ETV Bharat / state

योगी के मंत्री जितिन प्रसाद का प्रमोशन, मोदी कैबिनेट 3.0 में बनाई जगह - Modi cabinet oath ceremony - MODI CABINET OATH CEREMONY

उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. आइए जानते हैं कि जितिन प्रसाद के बारे में.

उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.
उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 9:52 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का प्रमोशन हो गया है. मोदी कैबिनेट में उनको मंत्री बनाया गया है. जितिन प्रसाद पीलीभीत से सांसद निर्वाचित हुए हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री हैं. इससे पहले जितिन दो बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके हैं. वह यूपीए की मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

जितिन प्रसाद के मंत्री बनने पर जश्न.
जितिन प्रसाद के मंत्री बनने पर जश्न. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

शाहजहांपुर में जन्मे जितिन की शुरूआती पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. जितिन प्रसाद ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स किया. बीकॉम करने के बाद जितिन ने आइएमआइ नई दिल्ली से एमबीए किया. एमबीए करने की बाद जितिन प्रसाद बैंक में नौकरी करने लगे. जितिन के दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के नेता थे. जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे.

उत्तर प्रदेश में इस बार ब्राह्मण मंत्रियों का कोटा काम हो गया है. पिछली बार लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से दो ब्राह्मण मंत्री बनाए गए थे. चंदौली के महेंद्र नाथ पांडेय और अजय मिश्र टेनी बनाए गए थे. मगर इस बार या कोटा घटा दिया गया है. ब्राह्मण मंत्री के तौर पर पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. यह तब हुआ है, जब अनेक ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. माना जा रहा है कि भाजपा से ब्राह्मण नाराज है और वह वोट नहीं दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछली चंदौली के महेंद्र नाथ पांडेय के साथ ही अजय मिश्र टेनी ब्राह्मण मंत्री थे. उत्तर प्रदेश में आमतौर से माना जाता है कि ब्राह्मण भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट करता है. उत्तर प्रदेश में कुल वोटर का लगभग 15% से 16% ब्राह्मण माने जाते हैं. इस बार के चुनाव में देवरिया, कुशीनगर,उन्नाव, कानपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच, बदायूं ऐसी अनेक सीटों पर भाजपा को ब्राह्मण वोट बहुत कम मिले हैं. इनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे में माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी ब्राह्मण सांसदों को अधिकतर तरजीह देगी. नोएडा से महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा या फिर लक्ष्मीकांत वाजपेई में से किसी को जितिन प्रसाद के साथमंत्री बनाए जाने की संभावना थी. मगर मंत्रियों की सूची में इनमें से कोई नहीं शामिल है. जिससे यह तय है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल ब्राह्मण मतदाता को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई प्रबंध नहीं कर रही है.

जितिन प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल

मोदी सरकार में जितिन प्रसाद को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद से शाहजहांपुर स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल है. उनके आवास पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही ढोल नगाड़े पर नाचे और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी. समर्थकों का कहना है कि जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए यूपी की तस्वीर बदल दी. अब केंद्र में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलती हैस उसे वह बखूबी निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: हरदीप सिंह पुरी ने तीसरी बार भी मोदी कैबिनेट में बनाई जगह, जानिए पूरा सफरनामा - Modi cabinet oath ceremony

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह, जुटने लगे अतिथि गण, देखें Live... - Narendra Modi Oath Ceremony



लखनऊ: योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का प्रमोशन हो गया है. मोदी कैबिनेट में उनको मंत्री बनाया गया है. जितिन प्रसाद पीलीभीत से सांसद निर्वाचित हुए हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री हैं. इससे पहले जितिन दो बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके हैं. वह यूपीए की मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

जितिन प्रसाद के मंत्री बनने पर जश्न.
जितिन प्रसाद के मंत्री बनने पर जश्न. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

शाहजहांपुर में जन्मे जितिन की शुरूआती पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. जितिन प्रसाद ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स किया. बीकॉम करने के बाद जितिन ने आइएमआइ नई दिल्ली से एमबीए किया. एमबीए करने की बाद जितिन प्रसाद बैंक में नौकरी करने लगे. जितिन के दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के नेता थे. जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे.

उत्तर प्रदेश में इस बार ब्राह्मण मंत्रियों का कोटा काम हो गया है. पिछली बार लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से दो ब्राह्मण मंत्री बनाए गए थे. चंदौली के महेंद्र नाथ पांडेय और अजय मिश्र टेनी बनाए गए थे. मगर इस बार या कोटा घटा दिया गया है. ब्राह्मण मंत्री के तौर पर पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. यह तब हुआ है, जब अनेक ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. माना जा रहा है कि भाजपा से ब्राह्मण नाराज है और वह वोट नहीं दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछली चंदौली के महेंद्र नाथ पांडेय के साथ ही अजय मिश्र टेनी ब्राह्मण मंत्री थे. उत्तर प्रदेश में आमतौर से माना जाता है कि ब्राह्मण भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट करता है. उत्तर प्रदेश में कुल वोटर का लगभग 15% से 16% ब्राह्मण माने जाते हैं. इस बार के चुनाव में देवरिया, कुशीनगर,उन्नाव, कानपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच, बदायूं ऐसी अनेक सीटों पर भाजपा को ब्राह्मण वोट बहुत कम मिले हैं. इनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे में माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी ब्राह्मण सांसदों को अधिकतर तरजीह देगी. नोएडा से महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा या फिर लक्ष्मीकांत वाजपेई में से किसी को जितिन प्रसाद के साथमंत्री बनाए जाने की संभावना थी. मगर मंत्रियों की सूची में इनमें से कोई नहीं शामिल है. जिससे यह तय है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल ब्राह्मण मतदाता को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई प्रबंध नहीं कर रही है.

जितिन प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल

मोदी सरकार में जितिन प्रसाद को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद से शाहजहांपुर स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल है. उनके आवास पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही ढोल नगाड़े पर नाचे और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी. समर्थकों का कहना है कि जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए यूपी की तस्वीर बदल दी. अब केंद्र में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलती हैस उसे वह बखूबी निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: हरदीप सिंह पुरी ने तीसरी बार भी मोदी कैबिनेट में बनाई जगह, जानिए पूरा सफरनामा - Modi cabinet oath ceremony

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह, जुटने लगे अतिथि गण, देखें Live... - Narendra Modi Oath Ceremony



Last Updated : Jun 9, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.