रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए प्रथम घोषणा पत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा का प्रपंच करार दिया है. पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गोगो-दीदी योजना में अब इन्हें बताना पड़ रहा है कि संथाली भाषा गोगो का अर्थ क्या होता है, गोगो का मतलब मंईयां होता है. इस तरह यह मंईयां सम्मान योजना की नकल है, सस्ता सिलेंडर देने की योजना कांग्रेस की कई प्रदेशों में चल रही सरकार की नकल है, सबको आवास देने की योजना हेमंत सोरेन सरकार की अबुआ आवास योजना का नकल है.
प्रपंच कर रही है बीजेपीः सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर राज में सिर्फ अनुबंध पर नौकरी देने वाली भाजपा सरकार अब सरकारी नौकरी देने का वादा करने का प्रपंच कर रही है. झामुमो नेता ने कहा कि आज जारी भाजपा के घोषणा पत्र का पंच प्रण नहीं, बल्कि पांच प्रपंच हैं जो जनता को ठगने के लिए किया गया है.
पंचतंत्र की कहानी की तरह है पंच प्रण
भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र की पहली कड़ी को पंचतंत्र की कहानी बताते हुए सुप्रियो ने कहा कि विक्रम-बेताल की कहानी जैसा है. जिस तरह से पंचतंत्र की कहानियों में प्रपंच होता है, उसी तरह का प्रपंच आज दिखा है.
बेरोजगार बीजेपी नेताओं को मिला रोजगार
झामुमो नेता ने तंज कसते कहा कि 5 साल तक झारखंड भाजपा के लोग राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए थे. लोकतंत्र हर 5 वर्षों में ऐसे लोगों को रोजगार देता है. इसलिए ये लोग किस्तों में घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, ताकि आगे भी रोजगार मिलता रहे. झामुमो नेता ने कहा कि ये लोग महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कहते हैं, यह तब लागू होगा जब सेंसस होगा और अभी तक सेंसस की सुगबुगाहट भी नहीं है.
हमारी योजना की कॉपी पेस्ट कर रही बीजेपी
सुप्रियो ने कहा कि हमारी योजना अब भूत बन कर उनके (भाजपा) के पीछे हैं. इसलिए वह हमारी योजनाओं को ही कॉपी पेस्ट करने में लगी है. रघुवर शासनकाल में सिर्फ संविदा के आधार पर नियुक्ति हुई, अब हम उन्हें समायोजित कर रहे हैं. डेढ़ लाख को हम नियुक्त कर चुके हैं.3 लाख को रोजगार से जोड़ें.
विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों लोगों को सीधा लाभ हमने दिया. बाबूलाल के शासन काल में दो जेपीएससी की परीक्षा हुई थी, आज दोनों पर सीबीआई जांच चल रही है. 2014 से 2019 तक एक भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं हुई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को ओझा-गुनी, झाड़-फूंक की जरूरत है. इन्हें झाड़-फूंक कर हम इनको जनता के सहयोग से शांत करेंगे.
भाजपा के पंच प्रण पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया
वहीं जमशेदपुर में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने भी भाजपा की घोषणा पत्र में पंचप्रण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ के समय जो हाल सांप और चूहा का होता है वर्तमान में भाजपा का वही हाल है.
जनता को गुमराह करने का आरोप
जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा है कि विधानसभा चुनाव आते ही भाजपा को अब जनता की फिक्र होने लगी है. जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए झूठे वादे किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने भी यही कहा था की काला धन वापस लाएंगे, सबके खाते में 15 लाख रुपये जाएंगे लेकिन वो जुमला निकला. उन्होंने कहा है कि आज भाजपा को रसोई गैस की याद आ रही है, जबकि आम जनता पूरी तरह से महंगाई से त्रस्त है.
मंईयां योजना से बीजेपी परेशान
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं भाजपा झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना से परेशान है. यही वजह है कि अब वो गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये देने की बात कर रही है. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक समय में भाजपा के लोग नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाते थे, लेकिन आज उनके साथ हमदर्दी दिखा रहे हैं. चुनाव से पूर्व बिहार को भी करोड़ों देने की घोषणा की थी, लेकिन बिहार को नहीं मिला.
भाजपा ने गरीबों का शोषण कियाः बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने गरीबों का शोषण किया है और पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है. आज बड़े-बड़े व्यवसायी भाजपा के हितैषी पैसे डकार कर बैठ गए हैं, लेकिन उनपर बोलने वाला कोई नहीं है. ऐसे में राज्य की जनता भी अब भाजपा के झूठे वादे में नहीं पड़ने वाली है.इन्हें सरना धर्म कोड लागू करना चाहिए था और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए था.
ये भी पढ़ें-