जींद: हरियाणा के जींद से सोमवार को अलग-अलग जगहों से सड़क हादसों की खबर सामने आई. हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, बीते दिनों से शहर में वाहनों की तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिसके चलते लोगों को अपनी जिंदगियों से हाथ धोना पड़ रहा है.
हादसे में 4 साल के मासूम की मौत: जींद के गांव हथवाला निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे दीपांशु और अन्य सदस्यों के साथ गांव साध्वी खेड़ी में रिश्तेदारी में आया हुआ था. यहां देर शाम को दीपांशु मकान के बाहर खड़ा हुआ था. उसी दौरान गोहाना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दीपांशु को कुचल दिया. दीपांशु को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता संदीप की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना के जांच अधिकारी कमलदीप ने बताया कि मृतक बालक परिजनों के साथ रिश्तेदारी में आया था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हादसे में 15 साल के नाबालिग की मौत: जींद के गांव बोहतवाला निवासी हंस कुमार (15) की सड़क हादसे में मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि हंस कुमार नए बस स्टेंड के सामने अपनी नानी के साथ सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने हंस को टक्कर मार दी. हादसे में हंस बुरी तरह से घायल हो गया. जबकि उसकी नानी बाल-बाल बच गई. हंस को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने संतोष देवी की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हादसे में 30 साल के युवक की मौत: जींद के गांव खांडा खेड़ी निवासी सोनू (30) CRSU में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था. बीती देर शाम बाइक से वह घर जा रहा था. उसी दौरान खांडा गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने गंभीर हालत में सोनू को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बास थाना पुलिस ने फरार आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया भंडाफोड़, अलवर से एक आरोपी गिरफ्तार - Sextortion Racket Busted Gurugram