रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की 21 अप्रैल को रांची में होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक के नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं को महारैली में शामिल होने का न्योता भी दिया जा रहा है. उलगुलान महारैली को सफल बनाने की जिम्मेवारी जहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने खुद संभाल रखी हैं, वहीं कांग्रेस, माले, राजद के कार्यकर्ता और नेता भी उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य में जुटे हैं.
कांग्रेस के इन शीर्षस्थ नेताओं को दिया गया है न्योता
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि 21 अप्रैल की उलगुलान न्याय महारैली ऐतिहासिक होगी. इसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी को भी न्योता दिया गया है. अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि चुनावी व्यस्तता के बीच कांग्रेस के कौन-कौन नेता 21 की महारैली में शामिल होंगे इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपने नेताओं के आगमन के कन्फर्मेशन का इंतजार है.
मुंबई और दिल्ली की रैली में मौजूद सभी बड़े चेहरे दिखेंगे रांची में
झामुमोः झामुमो की ओर से 21 अप्रैल 2024 की उलगुलान महारैली आयोजित की जाएगी. महारैली की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम और दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल के विरोध में हुए रैली में मौजूद सभी बड़े नेता रांची की उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होंगे. मनोज पांडेय ने कहा कि कई नेताओं का महारैली में शामिल होने का कन्फर्मेशन भी मिल चुका है.
जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने दी जानकारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह, डी राजा, लालू यादव, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्या, वृंदा करात, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, गुलाम अहमद मीर, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सईद सहित कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा गया है. मनोज पांडेय ने बताया कि नेताओं के कहा कि दिल्ली में मंच पर जितने नेता दिखे थे,उसमें कुछ और नामजुड़ेंगे.
संविधान बचाने की लड़ाई को उलगुलान महारैली से मिलेगी ताकतः झामुमो
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 21 अप्रैल को होनेवाली उलगुलान महारैली कोई सामान्य कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देश और संविधान बचाने की लड़ाई है. जिस तरह से मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है. एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गलत मामले में फंसाकर जेल में डाला गया है, जहां-जहां विपक्ष की सरकार है वहां-वहां की सरकार को लगातार परेशान किया जाता रहा है इन तमाम मुद्दों पर झारखंड की जनता उलगुलान करेगी और भाजपा को दिल्ली की सत्ता से बेदखल करेगी.
ये भी पढ़ें-