फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार नलिन हुड्डा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नलिन हुड्डा का नामांकन दाखिल करवाने फरीदाबाद पहुंचे. नामांकन के बाद दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली. दुष्यंत चौटाला ने कहा "इस सरकार में करोड़ों रुपये के गबन हुए हैं. जिसके चलते अब फरीदाबाद और हरियाणा के लोग परिवर्तन चाहते हैं."
दुष्यंत का बीजेपी पर निशाना: शराब घोटाले में हरियाणा सरकार ने जांच की बात कही है. इस मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि मेरी जांच होती है, तो पूरी सरकार की भी जांच होनी चाहिए. जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार की 700 करोड़ की लागत से गंगा और यमुना की सफाई के प्रोजेक्ट को भी फेल बताया. दुष्यंत ने कहा कि इतनी राशि खर्च करने के बावजूद भी यमुना का हाल पहले से भी ज्यादा खराब है.
नलिन हुड्डा ने किया जीत का दावा: वहीं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार नलिन हुड्डा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा "इस बार लोग बदलाव चाह रहे हैं. इस बार बदलाव होकर रहेगा. बीजेपी में सिर्फ भ्रष्टाचार है. बीजेपी के सांसद ने फरीदाबाद को लूट खाया है. इस बार इसको हम बदलकर रहेंगे और सभी वर्ग सभी जाती हमारे साथ है. इस चुनाव में मैं रिकॉर्ड मत से जीत कर लोकसभा जाऊंगा."
फरीदाबाद से जेजेपी उम्मीदवार नलिन हुड्डा ने कहा "मेरा मुकाबला किसी से नहीं, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने फरीदाबाद को लूट खाया है. हर तरफ फरीदाबाद भ्रष्टाचार है. इसी को बदलाव को लेकर जनता इस बार वोट करेगी और जेजेपी को अपना समर्थन देगी." बता दें कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने कृष्णपाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने महेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.