ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन का भाजपा पर प्रहार, कहा- केंद्र चाहती है झारखंड सरकार हमसे भीख मांगे - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने दुमका और धनबाद में चुनाव प्रचार किया.

JMM MLA Kalpana Soren election campaign in Dumka and Dhanbad for Jharkhand assembly elections 2024
कल्पना सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 10:22 PM IST

दुमका/धनबादः झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को ताबड़तोड़ सभाएं दी. उन्होंने दुमका और धनबाद जिला में भी अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया.

दुमका के सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया मैदान में मंगलवार को इंडी गठबंधन की ओर से प्रदीप यादव के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसमें कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि झारखंड सरकार हमेशा हमसे भीख मांगे पर हमलोगों ने प्रण किया है कि हमें भीख नहीं अपना अधिकार चाहिए. इस चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, गोड्डा के पौरैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव समेत कांग्रेस, झामुमो के कई नेता मौजूद रहे.

दुमका में कल्पना सोरेन की सभा (ETV Bharat)

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा व्यापारियों की सरकार है जबकि महा गठबंधन में किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक शामिल हैं. महंगाई चरम पर है पर केंद्र की भाजपा सरकार चाहती है कि झारखंड बात बात पर केंद्र से भीख मांगे, लेकिन झारखंड की सरकार ने राज्य के गरीबों का बिजली बिल माफ कर यह बता दिया कि केंद्र साथ दे या न दे गठबंधन सरकार उनके साथ है. आज केंद्र सरकार धन कुबेरों का हजार करोड़ों का कर्ज माफ कर रही हैं लेकिन उन्हें किसान की चिंता नहीं है. लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर यह बता दिया कि यह गरीबों की सरकार है.

कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और प्रदीप यादव को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहली क्रांतिकारी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना हैं जिसे हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन की सरकार लेकर आई है. जब झारखंड बना था तो यहां के पिछड़ों को 27% आरक्षण मिलता था लेकिन झारखंड की पहली सरकार जो भाजपा की थी उसने पिछड़ों के आरक्षण को घटाकर 14% कर दिया. भाजपा को यह बताना चाहिए कि जब पूरे देश में पिछड़ों को 27% आरक्षण मिल रहा है तो झारखंड में उन्होंने इसे क्यों घटाया.

जनता की बातों को बेहतर तरीके से रखते हैं प्रदीप यादव- गुलाम अहमद मीर

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रदीप यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि शोर शराबा करने वाले बहुत होते हैं, मगर जनता की बात सही तरीके से सही फोरम पर रखने अगर सही तरीका किसी को आता है तो वो प्रदीप यादव हैं. प्रदीप यादव के जैसे काबिलियत का विधायक पूरे हिंदुस्तान में दूसरा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने पांच साल में जो किया वो सबके सामने है और इस चुनाव में वे यहां अपने किए काम के बदले वोट मांगने नहीं आए हैं बल्कि अगले पांच साल वे क्या करेंगे उसे बताकर वोट मांगने आए हैं. उनकी सरकार जुमलेबाजों की सरकार नहीं है, गठबंधन की सरकार जो कहती है वो करती भी हैं. उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में हेमन्त सोरेन सरकार ने जो काम किया चाहे बिजली बिल माफ, किसान कर्ज माफी, मंईयां सम्मान योजना या फिर युवाओं को रोजगार, इसकी चर्चा आजकल भाजपा के लोग भी कर रहे हैं.

धनबाद में गरजीं कल्पना

गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ आग के गोले हैं. अगर इसे कोई शांत कर सकता है तो इंडिया गठबंधन की सरकार ही शांत कर सकती है. स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह डबल ताकत के साथ खड़ी है. झरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रगति पर लाने का काम किया है तो पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया है. भाजपा क्या करती है, वह तो धन कुबेरों की पार्टी है.

धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा (ETV Bharat)

कल्पना सोरेन ने कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता पूर्णिमा नीरज सिंह को दोबारा फिर से एक मौका दें. कोई बेटी शादी विवाह कर अपने ससुराल आती है तो कई उम्मीद और सपने लेकर के आती है. पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ क्या हुआ, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. इनके अपने ही रिश्तेदारों ने नीरज सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. उसके बाद भी भाजपा के आलाकमान झरिया विधानसभा क्षेत्र से कातिल की पत्नी को भाजपा का उम्मीदवार बना रही है. झरिया विधानसभा क्षेत्र के जनता से कल्पना सोरेन ने कहा कि आप लोग अपनी बहन, बेटी और बहू को अकेला मत छोड़िएगा. झरिया के सपनों को पूरा करने के लिए जद्दोजहद के साथ पूर्णिमा नीरज सिंह खड़ी है. इसे वोट देकर आपलोग अवश्य दोबारा विधायक बनाएं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन

इसे भी पढ़ें- बीजेपी पर जमकर बरसी कल्पना सोरेन, कहा- कई लोग बाहर से आएंगे बरगलाने

दुमका/धनबादः झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को ताबड़तोड़ सभाएं दी. उन्होंने दुमका और धनबाद जिला में भी अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया.

दुमका के सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया मैदान में मंगलवार को इंडी गठबंधन की ओर से प्रदीप यादव के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसमें कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि झारखंड सरकार हमेशा हमसे भीख मांगे पर हमलोगों ने प्रण किया है कि हमें भीख नहीं अपना अधिकार चाहिए. इस चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, गोड्डा के पौरैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव समेत कांग्रेस, झामुमो के कई नेता मौजूद रहे.

दुमका में कल्पना सोरेन की सभा (ETV Bharat)

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा व्यापारियों की सरकार है जबकि महा गठबंधन में किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक शामिल हैं. महंगाई चरम पर है पर केंद्र की भाजपा सरकार चाहती है कि झारखंड बात बात पर केंद्र से भीख मांगे, लेकिन झारखंड की सरकार ने राज्य के गरीबों का बिजली बिल माफ कर यह बता दिया कि केंद्र साथ दे या न दे गठबंधन सरकार उनके साथ है. आज केंद्र सरकार धन कुबेरों का हजार करोड़ों का कर्ज माफ कर रही हैं लेकिन उन्हें किसान की चिंता नहीं है. लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर यह बता दिया कि यह गरीबों की सरकार है.

कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और प्रदीप यादव को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहली क्रांतिकारी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना हैं जिसे हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन की सरकार लेकर आई है. जब झारखंड बना था तो यहां के पिछड़ों को 27% आरक्षण मिलता था लेकिन झारखंड की पहली सरकार जो भाजपा की थी उसने पिछड़ों के आरक्षण को घटाकर 14% कर दिया. भाजपा को यह बताना चाहिए कि जब पूरे देश में पिछड़ों को 27% आरक्षण मिल रहा है तो झारखंड में उन्होंने इसे क्यों घटाया.

जनता की बातों को बेहतर तरीके से रखते हैं प्रदीप यादव- गुलाम अहमद मीर

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रदीप यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि शोर शराबा करने वाले बहुत होते हैं, मगर जनता की बात सही तरीके से सही फोरम पर रखने अगर सही तरीका किसी को आता है तो वो प्रदीप यादव हैं. प्रदीप यादव के जैसे काबिलियत का विधायक पूरे हिंदुस्तान में दूसरा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने पांच साल में जो किया वो सबके सामने है और इस चुनाव में वे यहां अपने किए काम के बदले वोट मांगने नहीं आए हैं बल्कि अगले पांच साल वे क्या करेंगे उसे बताकर वोट मांगने आए हैं. उनकी सरकार जुमलेबाजों की सरकार नहीं है, गठबंधन की सरकार जो कहती है वो करती भी हैं. उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में हेमन्त सोरेन सरकार ने जो काम किया चाहे बिजली बिल माफ, किसान कर्ज माफी, मंईयां सम्मान योजना या फिर युवाओं को रोजगार, इसकी चर्चा आजकल भाजपा के लोग भी कर रहे हैं.

धनबाद में गरजीं कल्पना

गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ आग के गोले हैं. अगर इसे कोई शांत कर सकता है तो इंडिया गठबंधन की सरकार ही शांत कर सकती है. स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह डबल ताकत के साथ खड़ी है. झरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रगति पर लाने का काम किया है तो पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया है. भाजपा क्या करती है, वह तो धन कुबेरों की पार्टी है.

धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा (ETV Bharat)

कल्पना सोरेन ने कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता पूर्णिमा नीरज सिंह को दोबारा फिर से एक मौका दें. कोई बेटी शादी विवाह कर अपने ससुराल आती है तो कई उम्मीद और सपने लेकर के आती है. पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ क्या हुआ, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. इनके अपने ही रिश्तेदारों ने नीरज सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. उसके बाद भी भाजपा के आलाकमान झरिया विधानसभा क्षेत्र से कातिल की पत्नी को भाजपा का उम्मीदवार बना रही है. झरिया विधानसभा क्षेत्र के जनता से कल्पना सोरेन ने कहा कि आप लोग अपनी बहन, बेटी और बहू को अकेला मत छोड़िएगा. झरिया के सपनों को पूरा करने के लिए जद्दोजहद के साथ पूर्णिमा नीरज सिंह खड़ी है. इसे वोट देकर आपलोग अवश्य दोबारा विधायक बनाएं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन

इसे भी पढ़ें- बीजेपी पर जमकर बरसी कल्पना सोरेन, कहा- कई लोग बाहर से आएंगे बरगलाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.