रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री के हजारीबाग दौरे से पहले एक तीर से कई निशाने साधे हैं. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर द्वारा रोटेशनल सीएम की बात कहे जाने से जुड़े सवाल पर दो टूक शब्दों में कहा है कि कांग्रेस गलतफहमी न पालें. जो हमारे यानी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलेंगे, उनका स्वागत है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर झामुमो सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ता है तो 55 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
गलतफहमी न पालें कांग्रेस
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस को 2009 और 2014 का चुनाव याद रखना चाहिए. हमने लोकसभा में जीतकर दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का दबाव है कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़े. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि हम साझा सरकार चला रहे हैं और जुबान भी साझा होनी चाहिए.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर झामुमो की सफाई
संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है. सिर्फ आरोपों से चीजें नहीं चलती. 20 अगस्त को मतदाता सूची जारी होने से पहले जिला स्तर पर वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण में सभी पार्टियों ने भागीदारी निभाई है. एक तरह से सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्पष्ट कर दिया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की नजर में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं हुआ है.
पीएम से सौगात नहीं अधिकार चाहिए-सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के हजारीबाग में प्रस्तावित दौरे पर कहा कि चुनाव के समय अचानक आदिवासी प्रेम जाग जाता है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी हजारीबाग के मंच से झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ वापस करने की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें सौगात नहीं, हमारा अधिकार चाहिए.
झारखंड में बीजेपी का बुरा हाल करेंगेः झामुमो
सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र से भी बुरा हाल बीजेपी का झारखंड में करेंगे. उन्होंने बार-बार पीएम के आने से नो फ्लाइंग जोन का भी मसला उठाया. यह पूछे जाने पर कि यदि बकाया राशि नहीं मिलती है तो क्या कानून का सहारा लेगी सरकार? जवाब में उन्होंने कहा कि जिस दिन राज्य की चौहद्दी बांध देंगे, उस दिन दिल्ली में अंधेरा हो जाएगा. दिल्ली को अगर उजाला में रखना है तो झारखंड को उसका हक देना होगा.
ये भी पढ़ें-
झामुमो का भाजपा पर बड़ा प्रहार, कहा- बीजेपी का मतलब भ्रष्ट जनों की पार्टी - JMM Attacks BJP
झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोपः धर्म छोड़ जातीय प्रलोभन पर उतर आई बीजेपी - JMM targeted BJP