ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चुनाव की तारीख बताती है कि भाजपा ने कैसी साजिश रची- कल्पना सोरेन - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

कल्पना सोरेन लगातार भाजपा पर हमला बोल रही हैं. इस बार जमुआ में सभा की और चुनाव को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाया.

JMM MLA Kalpana Soren public meeting in Giridih regarding Jharkhand assembly elections 2024
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 8:47 PM IST

गिरिडीहः गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनाव की तारीख और समय को लेकर सवाल उठाया है. कल्पना सोरेन ने समय से पहले झारखंड में चुनाव करवाने, पांच चरण की जगह दो चरण में मतदान करवाने और ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के समय में कटौती को सजिश बताया है. ये बातें जमुआ विधानसभा क्षेत्र के कारूडीह में आयोजित जनसभा में कही हैं.

विधायक कल्पना सोरेन यहां विधायक सह झामुमो नेता केदार हाजरा के आवासीय कार्यालय के समीप आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार का चुनाव कई मायने में अलग है. अलग इस तरीके से कहना चाहती हूं कि केंद्र की सरकार अपने मजबूत होने के साथ साथ अपने एजेंसियों को मजबूत इसलिए कर रही है ताकि अपने पक्ष में कार्य करवा सके. अभी महाराष्ट्र का चुनाव होना था लेकिन समय से पहले झारखंड का चुनाव करवा रही है. समय से पहले चुनाव करवाना, समय में बदलाव करना यह बतलाता है कि किस तरह से षड्यंत्र रचा गया है.

जमुआ में सभा को संबोधित करते झामुमो विधायक कल्पना सोरेन (ETV Bharat)

मनरेगा का बकाया भी लेंगे

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंडियों के एक लाख 36 हजार करोड़ देने को कहा तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. हमलोग न सिर्फ एक लाख छत्तीस हजार करोड़ वापस लेंगे बल्कि मनरेगा का बकाया भी वापस लेंगे. हेमंत सोरेन यहां की जनता के हित के कामों में जुटे हैं और इस बार हेमंत की ही हवा चल रही है.

झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

इस सभा को संबोधित करते हुए जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विचारधारा से प्रेरित होकर वे झामुमो में शामिल हुए. इस बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी. जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने फूंका चुनावी बिगुल, गुरुजी की राजनीतिक जन्मभूमि टुंडी से किया शंखनाद, केंद्र सरकार पर बोला हमला

इसे भी पढे़ं- झारखंड झुकेगा नहीं, यह नारा नहीं-अहंकार के खिलाफ जंग है, विपक्ष के विजय रथ को झारखंडवासी रोकेंगे: कल्पना सोरेन

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

गिरिडीहः गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनाव की तारीख और समय को लेकर सवाल उठाया है. कल्पना सोरेन ने समय से पहले झारखंड में चुनाव करवाने, पांच चरण की जगह दो चरण में मतदान करवाने और ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के समय में कटौती को सजिश बताया है. ये बातें जमुआ विधानसभा क्षेत्र के कारूडीह में आयोजित जनसभा में कही हैं.

विधायक कल्पना सोरेन यहां विधायक सह झामुमो नेता केदार हाजरा के आवासीय कार्यालय के समीप आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार का चुनाव कई मायने में अलग है. अलग इस तरीके से कहना चाहती हूं कि केंद्र की सरकार अपने मजबूत होने के साथ साथ अपने एजेंसियों को मजबूत इसलिए कर रही है ताकि अपने पक्ष में कार्य करवा सके. अभी महाराष्ट्र का चुनाव होना था लेकिन समय से पहले झारखंड का चुनाव करवा रही है. समय से पहले चुनाव करवाना, समय में बदलाव करना यह बतलाता है कि किस तरह से षड्यंत्र रचा गया है.

जमुआ में सभा को संबोधित करते झामुमो विधायक कल्पना सोरेन (ETV Bharat)

मनरेगा का बकाया भी लेंगे

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंडियों के एक लाख 36 हजार करोड़ देने को कहा तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. हमलोग न सिर्फ एक लाख छत्तीस हजार करोड़ वापस लेंगे बल्कि मनरेगा का बकाया भी वापस लेंगे. हेमंत सोरेन यहां की जनता के हित के कामों में जुटे हैं और इस बार हेमंत की ही हवा चल रही है.

झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

इस सभा को संबोधित करते हुए जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विचारधारा से प्रेरित होकर वे झामुमो में शामिल हुए. इस बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी. जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने फूंका चुनावी बिगुल, गुरुजी की राजनीतिक जन्मभूमि टुंडी से किया शंखनाद, केंद्र सरकार पर बोला हमला

इसे भी पढे़ं- झारखंड झुकेगा नहीं, यह नारा नहीं-अहंकार के खिलाफ जंग है, विपक्ष के विजय रथ को झारखंडवासी रोकेंगे: कल्पना सोरेन

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.