ETV Bharat / state

कबूतरबाजी का आरोपी गिरफ्तार, इटली के नाम पर युवक को लीबिया भेजा, माफिया ने कर दी हत्या, 42 लाख भी हड़पे - KABOOTARBAJ ARRESTED FROM KAITHAL - KABOOTARBAJ ARRESTED FROM KAITHAL

Kabootarbaj Arrested From Kaithal: इटली भेजने के नाम पर 42 लाख रुपये ऐंठने और युवक को विदेशी माफिया के हाथों बेचकर उसकी हत्या करवाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कबूतरबाजों ने युवक को धोखे से लीबिया भेज दिया था, जहां उनके एजेंटों ने पैसा नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी.

Kabootarbaj Arrested From Kaithal
Kabootarbaj Arrested From Kaithal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 7:44 PM IST

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी और विदेश में युवक की हत्या करने के मामले में बुधवार को कैथल से एक कबूतरबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सीवन निवासी दविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को अदालत से दो दिन की रिमांड पर लिया है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी एजेंटों ने उसके भाई को माफिया को बेच दिया था. और रुपये देने के बावजूद उसके भाई विकास की हत्या कर दी गई थी.

गांव लोन निवासी दीपक ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई विकास को 23 दिसंबर 2022 को विदेश भेजने वाले एजेंट चीका निवासी संदीप, कैथल निवासी दविंदर, गांव बिधराण निवासी धोला और उसके जीजा नरेश के जरिए इटली के लिए निकला था. आरोपियों ने उसके भाई को धोखाधड़ी करके लीबिया भेज दिया. जिसकी 11 दिसंबर को लीबिया में दलालों ने पैसा ना देने पर हत्या कर दी थी.

घटना का उस समय पता चला जब लीबिया में फंसे सहारनपुर यूपी के रहने वाले हरी सिंह, कुनाल राणा और गांव अदाना निवासी गुरी ने पाकिस्तानी युवक का फोन लेकर चोरी से उसे बताया और कहा कि शव को दफना दिया गया है. दीपक ने बताया कि आरोपी एजेंटों ने उसके भाई को माफिया के हाथों बेच दिया था. माफिया उनसे 5 हजार डॉलर की मांग कर रहे थे.

नवंबर महीने में उन्होंने पांच लाख रुपये आरोपियों को भेजे थे. दीपक ने बताया कि वो अपनी एक एकड़ जमीन को बेच कर 25 लाख रुपये आरोपियों को दे चुका था. बावजूद इसके उसके भाई विकास की हत्या कर दी गई. नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीवन जिला कैथल से कबूतरबाजी के आरोप में दविंद्र सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दविंद्र सिंह को अदालत से दो दिन की रिमांड पर पुलिस ने लिया है.

ये भी पढ़ें:

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 36 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरियाणा में कबूतरबाजों को होगी 10 साल तक की सजा, शव रखकर प्रदर्शन पर रोक, विधानसभा में प्रस्ताव पारित
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कबूतरबाजों के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, गृहमंत्री बोले- लोगों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी और विदेश में युवक की हत्या करने के मामले में बुधवार को कैथल से एक कबूतरबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सीवन निवासी दविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को अदालत से दो दिन की रिमांड पर लिया है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी एजेंटों ने उसके भाई को माफिया को बेच दिया था. और रुपये देने के बावजूद उसके भाई विकास की हत्या कर दी गई थी.

गांव लोन निवासी दीपक ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई विकास को 23 दिसंबर 2022 को विदेश भेजने वाले एजेंट चीका निवासी संदीप, कैथल निवासी दविंदर, गांव बिधराण निवासी धोला और उसके जीजा नरेश के जरिए इटली के लिए निकला था. आरोपियों ने उसके भाई को धोखाधड़ी करके लीबिया भेज दिया. जिसकी 11 दिसंबर को लीबिया में दलालों ने पैसा ना देने पर हत्या कर दी थी.

घटना का उस समय पता चला जब लीबिया में फंसे सहारनपुर यूपी के रहने वाले हरी सिंह, कुनाल राणा और गांव अदाना निवासी गुरी ने पाकिस्तानी युवक का फोन लेकर चोरी से उसे बताया और कहा कि शव को दफना दिया गया है. दीपक ने बताया कि आरोपी एजेंटों ने उसके भाई को माफिया के हाथों बेच दिया था. माफिया उनसे 5 हजार डॉलर की मांग कर रहे थे.

नवंबर महीने में उन्होंने पांच लाख रुपये आरोपियों को भेजे थे. दीपक ने बताया कि वो अपनी एक एकड़ जमीन को बेच कर 25 लाख रुपये आरोपियों को दे चुका था. बावजूद इसके उसके भाई विकास की हत्या कर दी गई. नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीवन जिला कैथल से कबूतरबाजी के आरोप में दविंद्र सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दविंद्र सिंह को अदालत से दो दिन की रिमांड पर पुलिस ने लिया है.

ये भी पढ़ें:

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 36 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरियाणा में कबूतरबाजों को होगी 10 साल तक की सजा, शव रखकर प्रदर्शन पर रोक, विधानसभा में प्रस्ताव पारित
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कबूतरबाजों के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, गृहमंत्री बोले- लोगों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.