खूंटी: जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने खूंटी के कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र गांव निवासी जेएलकेएम नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, जेएलकेएम नेता पर एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप है. छात्रा द्वारा विरोध करने पर धमकाने का भी प्रयास किया गया था. छात्रा एवं परिजनों की शिकायत के बाद जरियागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार किया गया. जरियागढ थाना प्रभारी राजू कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.
जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि एक छात्रा अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची थी. छात्रा ने लिखित शिकायत कर बताया कि क्षेत्र में समाजसेवा करने वाला एक नेता लक्ष्मण पाहन उसे तीन सालों से परेशान कर रहा है. जब वह 11 साल की थी उस वक्त से उसके साथ छेड़छाड़ करते आ रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को दी थी लेकिन उस वक्त परिजनों ने छात्रा को ननिहाल भेज दिया था. वहां भी वह बीच-बीच में आकर उसके साथ छेड़खानी करता था. इसके बाद परिजनों ने उसे सख्ती से समझाया तो छात्रा से छेड़छाड़ बंद कर दिया, लेकिन दो साल बाद वह रांची भी पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपी ने उसके साथ कभी गलत नहीं किया, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ जरूर करता था. दो दिन पहले ही वह पीड़िता को प्रलोभन देते हुए कहा कि हमलोग शादी करने के बाद दिल्ली चले जाएंगे. पीड़िता ने यह सारी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन अपने साथ पीड़िता को लेकर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी.
जरियागढ़ पुलिस ने शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया. थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि पूछताछ प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में तोरपा सीट से जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने लक्ष्मण पाहन को टिकट दिया था बाद किन्हीं कारणों से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था.
ये भी पढ़ें: आशिक ने माशूका के किए टुकड़े, लिव-इन रिलेशन की खौफनाक कहानी!
ये भी पढ़ें: लिव इन में रह रहे प्रेमी को दूसरी लड़की से हुआ प्यार, प्रेमिका की कर दी हत्या