रांची: लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य के सबसे बड़े सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने विधायक दल और सांसदों की बैठक बुलाई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आहूत इस बैठक में झामुमो के वरीय पदाधिकारीगण भी शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शिरकत कर सकती हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से उन्होंने पार्टी के हर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सक्रियता से की है.
बैठक के एजेंडे की जानकारी नहींः स्टीफन मरांडी
झामुमो विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि आज की बैठक का क्या एजेंडा है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन चुनाव का वक्त है. इसलिए ऐसा लगता है कि बैठक के केंद्र में चुनाव की रणनीति ही होगी. गिरिडीह से झामुमो के लोकसभा उम्मीदवार मथुरा महतो ने भी कहा कि एजेंडे की जानकारी उन्हें नहीं है.
झामुमो के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैंः मथुरा महतो
गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि जीत-हार जनता तय करती है, लेकिन यह तय है कि गिरिडीह की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. मथुरा महतो ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं पर जुल्म, ओबीसी आरक्षण, स्थानीय नीति और सरना धर्म कोड जैसे मुद्दे चुनावी मुद्दे बनेंगे.
अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा कर रही है पार्टी
पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि पार्टी ने नलिन सोरेन और मथुरा महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह दर्शाता है कि पार्टी नेतृत्व ने अपने अनुभवी और भरोसेमंद चेहरों पर विश्वास जताया है. यह शुभ संकेत है.
अभिषेक प्रसाद पिंटू मामले पर साधी चुप्पी
ईडी की चार्जशीट में अभिषेक प्रसाद पिंटू द्वारा जमीन वेरिफिकेशन में हेमंत सोरेन की भूमिका को लेकर कही गई बातों को लेकर झामुमो के विधायक मथुरा महतो ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
हालांकि औपचारिक रूप से झामुमो विधायक दल की बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में इंडिया ब्लॉक की रांची में होने वाली महारैली, गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर और लोकसभा चुनाव के लिए शेष तीन प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः
मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल