गिरिडीहः गांडेय विधानसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. गुरुवार को कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी मौजूद थे.
गुरुवार को नामांकन के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन ने पत्रकारों से बात की. कहा कि गुरुवार को उनके अलावा उनकी पार्टी की टिकट पर गिरिडीह से सुदिव्य कुमार और जमुआ से केदार हाजरा ने नामांकन किया है. कहा कि चंद माह के कार्यकाल में उनके द्वारा गांडेय का समुचित विकास करने का प्रयास किया गया. सड़कों का जाल बिछाया गया. बच्चियों के लिए स्कूल दिया गया. कहा कि उन्होंने चंद माह में ही विकास की गंगा बहायी है.
गिरिडीह विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया. सुदिव्य ने गिरिडीह के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इससे पहले मंदिर में पूजा करने के बाद सुदिव्य अपने घर से निकले. सुदिव्य अपने समर्थकों के साथ गिरिडीह शहर पहुंचे.
विधायक के साथ जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा भी साथ में थे. यहां बता दें कि सुदिव्य कुमार झामुमो के दिग्गज नेता हैं और वर्तमान में गिरिडीह से विधायक भी हैं. इससे पहले सुदिव्य 2009, 2014, 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं. 2019 के चुनाव में सुदिव्य ने भाजपा के निर्भय को पराजित किया था.
ये भी पढ़ेंः