ETV Bharat / state

भाजपा में अंतर्कलह! बाबूलाल मरांडी ने चंपाई का किया अपमान, झामुमो का आरोप, समझ सकते हैं पीड़ा, बचाव में आई पार्टी - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

Babulal Marandi. अब जब चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो जेएमएम की ओर से नए आरोप लगाए जा रहे हैं. जेएमएम कहा कि बीजेपी ने चंपाई सोरेन का अपमान किया है. मंच से बाबूलाल मरांडी ने एक बार भी उनका नाम नहीं लिया. वहीं बीजेपी ओर से सफाई दी जा रही है.

JMM accused of insulting Champai Soren BJP
बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 5:58 PM IST

रांची: चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होते ही पार्टी का अंतर्कलह दिखने लगा है. भाजपा में जाते ही उनके अपमान की शुरुआत हो चुकी है. 30 अगस्त को मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने भाषण में एक बार भी चंपाई दा का नाम नहीं लिया. यह उनका अपमान नहीं है तो क्या है. ऐसा कहना है झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय का. उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम चंपाई बाबू के लिए था. भाजपा के कई बड़े नेता आए थे. लेकिन बाबूलाल मरांडी ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी उनका नाम नहीं लिया. इसके अलावा अर्जुन मुंडा जैसे वरिष्ठ नेता को बोलने तक नहीं दिया गया.

जेएमएम और बीजेपी नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)
झामुमो प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा है कि पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों वाली इस पार्टी में इगो क्लैश होना तय है. सबका अपना एजेंडा और स्वार्थ है. इस प्रकरण से बाबूलाल मरांडी की पीड़ा को समझा जा सकता है. लगता है कि अब भाजपा में रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. यह आभास बाबूलाल मरांडी को भी होगा. आश्चर्य नहीं होगा जब यह सुनने को मिले कि बाबूलाल मरांडी किसी राज्य के राज्यपाल बना दिए गये. झामुमो के इन आरोपों पर भाजपा ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ये बातें झामुमो की मानसिक दिवालिया को दर्शाती है. चंपाई जी को मंच पर बाबूलाल मरांडी ने खुले ह्रदय से गले लगाया था. यह राम और भरत मिलाप जैसा नजारा था. दोनों एक ही समाज से आते हैं. दोनों की पीड़ा एक है. संथाली समाज के साथ जो हो रहा है, वह किसी से छुपा नहीं है.

ये भी पढ़ें-

असम में जुमे की नमाज ब्रेक समाप्त होने पर सियासत तेज, तेजस्वी के बयान पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने किया पलटवार - Namaz Break

भाजपा नेता चंपाई सोरेन से मिले असम के सीएम, कामाख्या मां के दर्शन के लिए दिया निमंत्रण - Himanta Biswa Sarma

रांची: चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होते ही पार्टी का अंतर्कलह दिखने लगा है. भाजपा में जाते ही उनके अपमान की शुरुआत हो चुकी है. 30 अगस्त को मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने भाषण में एक बार भी चंपाई दा का नाम नहीं लिया. यह उनका अपमान नहीं है तो क्या है. ऐसा कहना है झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय का. उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम चंपाई बाबू के लिए था. भाजपा के कई बड़े नेता आए थे. लेकिन बाबूलाल मरांडी ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी उनका नाम नहीं लिया. इसके अलावा अर्जुन मुंडा जैसे वरिष्ठ नेता को बोलने तक नहीं दिया गया.

जेएमएम और बीजेपी नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)
झामुमो प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा है कि पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों वाली इस पार्टी में इगो क्लैश होना तय है. सबका अपना एजेंडा और स्वार्थ है. इस प्रकरण से बाबूलाल मरांडी की पीड़ा को समझा जा सकता है. लगता है कि अब भाजपा में रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. यह आभास बाबूलाल मरांडी को भी होगा. आश्चर्य नहीं होगा जब यह सुनने को मिले कि बाबूलाल मरांडी किसी राज्य के राज्यपाल बना दिए गये. झामुमो के इन आरोपों पर भाजपा ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ये बातें झामुमो की मानसिक दिवालिया को दर्शाती है. चंपाई जी को मंच पर बाबूलाल मरांडी ने खुले ह्रदय से गले लगाया था. यह राम और भरत मिलाप जैसा नजारा था. दोनों एक ही समाज से आते हैं. दोनों की पीड़ा एक है. संथाली समाज के साथ जो हो रहा है, वह किसी से छुपा नहीं है.

ये भी पढ़ें-

असम में जुमे की नमाज ब्रेक समाप्त होने पर सियासत तेज, तेजस्वी के बयान पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने किया पलटवार - Namaz Break

भाजपा नेता चंपाई सोरेन से मिले असम के सीएम, कामाख्या मां के दर्शन के लिए दिया निमंत्रण - Himanta Biswa Sarma

Last Updated : Aug 31, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.