साहिबगंज: पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने मामले में झामुमो नेता नजरूल इस्लाम ने थाना और एसडीओ कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर लिखित रूप से माफी मांगी है.
पीएम के खिलाफ धमकी भरे टिप्पणी के बाद नगर थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया. नोटिस के बाद शनिवार को वे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नगर थाना पहुंचे और थाने में लिखित आवेदन देकर माफी मांगी. नगर थाना में लिखित माफी मांगने के बाद वे सदर एसडीओ कोर्ट भी पहुंचें. वहां भी उन्होंने सशरीर उपस्थित होकर माफी मांगी.
'टंग स्लिप हो गया था'
इस संबंध में जब नजरूल इस्लाम से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया. जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कहा कि नोटिस के बाद हम लोग आये हैं. उन्होंने बताया कि झामुमो नेता नजरुल इस्लाम ने कहा है कि जो गलती हुई है, उस संबंध में माफ किया जाए. यह धरना प्रदर्शन के दौरान टंग स्लिप हो गया था.
पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि पिछले रविवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर झामुमो ने साहिबगंज के स्टेशन चौक पर धरना दिया था. इसमें बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. इस भाषण के दौरान प्रो. नजरूल इस्लाम ने कहा- नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. हम आपको बताना चाहते हैं कि हम 400 सीट नहीं, नरेंद्र मोदी को 400 फीट नीचे गाड़ देंगे. उन्होंने आगे कहा था कि हिटलर धीरे-धीरे नरेंद्र मोदी की आत्मा में बसता जा रहा है. पीएम चाहते हैं कि संविधान को खत्म कर दिया जाए.
वीडियो वायरल होने के बाद नजरूल इस्लाम ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं. मेरे कहने का तात्पर्य था कि पीएम की गारंटी 400 के अंदर गांठ बांध देंगे.