक्ष में जाएगा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चाईबासा में जहां प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली की, उसी जगह राहुल गांधी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से तीन गुना ज्यादा लोगों की भीड़ ने साफ कर दिया है कि झारखंड की जनता भाजपा को केंद्र से दूर भेजने वाली है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी के छोटे नेता भी टोपी पहनकर हिंदुओं को मुसलमान बनाने लगे हैं, ताकि चुनावी लाभ मिल सके. सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा खोले गए मीडिया कार्यालय पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह भवन आदिवासियों की जमीन पर बना है, इससे साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के बारे में क्या सोचती है.

'हज यात्रा की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं देना खेदजनक'

झामुमो नेता ने कहा कि 7 मई को हज यात्रा का रूटीन जारी हुआ था, जिसके अनुसार हज यात्रियों को 10 मई को कोलकाता से उड़ान भरनी है. इसके लिए 9 मई को कोलकाता में बुकिंग करानी है. अब इतनी जल्दी में रांची और अन्य इलाकों से कोलकाता के लिए टिकट कैसे बुक हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी स्थिति पैदा हो गई है कि एक दिन का शॉर्ट नोटिस देकर लोगों को हज के लिए कोलकाता रिपोर्ट करने को कहा गया है. झामुमो नेता ने इसे भाजपा की चाल बताते हुए कहा कि इससे सैकड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि झारखंड में 13 मई को मतदान है.

'झारखंड में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा'

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भाजपा के कई मौजूदा सांसदों को जनता गांवों में घुसने नहीं दे रही है. जिस तरह से हालात बन रहे हैं, उससे साफ है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत रहा है और भाजपा तथा उसके सहयोगी दल अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: एक ही तरह के अपराध पर अलग-अलग सजा, झामुमो के एक्शन पर बीजेपी ने उठाए सवाल - JMM ACTION ON ITS PARTY MEMBER

यह भी पढ़ें: बागी बने चमरा लिंडा पर झामुमो ने की कार्रवाई, पार्टी की सदस्यता से किए गए निलंबित, लोहरदगा सीट पर ठोक रहे हैं ताल - JMM action against Chamra Linda

यह भी पढ़ें: 400 पार नारे की जगह अब मुसलमान बन रहा मुद्दा, भड़काऊ भाषणों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है पत्र- सुप्रियो भट्टाचार्य - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.