चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर JJP-ASP गठबंधन ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें खास बात ये है कि रानियां विधानसभा सीट से पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस सीट पर पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी. इसके अलावा जेजेपी ने रादौर सीट से उम्मीदवार बदला है. जेजेपी उम्मीदवार की जगह इस सीट पर एएसपी उम्मीदवार मंदीप टोपरा चुनाव लड़ेंगे.
जेजेपी एएसपी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट: 90 विधानसभा सीट के लिए जेजेपी एएसपी गठबंधन ने अभी तक 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें जेजेपी ने 39 और एएसपी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बता दें कि जेजेपी 70 और एएसपी 20 सीटों पर गठबंधन के तहत हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. अभी जेजेपी के 31 और एएसपी पार्टी के 11 उम्मीदवार घोषित होना बाकी हैं.
जननायक जनता पार्टी एवं आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 18 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/bGxVwwMcIu
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 11, 2024
जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवार: जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में जेजेपी के 15 और एएसपी के तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. जेजेपी उम्मीदवारों में यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी पार्षद शामिल हैं.
रानियां से रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी जेजेपी: इसके अलावा आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू वाल्मीकि, हथीन से रविंद्र सहरावत, फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली शामिल हैं. इसके अलावा एएसपी उम्मीदवारों में रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा वाल्मीकि शामिल हैं. जेजेपी रानियां से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी.