ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए चेयरमैन को गिरफ्तार करे सीबीआई, राज्य सरकार सभी कोचिंग संस्थानों की कराए ऑडिट- झामुमो - UGC NET exam - UGC NET EXAM

Irregularities in UGC NET exam. NEET के बाद UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी के बाद झारखंड के सत्ताधारी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस ने सीधे प्रधानमंत्री की शिक्षा नीति और शिक्षा में भ्रष्टाचार पर हमला बोला है. वहीं नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना दिया.

JMM and Congress targeted central government over irregularities in UGC NET exam
झामुमो की प्रेस वार्ता और युवा कांग्रेस का धरना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 10:51 PM IST

रांची: नीट के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी उजागर होने के बाद झारखंड की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीधा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा नीति पर बोला है. इसके साथ ही शिक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़ा किया है.

झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

झामुमो ने रांची में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पहले जब तक यूजीसी खुद नेट की परीक्षा कराती थी तब तक सबकुछ ठीक ठाक था लेकिन जब से इसे एनटीए के हवाले किया गया है, इसमें गड़बड़ियां होने लगी हैं. जब नेट की गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराई जा रही तब नीट की क्यों नहीं कराई जा रही है.

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यह बर्दाश्त के लायक नहीं है. पूरे मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर अफसोस जताते हुए झामुमो नेता ने सीबीआई से केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए के चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में भाजपा की मिलीभगत है. इसलिए प्रधानमंत्री अपने शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

वहीं इस मुद्दे को लेकर झारखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. युवा कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के होनहार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया.

राज्य सरकार भी कोचिंग संस्थानों का ऑडिट कराए- झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से कोचिंग संस्थाओं के तार पेपर लीक से लेकर अन्य गड़बड़ियों से जुड़ रहे हैं. झारखंड में ही कई कोचिंग संस्थान हैं, जिनका संबंध कोटा से है. ऐसे में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों का ऑडिट कराएं.

जातीय गणना कराने की चंपाई सरकार की घोषणा स्वागत योग्य- झामुमो

झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चंपाई कैबिनेट ने राज्य में जातीय जनगणना कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर स्वागत योग्य काम किया है. उन्होंने कहा कि जनजातीय भाषा के विकास और सरना धर्म कोड को लेकर भी वर्तमान सरकार के कदम स्वागत योग्य है.

सरकारी यूनिवर्सिटी को बंद कर निजी विश्वविद्यालयों को बढ़ावा देने की हो रही साजिश- सुप्रियो

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि ज्यादातर विश्वविद्यालय में संघी को भर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के वीसी किसी के इंटरव्यू के पहले उसका संघ के किसी व्यक्ति का रेफरेंस खोजते हैं.

उन्माद फैलाने के लिए हिमंता बिस्वा सरमा को झारखंड भाजपा का सह प्रभारी बनाया गया- झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा राज्य में माहौल बिगाड़ना चाहती है. इसलिए उसने हिमंता बिस्वा सरमा जैसे व्यक्ति जो राज्य में उन्माद पैदा करने के लिए चुनाव सह प्रभारी बनाया है. उन्होंने राज्य के नेता प्रतिपक्ष द्वारा पाकुड़ के दौरे पर भी कहा कि वहां के शांत माहौल को बिगाड़ने के लिए वह पाकुड़ गए हैं.

इसे भी पढ़ें- 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के बाद फैसला, CBI करेगी जांच - UGC NET Exam Cancelled

इसे भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले जामताड़ा के 39 विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई, शो-कॉज जारी कर वेतन पर लगाई गई रोक - Action Against Teachers In Jamtara

इसे भी पढ़ें- इस तरह कर सकते हैं जेपीएससी मेंस परीक्षा क्रैक, जानिए एक्सपर्ट की राय - JPSC Mains exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.