ETV Bharat / state

झामुमो विधायक दल की बैठक में पहुंचे विधायकों ने कहा- एजेंडे की जानकारी नहीं, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

झामुमो विधायक दल की बैठक रांची में हो रही है. इसमें विधायकों के अलावा सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. बैठक में शामिल होने आए पार्टी के गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि हम हमेशा चुनाव को लेकर तैयार रहते हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 2:14 PM IST

झामुमो विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे विधायक

रांची: लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य के सबसे बड़े सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने विधायक दल और सांसदों की बैठक बुलाई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आहूत इस बैठक में झामुमो के वरीय पदाधिकारीगण भी शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शिरकत कर सकती हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से उन्होंने पार्टी के हर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सक्रियता से की है.

बैठक के एजेंडे की जानकारी नहींः स्टीफन मरांडी

झामुमो विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि आज की बैठक का क्या एजेंडा है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन चुनाव का वक्त है. इसलिए ऐसा लगता है कि बैठक के केंद्र में चुनाव की रणनीति ही होगी. गिरिडीह से झामुमो के लोकसभा उम्मीदवार मथुरा महतो ने भी कहा कि एजेंडे की जानकारी उन्हें नहीं है.

झामुमो के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैंः मथुरा महतो

गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि जीत-हार जनता तय करती है, लेकिन यह तय है कि गिरिडीह की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. मथुरा महतो ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं पर जुल्म, ओबीसी आरक्षण, स्थानीय नीति और सरना धर्म कोड जैसे मुद्दे चुनावी मुद्दे बनेंगे.

अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा कर रही है पार्टी

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि पार्टी ने नलिन सोरेन और मथुरा महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह दर्शाता है कि पार्टी नेतृत्व ने अपने अनुभवी और भरोसेमंद चेहरों पर विश्वास जताया है. यह शुभ संकेत है.

अभिषेक प्रसाद पिंटू मामले पर साधी चुप्पी

ईडी की चार्जशीट में अभिषेक प्रसाद पिंटू द्वारा जमीन वेरिफिकेशन में हेमंत सोरेन की भूमिका को लेकर कही गई बातों को लेकर झामुमो के विधायक मथुरा महतो ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

हालांकि औपचारिक रूप से झामुमो विधायक दल की बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में इंडिया ब्लॉक की रांची में होने वाली महारैली, गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर और लोकसभा चुनाव के लिए शेष तीन प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल

बीजेपी के गढ़ में झामुमो ने किया शक्ति प्रदर्शन, लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना हुईं भावुक, कहा- हेमंत को झूठे आरोप में भेजा जेल

5 अप्रैल को रांची में झामुमो की अहम बैठक, सीएम और कल्पना की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर

झामुमो विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे विधायक

रांची: लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य के सबसे बड़े सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने विधायक दल और सांसदों की बैठक बुलाई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आहूत इस बैठक में झामुमो के वरीय पदाधिकारीगण भी शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शिरकत कर सकती हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से उन्होंने पार्टी के हर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सक्रियता से की है.

बैठक के एजेंडे की जानकारी नहींः स्टीफन मरांडी

झामुमो विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि आज की बैठक का क्या एजेंडा है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन चुनाव का वक्त है. इसलिए ऐसा लगता है कि बैठक के केंद्र में चुनाव की रणनीति ही होगी. गिरिडीह से झामुमो के लोकसभा उम्मीदवार मथुरा महतो ने भी कहा कि एजेंडे की जानकारी उन्हें नहीं है.

झामुमो के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैंः मथुरा महतो

गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि जीत-हार जनता तय करती है, लेकिन यह तय है कि गिरिडीह की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. मथुरा महतो ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं पर जुल्म, ओबीसी आरक्षण, स्थानीय नीति और सरना धर्म कोड जैसे मुद्दे चुनावी मुद्दे बनेंगे.

अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा कर रही है पार्टी

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि पार्टी ने नलिन सोरेन और मथुरा महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह दर्शाता है कि पार्टी नेतृत्व ने अपने अनुभवी और भरोसेमंद चेहरों पर विश्वास जताया है. यह शुभ संकेत है.

अभिषेक प्रसाद पिंटू मामले पर साधी चुप्पी

ईडी की चार्जशीट में अभिषेक प्रसाद पिंटू द्वारा जमीन वेरिफिकेशन में हेमंत सोरेन की भूमिका को लेकर कही गई बातों को लेकर झामुमो के विधायक मथुरा महतो ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

हालांकि औपचारिक रूप से झामुमो विधायक दल की बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में इंडिया ब्लॉक की रांची में होने वाली महारैली, गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर और लोकसभा चुनाव के लिए शेष तीन प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल

बीजेपी के गढ़ में झामुमो ने किया शक्ति प्रदर्शन, लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना हुईं भावुक, कहा- हेमंत को झूठे आरोप में भेजा जेल

5 अप्रैल को रांची में झामुमो की अहम बैठक, सीएम और कल्पना की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर

Last Updated : Apr 5, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.