पटना : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. बिहार में शराबबंदी पर मांझी कई बार प्रश्न चिह्न खड़ा कर चुके हैं. इसी बीच उन्होंने अजीबो-गरीब बयान दिया है.
'इसमें कोई विशेष बात तो नहीं है' : दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब मांझी से प्रदेश में जहरीली शराब से मौत पर सवाल पूछा को उन्होंने कहा कि, ''बहुत से छात्रावासों में, अंबेडकर या कस्तूरबा विद्यालय में विषैला भोजन से मृत्यु हो जाती है. उसके बारे में आपलोग क्यों नहीं बात करते हैं? इसमें कोई विशेष बात तो नहीं है.''
''बाहर से शराब की खेप आ रही है, लोग इसे पीते हैं. इसपर सरकार संवेदनशील है और गिरफ्तारी हो रही है. स्पेशल इन्क्वायरी रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है. सरकार संवेदनशील है. लोगों को भी सोचना चाहिए की शराब ठीक नहीं है.''- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी के बयान पर पलटवार : इधर तेजस्वी यादव के बयान पर मांझी ने कहा कि 2005 से पहले जंगलराज था, उसके बारे में तेजस्वी क्यों नहीं बोलते हैं. वहीं केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि, 'तेजस्वी यादव की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. न उनकी बात को, न उनके पिता की बात को.'
'विचार नहीं हुआ है तो देखा जाएगा' : इसके अलावा झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि हम बात करेंगे, हम भी चाहते हैं कि वहां (झारखंड) हमारी पार्टी को 3 सीट मिले. निश्चित तौर पर झारखंड में NDA की सरकार बनेगी. हमने 10 सीट मांगी थी, फिर 5 और उसके बाद तीन सीट की मांगा की थी. अगर इस पर भी विचार नहीं हुआ है तो देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
'13-14 करोड़ आबादी है.. होता रहता है' बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बोले जीतन राम मांझी
जहरीली शराब से दहला बिहार, सिवान में सबसे ज्यादा मौतें, यह रहा सबूत..
'अभी और मरेगा..', बिहार में बढ़ रही जहरीली शराब से मौत, अब तक 47 लोगों की जान गयी
जहरीली शराब से मौत: 'मृतकों के परिजन को मिले 25 लाख', बोले अखिलेश सिंह- माफी मांगे CM नीतीश