रांची: भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामते ही जयप्रकाश भाई पटेल को लेकर झामुमो और कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेताओं ने उनके पक्ष में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं. जिस झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ कर जयप्रकाश भाई पटेल 2014 में भाजपा में चले गए थे, उन्हीं जेपी भाई पटेल को आज आंदोलनकारी परिवार का होनहार युवा नेता बताया जा रहा है.
भगवा बिग्रेड में जाकर भी जेपी पटेल ने नहीं छोड़ी थी झारखंडी पहचान
झामुमो-पूर्व मंत्री और भाजपा के सचेतक रहे जयप्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भगवा बिग्रेड में जाकर भी जेपी पटेल ने भगवा पट्टा (अंगवस्त्र) की जगह झारखंडी छाप हरा अंगवस्त्र धारण करते थे. झामुमो नेता ने कहा कि वह दिल से हमेशा हमलोग के साथ थे. मनोज पांडेय ने कहा कि एक आंदोलनकारी टेकलाल महतो के बेटे के शरीर में आंदोलनकारी का खून दौड़ता है, इसलिए आज उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया.
हेमंत सोरेन पर हुई कार्रवाई से दुखी थे जयप्रकाश भाई पटेल
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जिस तरह से साजिश कर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई उससे जयप्रकाश भाई पटेल नाराज थे. उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं और महागठबंधन उन्हें पूरा सहयोग करेगा.
जेपी के कांग्रेस में आने से गदगद हैं नेता
जयप्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से गदगद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से आकर्षित होकर जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में रहकर जेपी पटेल जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे थे. भाजपा में उनकी आवाज कुंद पड़ रही थी.
अभी राज्य के कई और नेता छोड़ेंगे भाजपा
कांग्रेस-कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि जेपी पटेल के बाद अभी और नेता हमारे आलाकमान के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया कि अभी और नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामेंगे.
ये भी पढ़ें-