ETV Bharat / state

JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री - JJP MLA JOIN BJP IN JIND - JJP MLA JOIN BJP IN JIND

Three JJP Mla Join Bjp in Jind : हरियाणा के जींद में जेजेपी के 3 विधायकों ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. तीनों विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक ने आज हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली. उनके साथ अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा भी भाजपा में शामिल हो गई. वे हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी हैं.

JJP MLA Ram kumar Gautam JogiRam Sihag Anoop Dhanak join BJP in Jind rally Haryana CM Nayab Singh saini Haryana Election 2024
JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 4:14 PM IST

जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका देते हुए 3 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके अलावा अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा भी भाजपा में शामिल हो गई हैं. वे हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी हैं. बीजेपी जॉइन करने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है.

रामनिवास सुरजाखेड़ा नहीं हुए शामिल : वहीं रैली में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पिछले दिनों रेप केस में फंसे जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बीजेपी ने फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं किया है. जबकि पिछले दिनों उनके भी बीजेपी जॉइन करने की चर्चाएं थी. इसके अलावा जींद की रैली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नहीं पहुंचे. उन्होंने कल ही अपना दौरा कैंसिल कर दिया था. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जींद की रैली से नदारद दिखे.इस बीच चर्चा है कि अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा को बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट भी दे सकती है. वहीं जेजेपी छोड़कर बीजेपी में आए विधायकों के भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. हालांकि अब तक कुछ भी फाइनल नहीं है.

"कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी ": इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. वे लोगों को सुविधाएं देने नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार करने के लिए आते हैं. वे लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने की कोशिश करते हैं. जनता को गुमराह करके कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने में सफल रही और उन्होंने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये, कांग्रेस पार्टी के पास कोई नीति, नियत और नेतृत्व नहीं है. कांग्रेस को 5 अक्टूबर को जवाब मिलेगा. हरियाणा में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी.

रामकुमार गौतम ने की बीजेपी की तारीफ : वहीं बीजेपी जॉइन करने के बाद विधायक रामकुमार गौतम ने बीजेपी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल देखा है. बीजेपी सरकार से पहले हरियाणा में सिफारिशों और पर्चियों का दौर था. मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद पर्ची सिस्टम हरियाणा में खत्म हुआ और ईमानदारी से नौकरियां दी गई. जिनकी शादियां नहीं हुई, सरकार ने उन्हें भी पेंशन देने का काम किया है. वहीं केंद्र की सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया. पीएम मोदी ने राम मंदिर बनवाया, धारा 370 हटाई, तीन तलाक को खत्म करने का काम किया.

ये भी पढ़ें : जेजेपी को हरियाणा में तगड़ा झटका, विधायक रामकुमार गौतम ने छोड़ी पार्टी, मां-बेटे समेत 3 विधायक बचे

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को काउंटिंग, चुनाव आयोग का फैसला

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, विनेश फोगाट का हुआ सम्मान, बोलीं- सरकार को सुननी चाहिए हक की आवाज़

जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका देते हुए 3 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके अलावा अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा भी भाजपा में शामिल हो गई हैं. वे हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी हैं. बीजेपी जॉइन करने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है.

रामनिवास सुरजाखेड़ा नहीं हुए शामिल : वहीं रैली में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पिछले दिनों रेप केस में फंसे जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बीजेपी ने फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं किया है. जबकि पिछले दिनों उनके भी बीजेपी जॉइन करने की चर्चाएं थी. इसके अलावा जींद की रैली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नहीं पहुंचे. उन्होंने कल ही अपना दौरा कैंसिल कर दिया था. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जींद की रैली से नदारद दिखे.इस बीच चर्चा है कि अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा को बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट भी दे सकती है. वहीं जेजेपी छोड़कर बीजेपी में आए विधायकों के भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. हालांकि अब तक कुछ भी फाइनल नहीं है.

"कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी ": इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. वे लोगों को सुविधाएं देने नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार करने के लिए आते हैं. वे लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने की कोशिश करते हैं. जनता को गुमराह करके कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने में सफल रही और उन्होंने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये, कांग्रेस पार्टी के पास कोई नीति, नियत और नेतृत्व नहीं है. कांग्रेस को 5 अक्टूबर को जवाब मिलेगा. हरियाणा में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी.

रामकुमार गौतम ने की बीजेपी की तारीफ : वहीं बीजेपी जॉइन करने के बाद विधायक रामकुमार गौतम ने बीजेपी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल देखा है. बीजेपी सरकार से पहले हरियाणा में सिफारिशों और पर्चियों का दौर था. मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद पर्ची सिस्टम हरियाणा में खत्म हुआ और ईमानदारी से नौकरियां दी गई. जिनकी शादियां नहीं हुई, सरकार ने उन्हें भी पेंशन देने का काम किया है. वहीं केंद्र की सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया. पीएम मोदी ने राम मंदिर बनवाया, धारा 370 हटाई, तीन तलाक को खत्म करने का काम किया.

ये भी पढ़ें : जेजेपी को हरियाणा में तगड़ा झटका, विधायक रामकुमार गौतम ने छोड़ी पार्टी, मां-बेटे समेत 3 विधायक बचे

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को काउंटिंग, चुनाव आयोग का फैसला

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, विनेश फोगाट का हुआ सम्मान, बोलीं- सरकार को सुननी चाहिए हक की आवाज़

Last Updated : Sep 1, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.