जींदः हरियाणा के जींद स्थित सफीदों सीता श्याम कॉलोनी में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची जिले के सिटी थाना की पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
खुदकुशी से पहले उच्च अधिकारी को किया था फोनः सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह ने खुद को गोली मारने से पहले पुलिस के किसी उच्च अधिकारी से फोन करके गुड बाय कहा था. इसके तुरंत बाद सफीदों सिटी थाना की पुलिस, पार्षद नवीन भाटिया को लेकर उसके मकान पर पहुंची. पुलिस गेट खुला ही रही थी, तभी मकान से दो फायरिंग होने की आवाज आई आवाज आई.
पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौतः गोली की आवाज सुनकर सिटी थाना के पीएसआई कुलदीप अपनी टीम के साथ अंदर गए तो वहां धर्म सिंह का खून से लथपथ शरीर फर्श पर पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत गाड़ी मंगवाकर धर्म सिंह को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहींः खुदकुशी करने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर 77 वर्षीय धर्म सिंह ने गोली क्यों मारी, इसके कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. जांच अधिकारी पीएसआई कुलदीप ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. पुलिस टीम मौके पर क्राइम ऑफ सीन का सुरक्षित कर रही है. पुलिस ने बताया कि धर्म सिंह के शरीर पर गर्दान में गोली लगी है.