ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में किसे कहा बाहरी! पढ़ें पूरी खबर

लातेहार में जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के लिए कल्पना सोरन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

kalpana-soren-election-rally-addressing-attack-on-bjp-latehar
जेएमएम नेता कल्पना सोरेन व अन्य नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 8:27 PM IST

लातेहार: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को लातेहार के चंदवा प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष भी किया है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनावी मौसम में कई बाहरी लोग आकर जनता को ठगने का प्रयास करेंगे. उन्होंने झारखंड के बकाया राशि 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए राशि केंद्र सरकार लौटा दे, यही सबसे बड़ा एहसान होगा.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदवा प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थन में कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अभी झारखंड में चुनाव चल रहा है. बाहर से कई लोग झारखंड के लोगों को ठगने के लिए आएंगे. परंतु केंद्र सरकार पर झारखंड का जो पैसा बकाया है, उसे वापस दिलवाने के लिए वह कुछ भी नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सौतेली नीति के कारण आज झारखंड के लोगों का पैसा केंद्र सरकार अपने पास फंसा कर रखा है. चुनाव प्रचार के लिए राज्य में गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आएंगे. बस उनसे एक ही अपील है कि झारखंडियों का पैसा वापस कर दें.

5 वर्षों में हेमंत सोरेन ने किया कई कार्य

कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने सिर्फ झारखंड की आवाज उठाई. झारखंडियों के लिए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है. हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना लागू किया जिसके तहत झारखंड के 27 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. राज्य में मंईयां सम्मान योजना चलाकर महिलाओं को सम्मान दिया. इस योजना से महिलाओं को आर्थिक के स्वावलंबन मिला है. अबुआ आवास योजना का लाभ देकर गरीबों को तीन कमरों का घर दिया देने का काम किया है.

कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सामाज के हर वर्ग के लोगों को राहत और लाभ पहुंचाया है. लेकिन केंद्र की सरकार ने हर कदम पर हेमंत सोरेन को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बनेगी और हमारा झारखंड राज्य विकास की बुलंदी को छूएगा.

विधायक समेत अन्य लोगों ने भी किया संबोधित

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार के नेतृत्व में लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बही है. आने वाले 5 वर्षों में लातेहार के कई और महत्वपूर्ण कार्य और होंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, केंद्रीय सदस्य अरुण कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश कुमार समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अचानक खूंटी पहुंचीं कल्पना सोरेन, नाराज कार्यकर्ताओं से की बात, बोली- बदलाव के लिए एकजुटता जरूरी

Jharkhand Election 2024 News: चुनावी सभा में गरजीं कल्पना सोरेन, कहा- 20 साल में झारखंड को बनाया पिछड़ा राज्य

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

लातेहार: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को लातेहार के चंदवा प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष भी किया है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनावी मौसम में कई बाहरी लोग आकर जनता को ठगने का प्रयास करेंगे. उन्होंने झारखंड के बकाया राशि 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए राशि केंद्र सरकार लौटा दे, यही सबसे बड़ा एहसान होगा.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदवा प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थन में कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अभी झारखंड में चुनाव चल रहा है. बाहर से कई लोग झारखंड के लोगों को ठगने के लिए आएंगे. परंतु केंद्र सरकार पर झारखंड का जो पैसा बकाया है, उसे वापस दिलवाने के लिए वह कुछ भी नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सौतेली नीति के कारण आज झारखंड के लोगों का पैसा केंद्र सरकार अपने पास फंसा कर रखा है. चुनाव प्रचार के लिए राज्य में गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आएंगे. बस उनसे एक ही अपील है कि झारखंडियों का पैसा वापस कर दें.

5 वर्षों में हेमंत सोरेन ने किया कई कार्य

कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने सिर्फ झारखंड की आवाज उठाई. झारखंडियों के लिए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है. हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना लागू किया जिसके तहत झारखंड के 27 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. राज्य में मंईयां सम्मान योजना चलाकर महिलाओं को सम्मान दिया. इस योजना से महिलाओं को आर्थिक के स्वावलंबन मिला है. अबुआ आवास योजना का लाभ देकर गरीबों को तीन कमरों का घर दिया देने का काम किया है.

कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सामाज के हर वर्ग के लोगों को राहत और लाभ पहुंचाया है. लेकिन केंद्र की सरकार ने हर कदम पर हेमंत सोरेन को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बनेगी और हमारा झारखंड राज्य विकास की बुलंदी को छूएगा.

विधायक समेत अन्य लोगों ने भी किया संबोधित

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार के नेतृत्व में लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बही है. आने वाले 5 वर्षों में लातेहार के कई और महत्वपूर्ण कार्य और होंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, केंद्रीय सदस्य अरुण कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश कुमार समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अचानक खूंटी पहुंचीं कल्पना सोरेन, नाराज कार्यकर्ताओं से की बात, बोली- बदलाव के लिए एकजुटता जरूरी

Jharkhand Election 2024 News: चुनावी सभा में गरजीं कल्पना सोरेन, कहा- 20 साल में झारखंड को बनाया पिछड़ा राज्य

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.