गिरिडीह: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रही हैं. नामांकन के बाद से ही कल्पना सोरेन लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनता से रूबरू हो रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कल्पना सोरेन का तूफानी दौरा विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड में हुआ. रात 10 बजे तक कल्पना सोरेन का जनसंपर्क अभियान चलता रहा.
अपने दौरे के क्रम में कल्पना सोरेन ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची और जनसंपर्क अभियान चलाया. कल्पना सोरेन ने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लिया और समर्थन की अपील की. उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.
अत्याचार और अन्याय के खिलाफ करें वोट
कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार को जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने जनता से झारखंड के हक के लिए तानाशाही ताकतों को वोट की चोट देने की अपील की. कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. दुर्भावना के कारण केंद्र सरकार झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया पैसा नहीं दे रही है. हक मांगने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने की साजिश की गई.
उन्होंने कहा यह चुनाव अत्याचार और अन्याय के खिलाफ है. कल्पना ने हर जगह अपने संबोधन में हेमंत सोरेन के जेल जाने का जिक्र किया और जनता से न्याय की लड़ाई में साथ देने की अपील की.
गठबंधन के कई नेता रहे साथ
जनसंपर्क अभियान में कल्पना सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, मंत्री हफीजुल हसन, जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी समेत इंडिया गठबंधन दल के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थको में गजब का उत्साह देखने को मिला. समर्थकों द्वारा कल्पना सोरेन का स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ किया गया. कल्पना सोरेन की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए महिलाएं उत्सुक दिखीं.
यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन हैं शुद्ध करोड़पति, 13.63 करोड़ की है अचल संपत्ति, 3.67 करोड़ का है लोन - Gandeya assembly by election