ETV Bharat / state

जेजेपी में इस्तीफे का दौर जारी, महासचिव हरपाल सिंह कंबोज ने भी पार्टी छोड़ी - Jjp leader Resigned - JJP LEADER RESIGNED

Jjp leader Resigned: जननायक जनता पार्टी(JJP) में इस्तीफा का दौर जारी है. आज पार्टी के प्रदेश महासचिव हरपाल सिंह कंबोज ने पार्टी को अलविदा कह दिया. हरपाल कंबोज ने अपना लिखित इस्तीफा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है.

जेजेपी से इस्तीफा
जेजेपी से इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 2:40 PM IST

अंबाला: अभी के चुनावी माहौल में जेजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. पिछले दिनों पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. आज अंबाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पार्टी महासचिव हरपाल सिंह कंबोज ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी.

जेजेपी में इस्तीफा का दौर: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है. जेजेपी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह कंबोज ने चौटाला परिवार के साथ अपनी 30 साल की राजनीतिक यात्रा को आज विराम दे दिया. हरपाल ने जेजेपी प्रदेश महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपने व्यक्तिगत कारणो से इस्तीफा दे रहे हैं. आपको बता दें कि हरपाल सिंह कंबोज हरियाणा के उन चुनिंदा नेताओं में आते हैं जो अजय चौटाला और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के परिवार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं.

हरपाल सिंह कंबोज का राजनीतिक सफर: हरपाल सिंह कंबोज का देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के परिवार से पुराना सम्बन्ध रहा है. वे जेजेपी के गठन के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं. वे चार साल तक अंबाला में पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं. वे साल 2019 में विधानसभा चुनाव में अंबाला शहर से पार्टी के प्रत्याशी भी रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरपाल ने कहा कि सबसे पहले मैंने ही अंबाला में जेजेपी का झंडा उठाया था. उन्होंने कहा कि "व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. मेरा किसी के साथ मतभेद नहीं है. अगला कदम अपने भाइयों के साथ विचार करने के बाद उठाएंगे."

अंबाला: अभी के चुनावी माहौल में जेजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. पिछले दिनों पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. आज अंबाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पार्टी महासचिव हरपाल सिंह कंबोज ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी.

जेजेपी में इस्तीफा का दौर: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है. जेजेपी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह कंबोज ने चौटाला परिवार के साथ अपनी 30 साल की राजनीतिक यात्रा को आज विराम दे दिया. हरपाल ने जेजेपी प्रदेश महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपने व्यक्तिगत कारणो से इस्तीफा दे रहे हैं. आपको बता दें कि हरपाल सिंह कंबोज हरियाणा के उन चुनिंदा नेताओं में आते हैं जो अजय चौटाला और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के परिवार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं.

हरपाल सिंह कंबोज का राजनीतिक सफर: हरपाल सिंह कंबोज का देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के परिवार से पुराना सम्बन्ध रहा है. वे जेजेपी के गठन के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं. वे चार साल तक अंबाला में पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं. वे साल 2019 में विधानसभा चुनाव में अंबाला शहर से पार्टी के प्रत्याशी भी रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरपाल ने कहा कि सबसे पहले मैंने ही अंबाला में जेजेपी का झंडा उठाया था. उन्होंने कहा कि "व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. मेरा किसी के साथ मतभेद नहीं है. अगला कदम अपने भाइयों के साथ विचार करने के बाद उठाएंगे."

ये भी पढ़ें: जेजेपी को एक और झटका, विधायक जोगी राम सिहाग ने दिया इस्तीफा, निशान सिंह ने भी लिखित में दिया त्यागपत्र

ये भी पढ़ें: राजनेताओं के लिए नई क्लास, नए स्कूल चेंज करने का समय आया: JJP विधायक जोगीराम सिहाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.