ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सभा पर जेएमएम के तीर! पीएम मोदी को अपनी गलती का एहसास हुआ, इसलिए भाषण में नहीं लिया हेमंत सोरेन का नाम - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 8:31 PM IST

Updated : May 28, 2024, 8:37 PM IST

BJP scared of Hemant Soren said JMM. दुमका में पीएम मोदी की सभा को लेकर जेएमएम ने प्रतिक्रिया दी है. दुमका में ही पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन से डरी हुई है. इसलिए पीएम ने अपने भाषण में एक बार भी हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया.

jmm-reaction-on-pm-narendra-modi-election-rally-in-dumka
दुमका में प्रेस वार्ता करते झामुमो नेता (ETV Bharat)

दुमकाः मंगलवार को दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई. जिसमें पीएम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम की सभा के बाद दुमका में झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा और पीएम पर निशाना साधा.

दुमका में झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कहा कि वे अपने चुनावी भाषण में संथाल परगना के आदिवासी समाज के वीर सपूतों को याद किया पर पीएम मोदी ये यह बताएं कि एक आदिवासी के बेटे हेमंत सोरेन को उन्होंने जेल में क्यों रखा है. इससे आगे बढ़कर सुप्रिया भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि आज शायद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है, इसलिए एक बार भी उन्होंने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया. इससे पता चलता है कि पूरी बीजेपी हेमंत सोरेन से डरी हुई है.

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी को बोलने का कोई हक नहीं

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा झारखंड के भ्रष्टाचार पर बोला. लेकिन पहले वे यह बताएं कि उन्होंने उद्योगपतियों के 17 लाख करोड़ रुपए का ऋण माफ किया, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है. अजीत पवार या फिर छगन भुजबल जिनके पास हजारों करोड़ रुपए एकत्रित करने का आरोप है और उन दोनों को उन्होंने अपने साथ शामिल किया, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रांची में सेना की जमीन को हड़पने की जो बात कही है, उसे हड़पने का काम रांची के विष्णु अग्रवाल ने किया है, जिसे ईडी ने जेल भेजा और काफी दिनों तक वे जेल में रहे. जब वे जेल से बाहर आए तो भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सामने गुलदस्ता दिया, यह सब क्या है पीएम मोदी आप लोगों को बरगलाना बंद करें.

इसके साथ ही झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे इंडिया गठबंधन पर मुस्लिम को आरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं पर तेलुगु देशम पार्टी के साथ मिलकर जो वे चुनाव लड़ रहे हैं. वहां के अपने मेनिफेस्टो में उन्होंने मुस्लिम को चार प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त भी उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण दिया था, जो आज भी जारी है.

संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीटों पर हारेगी भाजपा

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज पीएम मोदी के मंच पर संथाल परगना के भाजपा के तीनों प्रत्याशी मौजूद रहे, यह तीनों चुनाव हारने जा रहे हैं, जनता भाजपा को माकूल जवाब देगी. जहां तक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का सवाल है उन्होंने कहा था कि मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा पर वे अपने चुनावी सभा में नचनिया और गवैया को ला रहे हैं. मनोज तिवारी उनकी चुनावी सभा में गए थे और फूहड़ गीत गाकर लोगों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे.

वहीं दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मैं आज भी उन्हें भाभी मानता हूं, अभी वह गुस्से में हैं इसलिए घर छोड़कर चली गई है पर देखते हैं यह गुस्सा कितने दिनों तक चलता है. जहां तक उनके द्वारा यह कहा जाना कि सोरेन परिवार में मेरा सम्मान नहीं हुआ यह गलत है. क्योंकि सोरेन परिवार और झामुमो ने ही मेहनत करके उन्हें तीन बार विधायक बनाया.

इसे भी पढ़ें- दुमका में पीएम मोदी की दहाड़ः यहां घुसपैठ है सबसे बड़ी समस्या, राज्य सरकार भी दे रही साथ, घुसपैठियों द्वारा हो रहा बेटियों का शोषण - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कल्पना सोरेन की चुनावी सभाः पीएम मोदी के घुसपैठिए वाले बयान पर किया पलटवार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बार-बार झारखंड आएं, इससे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा- जेएमएम केंद्रीय महासचिव - Lok Sabha Election 2024

दुमकाः मंगलवार को दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई. जिसमें पीएम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम की सभा के बाद दुमका में झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा और पीएम पर निशाना साधा.

दुमका में झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कहा कि वे अपने चुनावी भाषण में संथाल परगना के आदिवासी समाज के वीर सपूतों को याद किया पर पीएम मोदी ये यह बताएं कि एक आदिवासी के बेटे हेमंत सोरेन को उन्होंने जेल में क्यों रखा है. इससे आगे बढ़कर सुप्रिया भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि आज शायद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है, इसलिए एक बार भी उन्होंने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया. इससे पता चलता है कि पूरी बीजेपी हेमंत सोरेन से डरी हुई है.

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी को बोलने का कोई हक नहीं

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा झारखंड के भ्रष्टाचार पर बोला. लेकिन पहले वे यह बताएं कि उन्होंने उद्योगपतियों के 17 लाख करोड़ रुपए का ऋण माफ किया, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है. अजीत पवार या फिर छगन भुजबल जिनके पास हजारों करोड़ रुपए एकत्रित करने का आरोप है और उन दोनों को उन्होंने अपने साथ शामिल किया, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रांची में सेना की जमीन को हड़पने की जो बात कही है, उसे हड़पने का काम रांची के विष्णु अग्रवाल ने किया है, जिसे ईडी ने जेल भेजा और काफी दिनों तक वे जेल में रहे. जब वे जेल से बाहर आए तो भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सामने गुलदस्ता दिया, यह सब क्या है पीएम मोदी आप लोगों को बरगलाना बंद करें.

इसके साथ ही झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे इंडिया गठबंधन पर मुस्लिम को आरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं पर तेलुगु देशम पार्टी के साथ मिलकर जो वे चुनाव लड़ रहे हैं. वहां के अपने मेनिफेस्टो में उन्होंने मुस्लिम को चार प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त भी उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण दिया था, जो आज भी जारी है.

संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीटों पर हारेगी भाजपा

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज पीएम मोदी के मंच पर संथाल परगना के भाजपा के तीनों प्रत्याशी मौजूद रहे, यह तीनों चुनाव हारने जा रहे हैं, जनता भाजपा को माकूल जवाब देगी. जहां तक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का सवाल है उन्होंने कहा था कि मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा पर वे अपने चुनावी सभा में नचनिया और गवैया को ला रहे हैं. मनोज तिवारी उनकी चुनावी सभा में गए थे और फूहड़ गीत गाकर लोगों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे.

वहीं दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मैं आज भी उन्हें भाभी मानता हूं, अभी वह गुस्से में हैं इसलिए घर छोड़कर चली गई है पर देखते हैं यह गुस्सा कितने दिनों तक चलता है. जहां तक उनके द्वारा यह कहा जाना कि सोरेन परिवार में मेरा सम्मान नहीं हुआ यह गलत है. क्योंकि सोरेन परिवार और झामुमो ने ही मेहनत करके उन्हें तीन बार विधायक बनाया.

इसे भी पढ़ें- दुमका में पीएम मोदी की दहाड़ः यहां घुसपैठ है सबसे बड़ी समस्या, राज्य सरकार भी दे रही साथ, घुसपैठियों द्वारा हो रहा बेटियों का शोषण - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कल्पना सोरेन की चुनावी सभाः पीएम मोदी के घुसपैठिए वाले बयान पर किया पलटवार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बार-बार झारखंड आएं, इससे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा- जेएमएम केंद्रीय महासचिव - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 28, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.