लातेहार: शनिवार की रात जेजेएमपी के नक्सलियों ने डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोलियरी से कोयले की ढुलाई कर रहे वाहनों को रोककर तोड़फोड़ की गई थी. नक्सलियों ने इस दौरान चालकों के साथ मारपीट भी की थी. इसके अलावा वाहनों में लदे कोयला को सड़क पर डंप कर दिया गया था. इस घटना के बाद सोमवार को जेजेएमपी नक्सली संगठन के द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई. विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सलियों ने डीवीसी कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
नक्सली संगठन जेजेएमपी ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि डीवीसी कंपनी के द्वारा जमीन अधिग्रहण से पूर्व ग्रामीणों से कई वादे किए गए थे. इनमें सभी गांव को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा. सभी ग्रामीणों को उनके जमीन के बदले ससमय मुआवजा दिया जाएगा. ग्रामीणों को पेंशन दी जाएगी. स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा. सभी गांव में बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल और अन्य सुविधाएं दी जाएगी. सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाएगा जिससे कोयले के डस्ट से ग्रामीणों को परेशानी ना हो. परंतु कंपनी ने आम लोगों से किए गए एक भी वादे को नहीं निभाया है. इसका परिणाम है कि ग्रामीण आज खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं.
इधर, नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा वाहन के साथ तोड़फोड़ किए जाने की घटना और मारपीट की घटना के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी किए जाने से लोगों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद
लातेहार पुलिस ने चार जेजेएमपी नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी के पैसे और हथियार बरामद
नक्सली संगठन जेजेएमपी के पास मौजूद हैं 30 से अधिक एके 47, कहां से पहुंचे ये आधुनिक हथियार!
नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद